Post Views 11
December 11, 2019
कांजी हाउस में हो रही गायों की मृत्यु के बाद देवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पशुपालकों से ली जा रही भारी रसीद का जताया विरोध
कांजी हाउस में लगातार गायों की हो रही मौत के बाद आम जनता और पशुपालकों में खासा रोष है आज देवसेना ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांजी हाउस में लगातार गायों की मौत हो रही है उसके बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है पशुपालकों से 5000 6000 की भारी रसीदें ली जा रही है उसके बावजूद गायों की कांजी हाउस में कोई सेवा नहीं हो रही है और गाय सर्दी के अंदर भी खुले में रहती है ना ही उनको चारा डाला जा रहा है इसको लेकर आज देवसेना ने प्रदर्शन किया और मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले पर ध्यान दिया जाए छुपा लिया जाता है जो कि केवल दूध का काम करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनसे भारी भुगतान लेना उचित नहीं है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved