Post Views 11
January 16, 2021
अनिल वनवानी. उदयपुर। जिलेभर में शनिवार को कोरोना को हराने का अभियान शुरू हुआ। उदयपुर जिले में 900 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगनेे का शुुुुुुभारंभ हुआ ।यहां नौ केन्द्रोंं पर प्रत्येक पर सौ-सौ कार्मिकों को यह टीके लगाए जाने हैंं। ज़िला कलेक्टर चेतन देवड़ा भी केन्द्रों पर पहुंंचे।उदयपुर में सीएमएचओ डाॅॅ दिनेश ख़राडी और डॉ लाखन पोसवाल ने पंजीयन करवाया। सबसे पहले इन्हीं दोनों डॉक्टर्स को टीका लगाया गया। जिन-जिन को टीके लगे उनका उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। एसएसबी टीकाकरण केंद्रप्रभारी हेमंतआमेटा, सुमित्राशोर्य, महेश उपाध्याय नेे भी टीका लगवाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved