Post Views 11
December 9, 2019
कांजी हाउस में लापरवाही के चलते लोग एक गाय की हो रही है मृत्यु पशुपालकों ने किया प्रदर्शन कहा प्रशासन द्वारा काटी जा रही है 5000 की रसीद है लेकिन कान से उसमें गायों की नहीं हो रही देखरेख
कांजी हाउस में इन दिनों आए दिन एक गाय की मृत्यु हो रही है एक वीडियो भी सामने आए जिसमें गायों को ले जाने वाली गाड़ी का चालक यह बता रहा है कि वह रोज एक गाय को गांव से लेकर जा रहा है इस पर पशुपालकों में खासा रोष देखने को मिला और उन्होंने आज कहां से उस पर प्रदर्शन किया उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा हमसे 5000 6000 की रसीदें कटवाए जा रही है और वह कहते हैं कि इसमें गाय की धुलाई गाय को हर चीज रहेगा लेकिन कहां से उनकी कोई देखरेख नहीं हो रही है और इस वजह से हर रोज गाय की मृत्यु हो रही है सर्दी में भी गाय खुले में रहती है ऐसे उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिस तरीके से पशुओं पर अत्याचार हो रहा है उसको रोका जाए और पशुपालकों से इतना भारी भुगतान ना करवाया जाए
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved