Post Views 11
January 15, 2020
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर आए थे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग निर्वाचन विभाग के अधिकारी हुए शामिल
पंचायत चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे इन चुनाव के लिए अजमेर जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में ईवीएम के रेंडमाइजेशन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही विभिन्न बूथों पर ईवीएम की व्यवस्था किस तरह करनी है इसकी जानकारी दी गई इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र व अन्य उपखंड अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण मेंअजमेर जिले की 4 पंचायत समितियों में स्थित 102 ग्राम पंचायतों में मतदान आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें श्रीनगर ,पीसांगन ,जवाजा ,भिनाय शामिल है इन सभी पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच का चुनाव किया जाएगा इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है 16 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए बूथ पर मतदान दल रवाना किए जाएंगे और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाएं सुचारू करेगी जिसके बाद सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved