Post Views 11
October 24, 2020
एसडीएम द्वारा कोरोना यौद्धा अमित गोधा सम्मानित
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। कोरोना योद्धा अमित गोधा को उपखण्ड अधिकारी श्व़ेता चौहान द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अमित गोधा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत मानवता की सेवा में अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपना यथासंभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं । प्रभारी शलभ टण्डन ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय के मास्क बैंक में अमित गोघा के सहयोग से 11 सौ मास्क जमा करवाये गये। कोविड-19 से बचाव हेतु निरन्तर मास्क, सेनेटाइजर वितरण व गरीब असहाय लोगो की सहायता हेतु निशुल्क भोजन सामग्री उपलब्ध कराकर प्रशंसनीय कार्य किए है। गौरतलब है की पूर्व में सांसद दिया कुमारी, विधायक शंकर सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रावत, मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित अनैक संस्थाओं द्वारा भी सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved