Post Views 41
December 8, 2019
दुष्कर्म के खिलाफ अजमेर के युवाओ ने उठाई आवाज़ गाँधी भवन चौराहा पर किया प्रदर्शन दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग
हिन्दुस्तान में जिस तरह से दुष्कर्म दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है उससे हिन्दुस्तान महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित देशो में पहले नंबर पर पहुंच चूका है पहले निर्भया , दिशा और कई ऐसी देश की शिक्षित बिटिया जिनके साथ मैं देश के कुछ दरिंदो ने दरिंदगी की हरकत की हाल ही दिशा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद उन्नाओ की बेटी के साथ भी ऐसी ही हरकत की गई लेकिन कानून इन्हें न्याय देने में काफी देरी कर रहा है पिछले 7 साल से निर्भया के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उस मामले पर भी कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए आज अजमेर की युवाओं ने काले पोशाक में मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथों में तखत लिए जिन पर लिखा था दुष्कर्मी को फांसी दो रैली निकालकर सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved