Post Views 11
February 26, 2021
एमडी कॉलोनी नाका मदार में सुने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना
मकान मालिक के गए हुए थे बाहर, पड़ोसी ने दी चोरी की सूचना
अलवर गेट थानांतर्गत एमडी कॉलोनी नाका मदार में सी- 46 नंबर मकान को चोरों ने निशाना बनाकर एक टीवी सहित घर के अलग-अलग हिस्सों में लगे नल चुरा लिए। पड़ोसी सुरेंद्र बाफना ने बताया कि मकान इंजीनियरिंग कॉलेज में व्याख्याता अतुल शर्मा का है जो बाहर गए हुए हैं।
बीती रात अज्ञात चोर मकान के ताले तोड़कर घर में लगा एक टीवी और बाथरुम व किचन सहित अन्य स्थानों पर लगे नल चुरा लिए। स्टोर का ताला भी तोड़ा लेकिन वहां से कोई सामान नहीं ले कर गए। पड़ोसी सुरेंद्र बाफना के मुताबिक लगभग 28000 का सामान चोरी हो चुका है। मकान मालिक अतुल शर्मा को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद चोरी हुए सामान का सही आकलन हो पाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved