Post Views 11
January 16, 2021
लाखेरी में युवाओं द्वारा किया गया कम्बल और स्वेटर वितरण
लाखेरी,बूंदी। डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था के तत्वावधान में ग्राम लाखेरी, जिला बूंदी
के कुछ जन हितेषी युवाओं द्वारा क्राउड फंडिंग करके लाखेरी गाँव में जरूरतमंद
लोगों को कम्बल व स्वेटर वितरण किया गया।
बूंदी में संस्था के शहर प्रभारी ने
बताया की लाखेरी के युवाओं ने जरूरतमन्दो की मद्दत के लिए आगे आकर
कम्बल वितरण का काम शुरू किया ।
संस्था द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है
की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग की मदद की जा सके। इस क्राउड फंडिंग के
द्वारा भामाशाओं की मदद से करीब 25 कम्बल और 15 से अधिक स्वेटरों का
वितरण किया गया।
इस कार्य में लाखेरी के कुछ युवाओं का भी बहुत बड़ा
सहयोग रहा। स। इस काम मे संस्था के स्वयंसेवकों सहित सलोनी चाचाण, स्वाति
जैन, तन्मय साह, धन्नजय माधव समेत अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved