राजस्थान न्यूज़: जयपुर।अमेरिकी नागरिकों को साइबर ठगी के जाल में फंसाकर उनके साथ धाेखाधड़ी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर जयपुर के पुलिस थाना मालवीय नगर और प्रताप नगर में पकड़े गए। दोनो काॅल सेन्टरों में कॉलर बनकर ठगी करते कुल 60 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार ठगो की बारात से 57 कम्प्यूटर व 3 लैपटॉप जब्त किए गए हैं। ये अमेजॉनव एप्पल जैसी नामचीन कंपनियों के कस्टमरर्स को ऑन लाइन फर्जी कस्टमरकेयर वेबसाइट बनाकर उनके कस्टमर्स का डेटा हासिल करते थे। उनके कॉल जब इस ठग कंपनी के कॉल सेंटर पर आते थे, तो यह उन्हें फंसा कर धोखाधडी करते थे। जब्त किये गये कम्प्यूटरों में कस्टमरों को डराने के लिए अमेरिकी सरकारी एजेन्सियों के फर्जी वारण्ट, नोटिस, रसीद मिले हैं। फिलहाल कम्प्यूटर में मिले डेटा के मुताबिक यह गिरोह हजारों अमेरिकी लोगों के साथ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी कर चुका है। साइबर क्राइम पकड़ने वाली एजेंसियों को भनक नहीं लगे इसलिए गिरोह के सदस्य EYEBEAM एवं VICI जैसे हाईटेक सॉफ्टवेयरों का उपयोग करते थे। स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश एंड टीम जयपुर पुलिस को शहर में फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को ठगे जाने की भनक लगी तो गोपनीय ढंग से अनुसंधान किया गया। साइबर फ्राॅड पर अकुंश लगाने के लिए स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश (IPS) के निर्देशन में काम करते हुए मालवीय नगर और प्रतापनगर थाना इलाके में पुलिस ने दो कॉल सेंटर पर छापा मारा। इन कॉल सेंटरों से अमेरिकी लोगों की साइबर फिशिंग चल रही थी। दोनों कॉल सेंटर ये कुल 60 ऑपरेटर्स को पकड़ा है। इनमें 11 लड़कियां भी शामिल है। यह सभी जयपुर में बैठकर विदेशों में ठगी का नेटवर्क चला रहे थे। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने इस खुलासे को लेकर प्रेस कांफ्रेस में बताया कि फर्जी काॅल सेन्टर व साइबर फ्राड कि गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए गठित की गई टीम ने शानदार सफलता हासिल की है। जयपुर पुलिस को मुखबिर से मिली थी गोपनीय सूचना जयपुर पुलिस को 19 नवंबर को ही मुखबिर से इस बारे मेंसूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि पुलिस थाना मालवीय नगर के शिवानंद मार्ग पर प्लॉट ए-265 होटल HOTEL THE SPARK INN एवं पुलिस थाना प्रताप नगर में सरस्वती अपार्टमेन्ट के सामने प्लाट नम्बर 160/05 सेक्टर 16 प्रतापनगर में ठगी के कॉल सेंटर चलरहे है। इन कॉल सेन्टर की आड में अमेरिकी नागरिकों से साइबर क्राइम के जरिए ठगी करने वाला गिरोह काम करता है। अमेरिकी नागरिकों द्वारा अमेजॉन एवं एपल कस्टमर केयर के नाम से इंटरनेट पर नंबर सर्च करने पर इन गिरोह के नंबर ब्राउजर पर सामने आते है। कस्टमर इन नम्बरों पर कॉल कर अपनी विभिन्न समस्याओं जैसे डिलीवरी गलत एड्रेस पर हो जाना, रिटर्न का रिफण्ड ना मिलना, ऑडर का अपने आप कैसिंल हो जाना, गलत ऑडर डिलीवर हो जाना, अकाउण्ट ब्लॉक हो जाना, पेमेन्ट अनसक्शेसफुल दिखाना, गिफ्ट कार्ड का काम ना करना, इत्यादि बताता है। मछली फंसाने वाले का कोडवर्ड 'डायलर' , पकाने वाले का 'क्लोजर' जिसके बाद गिरोह के 'डायलर' कॉल रिसीव करते हैं तथा कस्टमर को उसकी समस्या का कारण उसके बैंक अकाउंट में गड़बड़ी होना बताते हैं। समस्या के समाधान के लिए कॉल डायवर्ट कर अगले ठग 'क्लोजर' को ट्रांसफर करते है, जो अपने आप को बैंक कर्मचारी बताते हैं और कस्टमर से उसकी बैंक एवं कार्ड डिटेल लेते हैं। नया अकाउण्ट बनाने के लिए दबाव बनाया जाता है। कस्टमर को यह प्रतीत होता है कि उसने नया बैंक अकाउंट खोल लिया है, जबकि ये गिरोह द्वारा क्रिएट किया गया फर्जी अकाउंट होता है। इसके बाद कस्टमर के पुराने बैंक अकाउंट से पैसा नए फर्जी बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करवा लिया जाता है। इस जैसी ही कई ट्रिक अपनाई जाती हैं, जिनमें 'क्लोजर' जो अमेरिकी सरकारी संस्था का कर्मचारी बनकर कस्टमर से बात करता है तथा कस्टमर को उसके बैंक अकाउण्ट में आई रुकावटो का कारण मनी लांड्रिग, चाइल्ड प्रोनोग्राफी बताता है। कस्टमर को डराने एंव विश्वास दिलाने हेतु अमेरिकी कोर्ट, एफबीआई, आईटी विभाग एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के फर्जी नोटिस भेजते हैं। कस्टमर को अपना पैसा अपने पुराने अकाउंट से दूसरे फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर के लिए विवश किया जाता है। गिरोह के सदस्यों रकम फर्जी अकाउंट में आने के बाद क्रिप्टो केरेन्सी एवं हवाला के जरिए अपने पास प्राप्त किया जाता है।
Read more 21st Nov 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य में मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 24 नवंबर से प्रारंभ होगी। भारत सरकार से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चारों फसलों की MSP पर खरीद की मंजूरी प्रदान की है। सहकारिता विभाग ने खरीद संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस बार इन चार फसलों की रिकॉर्ड स्तर पर खरीद की जाएगी। स्वीकृत पात्र मात्रा में मूंग की 3,05,750 मीट्रिक टन, उड़द की 1,68,000 मीट्रिक टन, मूंगफली की 5,54,750 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 2,65,750 मीट्रिक टन खरीद शामिल है। यह मात्रा पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है और किसानों की उपज का बड़ा हिस्सा MSP पर सुरक्षित खरीदा जाएगा। सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस खरीद प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9,436 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी। यह राज्य में दलहन और तिलहन उत्पादकों के लिए एक बड़ा आर्थिक समर्थन साबित होगा। विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में खरीद केंद्रों की पहचान कर उनकी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि खरीफ सीजन के सभी पात्र किसानों को MSP का पूरा लाभ मिल सके। इस निर्णय को किसानों के हित में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे प्रदेश के लाखों किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और बाजार में गिरते दामों से राहत मिलेगी। सरकार का कहना है कि MSP पर खरीद सुनिश्चित करके राज्य में कृषि क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।
Read more 20th Nov 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तेज़ धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने शहीद स्मारक पर पहले से ही बैरिकेड्स लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव बढ़ गया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवा कांग्रेस ने सरकार पर वोट चोरी, बदहाल कानून व्यवस्था, और फसल खराबे के मुआवजे जैसे मुद्दों को लेकर मोर्चा खोला था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि आज राज्य में आम आदमी परेशान है और किसानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सिर्फ छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक कार्रवाई नज़र नहीं आ रही। पूनिया ने हाल ही में SIR (विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण) के दौरान कार्यरत BLO के आत्महत्या के मामलों पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि “क्या 20–25 दिनों में पूरे राजस्थान में SIR करवाना संभव है?” प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर करीबी निगरानी बनाए हुए हैं।
Read more 20th Nov 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: आसाराम को झटका, नहीं कर सकता सत्संग और प्रवचन; गुजरात हाईकोर्ट ने ठुकराई अर्जी आसाराम ने अंतरिम जमानत के दौरान लगाई गई सख्त शर्तों में छूट मांगी थी. इस याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ए.एस. सुपेहिया और न्यायमूर्ति वी.डी. नानावटी की खंडपीठ ने सुनवाई की. दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए विवादास्पद संत आसाराम बापू को गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा है. जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद आसाराम ने सत्संग करने,आश्रम में प्रवचन देने और अनुयायियों से मिलने-जुलने की अनुमति मांगी थी. लेकिन हाईकोर्ट ने आसाराम को इसके लिए छूट देने से इनकार कर दिया. अदालत ने आसाराम के एक और अनुरोध पर अभी फैसला नहीं सुनाया है जिसमें उसने हर वक्त पुलिस पहरे से छूट मांगी थी. आसाराम ने अंतरिम जमानत के दौरान लगाई गई शर्तों में छूट मांगी थी. इस याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ए.एस. सुपेहिया और न्यायमूर्ति वी.डी. नानावटी की खंडपीठ ने सुनवाई की. बेंच ने स्पष्ट किया कि आसाराम को सत्संग आयोजित करने या उसमें भाग लेने की कोई छूट नहीं दी जाएगी. कोर्ट ने कहा कि अंतरिम जमानत केवल चिकित्सीय आधार पर दी गई है, न कि धार्मिक गतिविधियों के लिए.
Read more 21st Nov 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को आज अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उसकी कस्टडी ले ली है. अनमोल, जिसे अमेरिका में छिपा हुआ बताया जा रहा था, की वापसी को भारत में संगठित अपराध और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को लेकर एक विशेष विमान अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. यह वापसी NIA और अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लंबे प्रयासों का परिणाम है. NIA ने अनमोल को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया और अब उससे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के संबंध में पूछताछ की जाएगी. अनमोल पर कई संगीन आरोप हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा अनमोल अनमोल बिश्नोई पर कई सनसनीखेज आपराधिक मामलों में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है, जिनमें सबसे प्रमुख हैं: सलमान खान के घर फायरिंग: इसी साल अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर हुई गोलीबारी की घटना में अनमोल की भूमिका सामने आई थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भी अनमोल का नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्यों में शामिल है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में भी अनमोल बिश्नोई का हाथ बताया जाता है. अनमोल पर जबरन वसूली, धमकी देने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गैंग के संचालन में मदद करने जैसे कई अन्य आरोप भी हैं. बताया जा रहा है कि वह विदेश में बैठकर गिरोह के रंगदारी रैकेट को संभाल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क और फंडिंग के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है.
Read more 19th Nov 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved