For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95957788
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जे एल एन अस्पताल के मेडिकल वार्ड नंबर 3 की छत का प्लास्टर बेड पर गिरा |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी,कई मतदान केंद्रों पर उमड़ रही भीड़,इस सबके बीच ट्रांसजेंडर मतदाताओं में भी दिखा उत्साह, |  Ajmer Breaking News: लोकतंत्र के उत्सव में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए किया प्रेरित |  Ajmer Breaking News: ज्ञान विहार विकास समिति द्वारा मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय  पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्राी को क्षेत्रा में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।  |  Ajmer Breaking News: #Ajmer: मतदान से कुछ घंटे पहले निर्वाचन आयोग और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना, |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक | 

Rajasthan News:

April 23, 2024

राजस्थान न्यूज़: लोकसभा चुनाव-2024: द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से थमेगा प्रचार-प्रसार

राजस्थान न्यूज़: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में मतदान के अंतिम 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार गतिविधियां 24 अप्रैल शाम 6 बजे से थम जाएंगी। दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126  के अनुसार, इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटों की अवधि 24 अप्रैल को सायं 6 बजे से आरंभ होकर मतदान समाप्ति अवधि 26 अप्रैल को सायं 6 बजे तक प्रभावी रहेगी।  निर्वाचन मशीनरी एवं पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करेंगे कि सामुदायिक केंद्रों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाऊस, लॉज, होटलों आदि में ठहरे हुए बाहरी व्यक्तियों की जानकारी और सत्यापन किया जाए तथा बाहर से आने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखी जाए।

April 23, 2024

राजस्थान न्यूज़: पीएम मोदी की उनियारा में विजय शंखनाद चुनावी सभा: क्या कांग्रेस अब देश की जनता को वादा करेगी कि वो आरक्षण को मुसलमानों में नहीं बांटेगी: नरेंद्र मोदी

राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। साल 2004 में कांग्रेस ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में एससी-एसटी के आरक्षण में कमी करके मुस्लमानों को रिजर्वेशन देने की कोशिश की गई। ये एक पायलट प्रोजेक्ट था। जिसे बाद में पूरे देश में लागू करने की प्लानिंग थी, लेकिन मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद 2011 में फिर से देश में इसे लागू करने की कोशिश हुई। कांग्रेस ने संविधान की परवाह नहीं की, लेकिन हमने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो दलित-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर एक खास वर्ग को देना चाहती थी। ये लोग मजहब के आधार पर उस आरक्षण को मुसलमानों को देना चाहते थे। क्या कांग्रेस अब देश की जनता को वादा करेगी कि वो उस आरक्षण को मुसलमानों में नहीं बांटेगी। पीएम मोदी ने मंगलवार को उनियारा विजय शंखनाद चुनावी सभा में कहा कि राजस्थान के लोगों को बांटने की पूरी कोशिश हो रही है। इससे भी राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस पर सियासी हमला करते हुए कहा कि यदि 2014 के बाद भी यदि कांग्रेस होती तो आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चलते, सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते और और कांग्रेस सरकार कुछ न करती।

April 23, 2024

राजस्थान न्यूज़: रुपाला के बयान से राजपूत समाज है नाराज, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भाजपा को वोट नहीं देने के लिए दिलाई शपथ

राजस्थान न्यूज़: केंद्रीय पशुपालन मंत्री और राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर दिए बयान का विरोध अब तक जारी है। राजपूत समाज ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राजस्थान में अभियान और भी तेज कर दिया है। भाजपा को वोट नहीं देने की अपील के साथ पूरे राज्य में राजपूत समाज ने मोर्चा खोल दिया है। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना 22 अप्रैल को सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में बैठक की और समाज से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की और साथ ही कहा कि एकजुट कर भाजपा का बहिष्कार करना है।  उन्होंने कहा कि अगर भाजपा एक मुठ्ठी बाजरे के लिए दिल्ली की सल्तनत खोना चाहती है तो राजपूत समाज और करणी सेना भी तैयार है।  रुपाला के बयान के खिलाफ गुजरात सहित देश भर के राजपूतों में आक्रोश व्याप्त है और भाजपा सरकार द्वारा राजपूतों के रुपाला के विरोध प्रदर्शन के दौरान जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है और राजपूत महिलाओं-पुरुषों को प्रताड़ित कर जेल भेजा जा रहा है। वो भाजपा की मानसिकता दर्शा रहा है।

April 23, 2024

राजस्थान न्यूज़: मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी का मामला,एसीएस के निर्देशों के बाद उच्च स्तरीय जांच समिति एक्शन मोड में,

राजस्थान न्यूज़: मानव अंग एवं ऊत्तक प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी होने के मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग एक्शन मोड में है। चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह प्रकरण में निरंतर गहन मॉनिटरिंग कर रही है। उनके निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है। सोमवार को समिति ने इस प्रकरण में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुधीर भण्डारी, स्टेट ऑर्गन एण्ड टिश्यु ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त निदेशक रहे डॉ. अमरजीत मेहता एवं सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा को नोटिस जारी कर प्रत्यारोपण से जुड़ी सूचनाएं मांगी हैं एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है।   चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान की ओर से डॉ. सुधीर भण्डारी को जारी नोटिस में उनके एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पद के कार्यकाल के दौरान आयोजित राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति की बैठकों, उनमें लिए गए निर्णयों, जारी किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्रों से संबंधी जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया है। नोटिस में डॉ. भण्डारी से पूछा गया है कि सोटो के गठन हेतु एनओटीपी गाइडलाइन के अनुसार चैयरमेन का पद स्वीकृत नहीं है, लेकिन उनके द्वारा प्रधानाचार्य पद से हटने के बाद भी सोटो चैयरमेन के रूप में पत्राचार किया गया है। सोटो राजस्थान में उनकी भूमिका, कार्य प्रणाली, सोटो वेबसाइट के संधारण एवं मॉनिटरिंग के संबंध में पूरी जानकारी मांगी गई है। इसी प्रकार सोटो राजस्थान के सुगम कार्य संचालन, प्लानिंग एवं नेशनल ऑर्गन टिश्यु ट्रांसप्लांट प्रोग्राम गाइडलाइन के अनुसार गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु गठित की गई स्टीयरिंग कमेटी, उनमें नामित होने वाले सदस्यों आदि के बारे में भी उनसे जानकारी मांगी गई है। सोटो के कार्य क्षेत्र एवं गाइडलाइन की पालना के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है। राज्य में किए जा रहे मानव अंग प्रत्यारोपण के डोनेशन एवं ट्रांसप्लांट (जीवित एवं मृत्तक) की सूचना सोटो के माध्यम से नेशनल रजिस्ट्री पर साझा किया जाना अपेक्षित है। डॉ. भण्डारी से इस संबंध में सोटो के माध्यम से हुए सभी प्रकार के मानव अंग प्रत्यारोपण की सूचना मय दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा गया है। 

April 23, 2024

राजस्थान न्यूज़: नैनवां में अस्पताल के बाहर बैंच पर प्रसव का मामला, वरिष्ठ चिकित्सक और एनएनएम को किया निलंबित, पीएमओ को हटाया, अन्य नर्सिंग स्टाफ को 17 सीसीए के नोटिस

राजस्थान न्यूज़: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बूंदी जिले के नैनवां उप जिला चिकित्सालय में एक महिला का बैंच पर प्रसव होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। प्रकरण में एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं एक एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पीएमओ नैनवा को पद से हटा दिया गया है। एक चिकित्सक के विरू़द्ध 16 सीसीए के तहत विभागीय जांच प्रस्तावित की गई है तथा अन्य कार्मिकों को 17 सीसीए के तहत नोटिस दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से कोटा जोन के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी को शामिल कर एक जांच कमेटी गठित की थी। साथ ही, जिला कलेक्टर बूंदी से प्रकरण की जानकारी ली और नैनवा उपखण्ड अधिकारी से भी रिपोर्ट मांगी गई। जिला कलेक्टर से मिली जानकारी, जांच कमेटी एवं उपखण्ड अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों पर विभाग ने सख्त एक्शन लिया है।  निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि प्रकरण में ड्यूटी पर उपस्थित वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मुरारीलाल मीणा एवं एएनएम कुसुमलता शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय निदेशालय, जयपुर किया गया है। साथ ही पर्यवेक्षणीय लापरवाही का दोषी मानते हुए पीएमओ नैनवां डॉ. समुन्दर लाल मीणा को हटाकर उनके स्थान पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार को उनका चार्ज दिया गया है।

April 23, 2024

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री का रोड शो, गाड़ी का फटा रेडिएटर, मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उतारा नीचे, मुख्यमंत्री शर्मा, दिया कुमारी और बिरला को पैदल जाना पड़ा चुनाव सभा तक

राजस्थान न्यूज़: बूंदी में रोड शो के दाैरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी का रेडिएटर फट गया। इस दौरान गाड़ी में मुख्यमंत्री शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और लोकसभा अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला भी सवार थे। अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल तीनों को नीचे उतारा। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा सहित अन्य नेता पैदल ही चुनावी सभा स्थल तक गए। मुख्यमंत्री शर्मा भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने सोमवार शाम भूरा गणेश मंदिर पर पूजा-अर्चना कर रोड शो की शुरुआत की। इसके बाद उनका काफिला अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट, नागर सागर कुंड, कोटा रोड, एक खंभे की छतरी, देवली रोड होता हुआ आजाद पार्क स्थित सभा स्थल की ओर जा रहा था। चुनावी सभा स्थल से 100 मीटर पहले ही मुख्यमंत्री शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला जिस गाड़ी पर सवार थे उसका रेडिएटर फट गया। अचानक धमाका होने से रोड शो में अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री शर्मा की सिक्योरिटी मे लगे सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल तीनों को वाहन से नीचे उतारा। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा और अन्य पैदल ही चुनावी सभा स्थल आजाद पार्क तक पहुंचे।

April 22, 2024

राजस्थान न्यूज़: लोकसभा चुनाव के बीच ही जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ उदयपुर एनआई 7 कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस  प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ उदयपुर एनआई 7 कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।  उदयपुर एनआई 7 कोर्ट ने उदयपुर के सुखाडिया सर्किल पर जमीन से जुड़े मामले में यह वारंट जारी किया है। परिवादी सुरेश कुमार रलोती ने 5 करोड़ रुपए के चेक अनादरण करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उदयपुर एनआई कोर्ट 7 ने करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ वारंट जारी किया। एनआई कोर्ट में पहले से विचाराधीन है। 16 अप्रैल को मामले की सुनवाई थी, जिसमें करण सिंह उचियारड़ा को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन नहीं हुए। इसके बाद ही कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया । करण सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट में हाजरी दी है। उन्होंने 26 अप्रैल के मतदान के बाद किसी भी तारीख को पेश कर जमानत कराने का विश्वास दिलाया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होनी है। यह पूरा प्रकरण करण सिंह की कंपनी मेसर्स गिरनार होटल्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में गिरफ्तारी वारंट से निश्चित तौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ माहौल बन सकता है। 

April 22, 2024

राजस्थान न्यूज़: टीचर बनने के लिए देना होगा सिर्फ एक टेस्ट, शिक्षा मंत्री बोले- प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में होगी एक जैसी यूनिफॉर्म

राजस्थान न्यूज़: टीचर बनने के लिए देना होगा सिर्फ एक टेस्ट, शिक्षा मंत्री बोले- प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में होगी एक जैसी यूनिफॉर्म राजस्थान में सरकारी टीचर बनने के लिए अब अलग-अलग एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग एक एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी तैयार कर रहा है। इसके तहत अलग-अलग ग्रेड और सब्जेक्ट में टीचर्स की भर्ती की जाएगी। यह बात जोधपुर में स्कूल शिक्षा परिवार के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही है। दिलावर ने कहा- सरकार गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी करने की भी तैयारी कर रही है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा शिक्षा मंत्री ने कहा- शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए युवाओं को भविष्य में अलग-अलग टेस्ट नहीं देने होंगे। हमारी सरकार इसको लेकर प्लानिंग कर रही है। वैसे फिलहाल जो प्रक्रिया है, इसमें अलग-अलग टेस्ट देने के साथ बीएड भी करनी होती है। उसके बाद भी एक और टेस्ट होगा। तब जाकर नौकरी लगेगी। उसमें संशोधन होना चाहिए। मुझे लगता है, इसकी जगह एक बार परीक्षा होनी चाहिए। इसमें ग्रेड फर्स्ट, ग्रेड सेकेंड, ग्रेड थर्ड के साथ अलग-अलग सब्जेक्ट के टीचर्स का सिलेक्शन किया जाए। इसके साथ ही उसकी मेरिट भी तैयार हो। उन्हें बीएड करके आने के बाद परमानेंट किया जा सकता है

April 21, 2024

राजस्थान न्यूज़: रियासत राजस्थान के सरवाड़ दरग़ाह के बुलंद दरवाज़ा को मुख़्तलिफ़ अंदाज़ में सजाया संवारा गया है।

राजस्थान न्यूज़: रियासत राजस्थान के सरवाड़ दरग़ाह के बुलंद दरवाज़ा को मुख़्तलिफ़ अंदाज़ में सजाया संवारा गया है। लाल रंग के पत्थरों से बना 101 फीट ऊंचा बुलंद दरवाज़ा मुम्बई के पीर सूफी हाजी अब्दुल मन्नान शैख़ साहब ने 15 साल पहले तामीर करवाया था। यही वजह है कि हर साल सरवाड़ उर्स के मौके पर उनके हाथों से उर्स का झंडा बुलंद दरवजा पर फहराया जाता है। इस मरतबा अजमेर शरीफ दरग़ाह पर शैख़ साहब अपने ख़ानदान के साथ पहुंचे है। जहां उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन चिश्ति रहमातुल्लाह अलेही की बारगाह में अक़ीदत की चादर पेश कर हाज़री दी। दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद आरिफ़ हुसैन उस्मानी अशरफी चिश्ति ने उन्हें ज़ियारत करवाई और दस्तारबन्दी कि। इस मौके पर सैय्यद काशिफ़ हुसैन चिश्ति ने उन्हें तबर्रुक भी पेश किया। दरग़ाह ज़ियारत के बाद शैख़ साहब ने मीडिया से गुफ़्तगू में बताया कि सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज के दरबार मे ज़ियारत के बाद सरवाड़ दरग़ाह में हाज़री देने जाएंगे। जहा हज़रत सैय्यदना ख्वाज़ा फखरुद्दीन चिश्ति रहमातुल्लाह अलेही की दरग़ाह है।

April 21, 2024

राजस्थान न्यूज़: गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जादूगर का जादू नहीं चला, भारत में स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है: नरेंद्र मोदी

राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान ने मोदी की वाणी का मान रखा इसलिए मैं हाथ जोड़कर आपको नमन करता हूं। यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है। पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जादूगर का जादू नहीं चला। भारत में स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी घुसकर दुश्मनों का सफाया करे। देश में एक ही बात, 4 जून को 400 पार। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान में आयोजित रैली में पीएम मोदी कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, देश के विकास के लिए मोदी पूरे देश, राजस्थान, बागड़ से आशीर्वाद मांगने आया है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है। बागदौरा विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया के लिए भी पीएम मोदी ने जनता से वोट मांगे। 

April 21, 2024

राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह के खिलाफ गिरफ्तार वारंट:उदयपुर एनआई कोर्ट ने चैक अनादरण मामले में जारी किया नोटिस, 20 मई को फिर पेशी

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ उदयपुर की एनआई कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश 16 अप्रैल को निकाला है जिसकी सुनवाई 20 मई 2024 को होगी। रविवार को कोर्ट से जारी इस वारंट की कॉपी सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस कॉपी के सामने आने के बाद अलग-अलग तरह चर्चा बढ़ गई है। 16 अप्रैल को कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट दरअसल, सुरेश कुमार रलोथी नाम के प्रार्थी ने उदयपुर विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट कोर्ट 7 उदयपुर में मैं गिरनार होटल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर करण सिंह के खिलाफ करण सिंह चैक अनादरण का वाद दायर करवाया था। इस मामले में 16 अप्रैल को पेशी थी। इसी पेशी के दिन कोर्ट ने करण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी।

April 20, 2024

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में घर का बिजली बिल 9.53 करोड़ आया:एक साल से सोलर पैनल लगे हैं, पिछले महीने माइनस में आया था बिल

राजस्थान न्यूज़: जयपुर. घर पर सोलर पैनल भी लगे हैं।जयपुर में एक घर का बिजली बिल 9.53 करोड़ आया है। राजस्थान सरकार की तरफ से बिजली बिलों में छूट दी जा रही है। घर पर 10 किलो वाट का सोलर पैनल भी लगा है, इसके बावजूद बिल करोड़ों में आया।अजमेर रोड स्थित रिसर्चर राजीव तिवारी के घर शुक्रवार को बिल आया तो वह देखकर चौंक गए। काफी देर तक तो वे गणना करने में लगे रहे कि बिल कितने का है। पहले उन्हें लगा कि शायद 9 लाख का बिल है, फिर दुबारा से पढ़ा तो पता चला 9.53 करोड़ रुपए का बिल है। उन्होंने बताया कि घर में पांच सदस्य रहते हैं और एसी का इस्तेमाल भी दिन में चंद घंटे ही होता है। इतना बिल पूरी कॉलोनी में आज तक किसी का नहीं आया।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved