Post Views 21
January 15, 2020
ब्यावर, 15 जनवरी। निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर जीएस संधू के निर्देशानुसार स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम पंचायत गोविंदपुरा में महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी शलभ टंडन ने बताया कि राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग के निर्देशन में पंचायत राज आम चुनाव 2020 निर्वाचन क्षेत्र पंचायत समिति जवाजा में एक लाख 4 9 हजार 374 मतदाता 17 जनवरी 2020 को अपने गांव की सरकार चुनेंगे। जिसमें पुरुष मतदाता 75 हजार 268 एवं महिला मतदाता 74 हजार 104 तथा दो ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन्हीं में से 987 दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वीप प्रकोष्ठ ब्यावर द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा अनेक कार्यक्रम कराए गए। इसी कड़ी में बुधवार को पंचायत गोविंदपुरा एवं गणेशपुरा में मतदाता नुक्कड़ सभा एवं रैली का आयोजन किया गया। गांव की मुख्य हथाई पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कछौट आदि ने अपने सम्बोधन में मतदाताओं को मत का महत्व समझाते हुए निष्पक्ष व निड़र होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम में बुर्जुग महिलाओं एवं युवा मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली। इसमें स्वीप सहायक प्रभारी खीमराज कटारिया, कल्याण सोनेल, धीरज, महेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय के समस्त शिक्षक शमिल थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved