Post Views 11
January 16, 2021
पंचायत चुनाव 2021 के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
अजमेर ग्रामीण की 9 पंचायतों में होना है पंच और सरपंच का चुनाव
अजमेर ग्रामीण ली 9 पंचायत समितियों में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं।
जिसके लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
हाथीखेड़ा, सेदरिया, कायड़, नारेली घुघरा, माकड़वाली, तबीजी, दौराई और सोमलपुर से बड़ी संख्या में पंच और सरपंच प्रत्याशी ढोल ढमाकों और डीजे की धुन पर अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नामांकन दाखिल करने आए पंच और सरपंच पद के प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्रों में कराए जाने वाले काम और किए गए कामों की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ग्रामीण जनता की कोरोना काल के दौरान सेवा की है और गांव में कई विकास कार्य कराए हैं।
जनता के समर्थन से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं और जनता ही उन्हें विजयी बनाएगी। इसी सोच को लेकर नामांकन भरने पहुंचे हैं। प्रत्याशियों ने अपने घोषणापत्र की जानकारी देते हुए बताया।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved