Post Views 11
October 23, 2020
तमिलनाडु के मदुरै में आज एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि केमिकल मिक्स करते समय घर्षण के चलते आग लग गई, जिससे लगातार धमाके हुए। इससे फैक्ट्री की इमारत को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस के मुताबिक, घटना में कई लोगों की झुलसने से मौत हो गई। कई अन्य मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। घटना के तुरंत बाद विरुधुनगर और श्रीविलुपुतूर की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताते हुए सरकार से दिवाली से पहले सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved