Post Views 11
August 14, 2020
खाद्य पदार्थ बेचने वालो को रात्रि 9 बजे तक व्यापार करने की सहमति
पार्षदो के शिष्टमंडल ने एसडीओ के समक्ष रखी बात
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वाले रेस्टोरेंट्स, होटल, बेकरी व छोटे दुकानदारों के संचालन संबंधी समस्याओं के संदर्भ में एक शिष्टमंडल के साथ उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान से मुलाकात कर खाद्य पदार्थ बेचने का फुटकर व्यापार करने वालो की व्यवसाय संचालन की समय सीमा बढ़ाने का निवेंदन किया। पार्षद भारत बाघमार ने बताया कि उक्त विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान द्वारा शाम 9 बजे से साढे 9 बजे तक व्यापार करने पर सहमति प्रदान की। सहमति प्रदान करने पर उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान, सभापति नरेश कन्नोजिया, उपसभापति रिखब खटोड़ का पार्षद राजेश शर्मा, घनश्याम फुलवारी, राजेन्द्र तुनगरिया, निर्मल पंवार, विकास दगदी, भरत बंदीवाल, राकेश साहू, वीरेंद्र सिंह, पार्षद पति जीवराज जावा, होटल व्यवसाई विक्रांत यादव आदि आभार व्यक्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved