Post Views 11
September 17, 2017
मौसम में ठंड बढ़ने या ज्यादा लिक्विड लेने पर बार-बार यूरिन आती है। लेकिन यदि लम्बे समय से आपको यह प्रॉब्लम परेशान कर रही है, तो इसे हल्के में न लें। बार-बार यूरिन आना किसी सीरियस बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
बॉडी में यूरिन जमा करने वाले ब्लैडर का साइज छोटा होने से बार- बार यूरिन आता है।
ज्यादा पानी पीने से ब्लैडर जल्दी फुल हो जाता है और बार-बार यूरिन आता है।
किडनी स्टोन के कारण ब्लैडर पर प्रेशर पड़ता है और यूरिन की इच्छा होती है।
ओवर एक्टिव ब्लैडर के कारण ही बॉडी में थोड़ा सा लिक्विड जाने पर भी यूरिन जाने की इच्छा होती है।
उम्र के साथ ब्लैडर की नर्व्स कमजोर हो जाती हैं और हमेशा ब्लैडर भरे होने का अहसास होता है।
शुगर लेवल बढ़ने पर बॉडी एक्स्ट्रा ग्लूकोज को यूरिन के जरिए बाहर करने की कोशिश करती है। इससे बार बार यूरिन आता है।
कई डाइयूरेटिक दवाएं बॉडी में यूरिन ज्यादा बनाती हैं। इससे बार- बार यूरिन जाने की इच्छा होती है।
चाय-कॉफी में मौजूद कैफीन से बार-बार यूरिन आने की प्रॉब्लम हो सकती है।
शराब या अन्य अल्कोहॉलिक ड्रिंक्स के कारण भी बार बार यूरिन आने की प्रॉब्लम हो सकती है।
12. यूरिन इन्फेक्शन या प्रोस्टेट ग्लैंड के बढ़ जाने के कारण भी बार-बार यूरिन जाने की इच्छा होती है।
13. प्रोस्टेट या यूरिनरी ट्रैक्ट के कैंसर के कारण भी यूरिन बार-बार आ सकता है।
14. डर, घबराहट, चिंता, स्ट्रेस या अन्य किसी साइकोलॉजिकल कारण से भी बार-बार यूरिन आ सकता है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved