Post Views 11
January 17, 2021
आदिवासी क्षेत्र चाँदवास के अस्सी व्यक्तियो को आस्था ने सेवा दी
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तहसील झाड़ोल जिला उदयपुर के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर चाँदवास ग्राम में रहने वाले अस्सी आदिवासियों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल मधु पाटनी व अजमेर से उदयपुर जाकर बसे क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम रेखा सोनी के सहयोग से एवम ग्राम सरपंच श्रीमती गीता वढेरा के करकमलों द्वारा ठंड से बचाव हेतु कम्बल,स्वेटर,
जर्सी व नए वस्त्र आदि भेंट किये
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब लगातार ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र में सेवा भेजकर जरूरतमन्दों की सेवा कर राहत प्रदान कर रहा हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुवे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का वितरण के कार्य मे सहयोग ले रहा है
कार्यक्रम संयोजक घनश्याम सोनी ने बताया कि इन आदिवासियो के पास पर्याप्त वस्त्र नही है व बहुत कष्ट में अपना जीवन गुजार रहे हैं
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि वितरण के कार्य मे सामाजिक कार्यकर्ता श्री गणेश पुरोहित,लाल शंकर पुरोहित,श्री हीरालाल वढेरा आदि ने सेवा दी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved