Post Views 31
October 24, 2020
कोरोना महामारी के चलते नहीं निकलेगी बजरबट्टु बाबा की शोभायात्रा
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। स्थानीय सूरजपोल गेट बाहर स्थित सी प्रसन्न गणपति मंदिर के सानिध्य में तृतीय वर्ष दशहरे के अवसर पर निकाले जाने वाली दिवंगत संत चंचल गिरी महाराज उर्फ बजरबट्टू बाबा की जयंती पर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। शोभा यात्रा को लेकर आज मंदिर परिसर में मंदिर के श्री महंत फतेह गिरी महाराज के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी के चलते इस बार शोभायात्रा सहित भंडारे का कार्यक्रम नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया की सामान्य रूप से चंचल गिरी महाराज की प्रतिमा पर दर्शन गणपति मंदिर और अजमेर रोड स्थित समाधि स्थल पर सामान्य रूप से केवल 5 से भी कम लोगों की मौजूदगी में गाइडलाइन की पालना करते हुए पूजा अर्चना की जाएगी, और भोग लगाया जाएगा। बैठक में रमेश शर्मा, पार्षद त्रिलोक शर्मा, ललित गिरी महाराज, ऋषिपाल दिल्ली वाले, बूटा सिंह, अमरचंद कुमावत, बद्रीलाल आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved