For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112442478
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जयपुर रोड संयोगिता नगर में नए जिला न्यायालय के भवन का आज उद्घाटन होना था, उससे पहले ही वकीलों ने काली पट्टी बांधकर नए भवन के मुख्य द्वार पर लगे टेंट को तोड़कर आग लगा दी।  |  Ajmer Breaking News: कल दिन में मांगी थी पुलिस से सुरक्षा,,,रात में डुंगरिया कला के मजदूर की हत्या, पारिवारिक विवाद के चलते घटना की आशंका,पुलिस जुटी जांच में, जगह-जगह दे रही है पुलिस दबिश |  Ajmer Breaking News: अजमेर शरीफ दरगाह में आज महाना छठी शरीफ की फातेहा का अहतेमाम हुआ। इस इज्तिमाई फातेहा में मुल्क भर से तक़रीबन 1 लाख से ज्यादा ज़ायरीन अजमेर पहुंचे। |  Ajmer Breaking News: अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत विनायक एंटरप्राइजेज शॉप को चोरों ने बनाया निशाना  |  Ajmer Breaking News: श्री सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ की ओर से पट्टी कटला मे आयोजित अखंड रामायण पाठ की हुई पूर्णाहुति  |  Ajmer Breaking News: अजमेर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। |  Ajmer Breaking News: श्री पुष्कर मेला 2025 उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: युवा साथी केंद्र, अजमेर द्वारा यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आज, 28 अक्टूबर 2025, DAV कॉलेज व सोफिया कॉलेज अजमेर में सफलता पूर्वक संपन्न |  Ajmer Breaking News: ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं और तीर्थ पुरोहितों के साथ दुर्व्यवहार का मामला गरमाया, पुरोहितों ने जताया विरोध — मेले के बहिष्कार की दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में 11 और 15 करोड़ की घोड़ियों की गूंज अब पहुंची कर विभाग तक, घोड़ा व्यापार पर लगेगा 5% GST | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जापान - फिर मंडरा रहा है ओलंपिक खेलों के टलने का खतरा

Post Views 11

January 14, 2021

जापान के लोगों में खेलों के आयोजन को लेकर समर्थन घटता जा रहा है

हालांकि जापान सरकार और ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति- टोक्यो 2020- इस वर्ष ओलंपिक खेल कराने के इरादे पर अडिग है, लेकिन जापान के लोगों में खेलों के आयोजन को लेकर समर्थन घटता जा रहा है।






इस हफ्ते जापान के एक अखबार ने खबर छापी कि इन खेलों को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है। उस खबर के मुताबिक अगले महीने इस बारे में कोई आखिरी फैसला होगा। लेकिन ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने तुरंत इस खबर का खंडन किया और इसे फेक न्यूज करार दिया।






इसके बावजूद इन खेलों को लेकर अनिश्चिय बना हुआ है। जापान में फिलहाल इस आयोजन को लेकर वैसा कोई उत्साह भी नहीं है, जैसाकि कोरोना महामारी के पहले देखा जाता था। महामारी के कारण ही पिछले साल इन खेलों का आयोजन टाल दिया गया था। ये खेल मूल रूप से अगस्त 2020 में होने थे।






अब नए कार्यक्रम के मुताबिक इसका आयोजन अगली जुलाई में होगा, जिसमें अब 200 दिन से भी कम समय बचा है। इस बीच कोरोना महामारी की नई लहर के करण टोक्यो में फिलहाल इमरजेंसी लगी हुई है। जापान के आसपास के देशों में भी कोरोना की नई लहर का फिलहाल गंभीर असर है। नए साल के मौके पर आयोजन कर्मियों के सामने अपने संबोधन में टोक्यो 2020 के सीईओ तोशिरो मुतो ने घटते जन समर्थन के बीच भी सकारात्मक तस्वीर दिखाने को कोशिश की।






उन्होंने कहा कि जो लोग खेल को रद्द करना चाहते हैं, उनकी संख्या में सिर्फ पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ताजा सर्वे के मुताबिक जापान के 45 फीसदी लोगों ने कहा था कि ओलंपिक खेलों का आयोजन फिर स्थगित कर दिया जाना चाहिए, जबकि 35 फीसदी लोगों ने कहा था कि इन्हें पूरी तरह से रद्द कर देने की जरूरत है।






मुते ने कहा कि बेशक खेलों का स्थगन चाहने वाले लोगों की संख्या काफी है, लेकिन इसका यह भी मतलब ही है कि ये लोग खेलों का आयोजन चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि खेलों का आयोजन हो इसके लिए वायरस फ्री माहौल बनाना होगा। अगर ऐसा हो, तो आयोजन के लिए लोग का समर्थन बढ़ जाएगा।






लेकिन बात सिर्फ जापान के लोगों की नहीं है। विदेश में भी इस साल खेलों के ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर उत्साह घटता जा रहा है। मसलन, ब्रिटेन के नौकायन चैंपियन मैथ्यू पिनसेंट ने इस हफ्ते कहा कि इन खेलों को रद्द कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बदले 2024 के खेलों की मेजबानी टोक्यो को दी जा सकती है। पिनसेंट चार बार ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।





उन्होंने एक ट्विट में कहा कि जब संभावना यह हो कि हजारों लोग बिना टीका लगवाए वहां आने को मजबूर होंगे, उस हाल में खेलों का आयोजन ऊटपटांग लगेगा।





जापान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण फरवरी के पहले शुरू होने की संभावना नहीं है। फिर इन खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ी आते हैं। बहुत से विकासशील देशों में जुलाई तक टीकाकरण हो पाएगा, इसे लेकर संदेह बना हुआ है। इस बीच जापानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जापान के कुछ और इलाकों में इमरजेंसी लागू की जाने वाली है। इसी हफ्ते देश में रग्बी के दो घरेलू टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए।






टोक्यो 2020 कमेटी ने एक एंटी वायरस गाइडलाइन तैयार की है। इसमें कहा गया है कि बिना वैक्सीनेशन के भी खेलों का आयोजन हो सकता है। लेकिन जापान के ज्यादातर लोग इस बात से सहमत नहीं हैं। साथ ही विदेश में भी बिना टीकाकरण के खेल का आयोजन कराने को लेकर एतराज बढ़ रहा है। ऐसे खेलों के आयोजन को लेकर संदेह बढ़ गया है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved