Post Views 61
January 16, 2021
पुरी-अजमेर-पुरी (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी-अजमेर-पुरी (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 02037, पुरी-अजमेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.01.2021 से अग्रिम आदेशों तक पुरी से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 23.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 02038, अजमेर-पुरी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.01.2021 से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को 18.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.25 बजे पुरी पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, डेकांनल, अनुगुल, रेदाखोल, सम्भलपुर, बाडगढ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ, कांटाबांजी, खारियार रोड, महासमुन्द, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, नागपुर, वर्धा, बदनेरा, अकोला, नंदूरा मलकापुर, भुसावल, जलगाॅव, अमलनेर, डोंडिचा, नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड एवं ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved