Post Views 11
January 15, 2020
सीएए के बहाने विपक्ष पूरे देश में अशांति फैलाने को आतुर-सांसद दीयाकुमारी
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। कुछ लोग देश में समरसता को खत्म करने में लगे हैं। सीएए तो मात्र एक बहाना है। इसके विरोध के माध्यम से विपक्ष पूरे देश में अशांति का वातावरण पैदा कर रहा है। सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द जिला कलक्ट्री स्थित सांसद कार्यालय में आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कहा की आज पूरा राष्ट्र मोदीजी के निर्णयों से खुश है लेकिन कुछ दल इस राष्ट्र की सामाजिक समरसता को छिन्न भिन्न करने में लगी है। जनता ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों और दलों की पहचान कर चुकी है। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि इस दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, करणवीर सिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नवल सुराणा, कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, सुनील जोशी, देशबंधु रांका, दीपक शर्मा, धीरज पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved