For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115950052
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: भागीरथ चौधरी के प्रयासों से किशनगढ़ में शुरू हुआ पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस से कांग्रेस अजमेर जिला प्रभारी चेतन डूडी ने किया मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान का शुभारंभ, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत भगवान गंज में लुटेरी दुल्हन की करतूत का मामला सामने आया है। शादी के चंद दिनों बाद ही नई नवेली दुल्हन ससुराल से सोने चांदी के जेवरात लेकर अचानक फरार हो गई। |  Ajmer Breaking News: सुभाष नगर समपार फाटक को बंद कर बाउंड्री वाल खड़ी कर दिए जाने से क्षेत्र वासियों में आक्रोश, रेल और जिला प्रशासन से पैदल निकलने वाले क्षेत्र वासियों को रास्ता देने की मांग, नारेबाजी करते हुए क्या प्रदर्शन  |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना पुलिस की तत्परता ओर राहगीर की ईमानदारी, दरगाह जियारत को आए जायरीन का खोया बैग सुरक्षित लौटाया,बैग में जरूरी सामान सहित थे 72 हज़ार रुपए  |  Ajmer Breaking News: 14 जनवरी को होने वाले भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का भूमि पूजन एवं झण्डारोहण सम्पन्न:- श्रीमती भदेल |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ नई दिल्ली की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 11 जनवरी 2026 को |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: अजमेर में पारम्परिक जल संरक्षण की दिशा में नई पहल, मालूसर बावड़ी, वार्ड संख्या 18 से पायलट परियोजना - जल स्त्रोतों का सरंक्षण एवं पुनर्जीवन कार्य की शुरुआत |  Ajmer Breaking News:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,वर्ष 2026 की परीक्षाओं के सफल, पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण आयोजन के लिए बैठक आयोजित  | 

क़लमकार: संपत साँखला जी ! सच मे प्रेस आपका चीर हरण नहीं करना चाहती!! मगर

Post Views 11

January 11, 2021

अरुण चतुर्वेदी और लाहौटी जी! अंधे धृतराष्ट्र को बचाने के लिए भीष्म पितामह बनकर नए महाभारत की शुरुआत न करें 

संपत साँखला जी ! सच मे प्रेस आपका चीर हरण नहीं करना चाहती!! मगर




अरुण चतुर्वेदी और लाहौटी जी! अंधे धृतराष्ट्र को बचाने के लिए भीष्म पितामह बनकर नए महाभारत की शुरुआत न करें 





अनीता भदेल के कभी खास रहे और अभी लखावत जी के ख़ास , संपत साँखला जी! अदालत और ए सी बी आपका इंतज़ार कर रही है!!





सुरेन्द्र चतुर्वेदी




भीष्म पितामह ने आंखों पर पट्टी बांधकर ध्रतराष्ट्र का साथ दिया और महाभारत का युद्ध होना तय हो गया। मैंने परसों अपने एक ब्लॉग में नगर निगम अजमेर के भूतपूर्व उपमहापौर संपत सांखला पर चल रहे एसीबी के प्रकरण को लिखा तो हाहाकार मच गया ।साँखला के काले कारनामों को छुपाने के लिए भाजपा के भीष्म पितामहों को प्रेस के सामने आना पड़ा। धृतराष्ट्र को क्लीन चिट दे दी गई। मेरे लिए कहा गया कि मैंने जो लिखा और अखबारों ने जो छापा वह झूठा और भ्रामक है।





मैं नहीं जानता था कि संपत सांखला का मेरे हाथों चीरहरण हो! मैं भी उन्हें भाजपा के दिग्गज नेता अरुण चतुर्वेदी और अशोक लाहोटी की तरह सच्चरित्र ही मानता था! मैं भी उन्हें मित्र मोह में अंधा होकर क्लीन चिट देना चाहता था मगर क्या करूं एसीबी के उन अधिकारियों का जिन्होंने संपत सांखला को संपत्ति के घोटाले में जकड़ रखा है!! क्या करूं उस न्यायालय का जिसने संपत सांखला को धोखाधड़ी करने वाला मानते हुए धारा 420 ,200 में संज्ञान ले रखा है !! दो बार 9वी फेल होने के बावजूद भी 10वी कक्षा पास का शपथ पत्र देकर एक और फर्जीवाड़ा सामने ला रखा है!! जिसकी सज़ा होने पर उन्हें 7 साल तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है!!





संपत सांखला बेहद शानदार और ईमानदार नेता हैं।पूर्व मंत्री अनिता भदेल की टीम के चिर परिचित लाडले चेहरे हैं! उनको बहन भदेल ने बड़े प्यार से पाला पोसा है। वे हेड मास्टर लखावत जी की नीली आंखों वाले( ब्लू आई बॉय) शिष्य हैं और अब वे अरुण चतुर्वेदी जी और अशोक लाहौटी जी के भी अतिरिक्त कृपा पात्र हो गए हैं।इतने कृपा पात्र कि उन्हें अंधे होकर क्लीनचिट देते हुए चुनावी युद्ध का उप संयोजक बनाने का फ़ैसला ले लिया गया है। मैं भाजपा के इन नेताओं को प्रणाम करता हूं! नमन करता हूँ! मोदी जी की पार्टी में दागी बाग़ी सभी तरह के नेता सम्मान पा रहे हैं ,यह देख कर मुझे लग रहा है कि इस बार अजमेर नगर निगम के चुनाव शानदार , जानदार ,और इमानदार होंगे!





मेरे प्रिय अनुज अरुण चतुर्वेदी जी!! आप हमेशा ऐसा ही क्यों करते हैं आपको याद होगा बहुत सालों पहले मैंने किशनगढ़ के एक युवा नेता (जो भी चतुर्वेदी हैं) को पुष्कर की एक होटल में रंगरेली मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था । मरहूम नेता ललित किशोर चतुर्वेदी का वह युवक कोई ख़ास परिचित था ।मैंने उस युवा नेता की ख़बर स्वामी न्यूज़ पर चलाई थी। तब भी आपने मुझे फोन करके उस हरामी युवक को बचाने को कहा था। अब तो शायद आपको वह बात याद भी नहीं होगी ! ख़ैर कोई बात नहीं ! रंग रैली में शामिल युवक को आत्मा से क्लीन चिट देते हुए जब आप नहीं हिचकिचाए थे तो अब आपको संपत सांखला के आचरण में भ्रष्टाचार क्यों नज़र आएगा




कल भाजपाइयों की एक बैठक में जब शहर के कुछ जागरूक नेताओं ने संपत सांखला पर सवाल उठाया तो प्रिय अरुण चतुर्वेदी जी !! और लाहोटी जी!! आपने उनको चुप करवाकर मेरे ब्लॉग पर ही सवाल उठा दिया !! अख़बारों में छपी ख़बरों को ही ग़लत बता दिया !! एसीबी के अधिकारियों की कार्यवाही को ही नज़रअंदाज़ कर दिया !!




सच में आप लोगों ने तो कमाल ही कर दिया !! आप दोनों ने अपने प्रिय संपत सांखला को क्लीन चिट देते हुए यह नहीं सोचा कि मीडिया यूं ही कुछ नहीं छापता ।उसके पास ठोस सबूत होते हैं तब ही वह कुछ प्रकाशित करता है ।और हां ,आपको बता दूँ कि अख़बारों ने जो छापा या मैंने जो ब्लॉग में लिखा ,उसकी पुष्टि एसीबी के अधिकारियों ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर की थी ।जिस संपत सांखला को आप शरीफ और ईमानदार मानकर चल रहे हैं वे आपकी और मेरी दृष्टि से शरीफ हो सकते हैं ।कानून उन्हें शरीफ नहीं मानता ।





संपत सांखला ने करोड़ों की ज़मीन में जो गड़बड़ घोटाला किया उसके बारे में आपने बड़ी आसानी से कह दिया कि वह सौदा तो संपत ने निरस्त कर दिया था । ऐसा पदाधिकारियों के सामने कहकर आपने पार्टी पदाधिकारियों को तो भ्रम में जरूर डाल दिया। मगर एसीबी ने सौदा निरस्त होने के जो काग़ज़ात संपत सांखला से मांगे हैं वे उन्होंने आज तक नहीं दिए हैं। अगर उनके पास हों तो प्लीज़ अरुण चतुर्वेदी जी! आप उनको ए सी बी तक पहुंचा दें! आप वहां तक नहीं पहुंचा पाएँ तो मुझे दे दें! मैं पहुंचा दूंगा!





अदालत में फर्जी मार्कशीट का जो प्रकरण चल रहा है उसके बारे में आपको बता दूँ अरुण जी !! कि कोर्ट ने दफा 420 ,200 , भादस की धारा 125 (क) के अन्तर्गत कॉग्निजेंस ले लिया है ।कोर्ट में संज्ञान लेकर संपत सांखला के विरुद्ध मामला विचाराधीन है। आपसे आग्रह है कि आप इस बार कोर्ट की तारीख पर संपत सांखला को कोर्ट लेकर पहुंच जाएं ताकि कोर्ट की कार्रवाई लंबित ना रहे ! जिस तरह आप उन्हें क्लीनचिट दे रहे हैं ,यदि संपत सांखला ईमानदार हुए तो कोर्ट भी उन्हें क्लीन चिट दे देगी ! कोर्ट से डरकर कब तक संपत सांखला बचते रहेंगे मामला विचाराधीन है तो फैसले तक तो पहुंचेगा ही और फैसला हुआ तो उनको सात साल की सज़ा भी हो सकती है।





मुझे डर है कि इस नए महाभारत में अंधे धृतराष्ट्र के साथ कहीं भीष्म पितामह का चीरहरण भी ना हो जाए।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved