Post Views 71
January 16, 2021
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी सेल की ओर से शनिवार को पेंशनर्स संघ के साथ कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस सभागार में विस्तार से संवाद किया।
कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता से सुना जाएगा एवं उनके समाधान की हर संभव कोशिश की जाएगी।
कुलपति ने अपने संबोधन में 4 सूत्रीय प्रोग्राम के बारे में बताया। इसमें मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से अलग हुए कॉलेज को पुनः परिसीमन कर जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यदि यह संभव नहीं हुआ तो दूसरे विश्वविद्यालय से बिना ब्याज का कर्ज लिया जाएगा। मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और यूजीसी के सहयोग से रीजनल साइंस सेंटर खोला जाएगा। इसकी आय से विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को पेंशन दी जाएगी। प्रो सिंह ने कहा कि
नई शिक्षा नीति में नए छोटे रोजगारमुखी पाठ्यक्रम का खोले जाएंगे। विश्वविद्यालय अब तक ऐसे 56 पाठ्यक्रम खुल चुका है।
पेंशनर्स संघ की ओर से प्रो बीपी भटनागर एवम संघ के सचिव एचएस पंवार ने कहा कि विवि के उन्नयन में पेंशनर समाज सदैव अग्रणी रहेगा। आइक्यूएसी सेल के निदेशक प्रो करुणेश सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। संचालन प्रो अनिल कोठारी ने किया। संघ के पदाधिकारियों में नसरुद्दीन खान, एनएल धींग, एच् सी नागला, ललित चित्तोड़ा और निसार अहमद उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2021. All rights reserved