Post Views 11
October 23, 2020
भूमि नामांतरण की एवज में रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार पटवारी ओर पिता को भेजा जेल
बलवंता की पटवारी दीप्ति जैन ने परिवादी से अपने पिता के जरिए ली थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज दाता बलवंता की पटवारी दीप्ति जैन और उसके पिता कमलचंद जैन को एसीपी न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों पिता पुत्री को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए एसीबी की इंटेलिजेंट निरीक्षक कंचन भाटी ने बताया कि मामले में तहकीकात जारी है गौरतलब है कि दाता बलवंता में पटवारी के पद पर कार्यरत दीप्ति जैन को उसके ससुराल से और उसके पिता को ₹20000 की रिश्वत लेते सावित्री चौराहे से गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक परिवादी सुरेश कुमार ने 28 सितंबर को एसीबी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसने अपने भाई की पत्नी के नाम से बीरगांव में कृषि भूमि खरीदी है। जिसका म्यूटेशन खुलवाने के नाम पर पटवारी दीप्ति जैन 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही थीं। इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। जिस पर स्पेशल टीम और इंटेलिजेंस टीम ने मामले का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया। पटवारी दीप्ति जैन पूर्व में 10 हजार की रिश्वत ले चुकी थी। जिसके एवज में एक मुयुटीशन खोल दिया गया। दूसरा मिउटेशन खोलने की एवज में 20 हजार और मांगे जा रहे थे।20 हजार देने का समय तय हुआ और अजमेर में सावित्री चौराहे पर परिवादी को उसके पिता कमलचंद जैन को 20 हजार देते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दूसरी टीम ने नसीराबाद में पटवारी दीप्ति जैन को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया था।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved