Post Views 11
January 15, 2020
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर में विभिन्न संगठनो ने बुधवार को मकर सक्रंाति काल रहने के कारण शहरवासियो ने दान पुण्य कर धर्म लाभ प्राप्त किया। सेवा परमो धर्म: के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ ने हाथ में डब्बे लेकर सेवा निधि का संग्रह किया। पार्षद मंगतसिंह मोनु, पार्षद विरेन्द्रसिंह, अमित तौमर, राजुभाई टाइगर, गुरुदीपसिंह, कमल तुनगरिया ने चांगगेट, स्टेशन रोड, किशनगंज, सेंदडा रोड पर दुकान-दुकान जाकर सेवा निधि संग्रेह पेटी में धन राशि प्राप्त की। शहर के अनैक चौराहो व बाजार में सामाजिक संगठनो ने गर्मा गर्म हलवा व पकोडी बनाकर आमजन को वितरित कर पुण्य किया। टीपु सुल्तान सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में सर्वधर्म एकता का परिचय देते हुए गरीबो को कम्बल बांटकर मकर संक्रांति की शुभकामनाए दी। इस मौके पर संस्थान केे जिला सचिव अजीज मलिक, जिला प्रवक्ता मो. अमान शाह, मो. साजिद, मोध् आबिद, मो. सादिक आदि मौजुद थै।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved