Post Views 11
January 17, 2021
राममंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत मेवाड़ के आराध्य एकलिंगनाथ मंदिर से अभियान की शुरुआत की गई।जिसमें उदयपुर के समाजसेवी और भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और राममंदिर निर्माण के लिए अपनी सहयोग राशि दी।
इस दौरान महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी पवनशर्मा, राजेशमूंदड़ा, विकास सुराणा और शंकर पटेल ने मिलकर 32 लाख 44 हजार 333 रुपए की राशि राममंदिर निर्माण कार्य के लिए भेंट की।समाजसेवी दूल्हे सिंह राणा ने एक लाख 21 हजार, और समाजसेवी सुरेश शर्मा ने 1 लाख 25 हजार का चेक सौंपा।
इस दौरान विभिन्न दानदाताओं द्वारा उदयपुर में पहले दिन 60 लाख 51 हजार रुपए की राशि एकत्रित की गई।इससे पूर्व उदयपुर के प्रमुख उद्योगपति औरव्यवसायियों द्वारा 12 करोड रुपए की राशिमंदिर निर्माण के लिए दान की जा चुकी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved