Post Views 11
November 7, 2019
गद्दी नशीन किरण बाई मदद की गुहार लगाने पहुंची पुलिस कप्तान के पास था दादागिरी से मुझसे हवेली हड़पने की करी जा रही है कोशिश
पुलिस कप्तान के पास गद्दी नशीन किरण भाई मदद की गुहार लगाने पहुंची जहां पर उन्होंने पहुंचा की किन्नर समाज द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह उन्हें हवेलियां सौंपा और दादागिरी के साथ उनसे हवेलियां मांगी जा रही है किरण भाई का कहना है कि उनके घर में घुसकर मारपीट करने का भी प्रयास किया गया और उन पर पत्थर फेंकने का आरोप भी लगाया गया किरण भाई ने बताया कि गंज थाने के पास जब रिपोर्ट कराई तो उन्होंने राजीनामा करवा दिया लेकिन उसके बावजूद वही बढ़ता फिर से नजर इसकी वजह से वह काफी परेशान है इसलिए आज मदद की गुहार लगाने पुलिस कप्तान के पास पहुंची
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved