Post Views 11
January 15, 2020
मकर सक्रांति पर तीर्थ स्थल पुष्कर पर पहुंचे श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्कर की घाट पर किया स्नान
दान-पूण्य के पर्व मकर सक्रांति के अवसर पर तीर्थों के गुरु तीर्थ राज पुष्कर में सुबह से ही दूर- दराज के सैकड़ों -श्रदालु इस पावन पर्व के विशेष महत्व के मध्यनजर पवित्र सरोवर में स्नान ओर दान-पूण्य के लिए विभिन्न घाटों पर आना शुरू हो गए ।
वीओ :- ऐसी मान्यता है की मकर सक्रांति के दिन तीर्थ स्थलों पर स्नान ओर दान पुन्य करने से मनुष्य को शुभ फल की प्राप्ति होती है ओर कई गुणा फल प्राप्त होता है इन्ही मान्यताओं के कारण हिन्दुओ के सबसे बड़े तीर्थ स्थल पुष्कर में आस- पास के ग्रामीणों सहित विभिन्न प्रान्तों के हजारों श्रदालु आज के दिन पवित्र सरोवर में स्नान कर श्रदा अनुसार दान पुन्य करते है । वही मुख्य बाजारों ओर विभिन्न स्थलों पर कई धार्मिक ओर व्यपारिक संघटनों द्वारा पोष बड़ों आदि का दान किया जाता है । पंडितों के अनुसार आज के दिन पुष्कर में स्नान करने से कुम्भ के स्नान ओर संक्रांति के स्नान दोनों का फल मिलता है साथ ही तिल ओर तेल का दान , लाल वस्तुओं का दान , गायों को चारे का दान , सोने ओर ताम्बे के दान के करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved