Post Views 11
February 26, 2021
उदयपुर। भीलवाड़ा के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में पुजारी और उसके भतीजे को बंधक बनाकर डकैती करने का मामला सामने आया है। मंदिर करीब 400 साल पुराना है। मंदिर से चोर जेवर और नकदी पार कर ले गए।
पुलिस के अनुसार पुजारी घनश्याम दास और उसका भतीजा गुरुवार रात मंदिर परिसर में सोए हुए थे। रात करीब 2 बजे मंदिर के पिछवाड़े से तीन बदमाश घुस आए। आवाज से पुजारी की आंख खुल गई। बदमाशों ने उन पर लाठी से वार किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने पुजारी और भतीजे को बंधक बना दिया।
पुजारी से मंदिर की चाबी और मोबाइल छीन लिया। बदमाशों ने मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। बदमाशों ने संदूक में रखे जेवरों सहित भगवान की मूर्ति पर पहनाए गए जेवर तक उतार कर ले गए। बदमाशों ने पुजारी को धमकी दी कि वह किसी को नही बताए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved