राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और सीबीआई की संयुक्त टीम ने जयपुर स्थित “एटीएस टास्क फोर्स” के ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ग्रेटर जैसलमेर गैंग से जुड़े मुख्य आरोपी वफर शेख मंजर मिर्जा को गिरफ्तार किया है। वफर मिर्जा लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय हवाला, मनी ट्रांसफर और साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क चलाने के आरोपों में वांछित था। टीम ने CBI इंटरपोल ब्रांच की सहायता से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के जरिए उसका रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। फर्जी नामों से विदेश में रहकर गैंग चला रहा था नेटवर्क एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार, वफर मिर्जा अपने लॉरेन्स गैंग से सक्रिय संपर्क में था और विदेश में बैठकर हवाला और फंड ट्रांसफर के माध्यम से गैंग के सदस्यों को आर्थिक सहायता पहुंचा रहा था। उसका मुख्य काम ऑनलाइन फाइनेंशियल सिस्टम के जरिए हवाला रकम ट्रांसफर करना, फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करना, और गैंग के लोगों को फंडिंग मुहैया कराना था। वफर मिर्जा डिजिटल चैनलों और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हवाला का नेटवर्क चला रहा था। वह विभिन्न देशों से ऑनलाइन मीटिंग्स के जरिए भारत में सक्रिय गैंगों के साथ लगातार संपर्क में था। CBI और ATS की संयुक्त कार्रवाई से गिरफ्तारी सूत्रों के अनुसार, CBI को लंदन और लिस्बन स्थित इंटरपोल यूनिट्स से सूचना मिली थी कि वफर मिर्जा पिछले कुछ महीनों से यूरोप में सक्रिय है और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए फंडिंग कर रहा है। इस सूचना के बाद ATS राजस्थान के डीजी एन.एम. मिश्रा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जोधपुर और जयपुर इकाइयों ने कार्रवाई शुरू की। एटीएस की टीम ने उसके विदेशी बैंक खातों और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स की जानकारी जुटाई, जिसके बाद उसके रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया पूरी की गई। जैसे ही उसकी लोकेशन कंफर्म हुई, इंटरपोल के जरिए गिरफ्तारी कराई गई। फर्जी पहचान और कई देशों में सक्रिय नेटवर्क वफर मिर्जा ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई नकली नामों का इस्तेमाल किया, जिनमें वफर डॉक्टर मिर्जा, वफर ताहिर और वफर अब्दुल शामिल हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के अनुसार, वफर मिर्जा को कभी सीधे नहीं देखा गया था, लेकिन वह विदेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कूटबद्ध ऐप्स के माध्यम से संपर्क करता था। मुख्य कार्य — गैंग के लिए फंडिंग और हवाला ट्रांसफर एटीएस के अनुसार, वफर मिर्जा का मुख्य कार्य फाइनेंशियल चैनल्स के जरिए हवाला नेटवर्क संचालित करना था। वह हवाला रूट्स, क्रिप्टो वॉलेट्स, विदेशी बैंक खातों, और ऑनलाइन एक्सचेंजों के जरिए भारत में पैसों का प्रवाह करता था। इन फंड्स का इस्तेमाल गैंग के सदस्यों के लिए हथियार खरीदने, वाहन और ड्रग्स की सप्लाई में किया जाता था। ATS को लंबे समय से थी तलाश ATS और CBI को वफर मिर्जा की गतिविधियों की जानकारी लंबे समय से मिल रही थी।टीम को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि वह दुबई और पुर्तगाल के रास्ते हवाला ट्रांसफर कर रहा है।CBI की स्पेशल टीम ने इंटरपोल के माध्यम से उस
Read more 14th Oct 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।जान बचाने के लिए कई लोग चलती बस से ही कूद गए।हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। 16 यात्री झुलसे, 10 से अधिक की मौत की आशंका सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।सभी घायलों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि“हादसे में 10 से 12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।”20 किलोमीटर बाद धुआं उठा, फिर पूरी बस बनी आग का गोलाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी।करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास अचानक पीछे के हिस्से से धुआं उठने लगा।कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।आसमान में उठता धुआं और लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।ग्रामीणों ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचते-पहुंचते बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।
Read more 14th Oct 2025
राजस्थान न्यूज़: बीकानेर। राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को नया घटनाक्रम सामने आया, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अचानक मुलाकात बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के कई विधायक भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। राजनीतिक हलचल तेज राजे और डोटासरा की यह मुलाकात महज संयोग थी या इसके पीछे कोई सियासी संकेत छिपे हैं, इसे लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। दोनों नेताओं ने हालांकि मुलाकात को औपचारिक बताया है, लेकिन एक ही मंच पर दोनों दलों के नेताओं की मौजूदगी ने राजनीतिक समीकरणों पर बहस छेड़ दी है। विधायकों की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय एयरपोर्ट पर इस दौरान भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों के विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान हल्की-फुल्की बातचीत हुई और सभी नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। हालांकि किसी भी पक्ष ने राजनीतिक विषयों पर खुलकर टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह मुलाकात आगामी उपचुनावों और राज्य की बदलती राजनीति के संदर्भ में अहम मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात को राजस्थान की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जाएगा। विधानसभा उपचुनाव और 2028 के आम चुनावों को लेकर दोनों दल अपनी रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में बड़े नेताओं की आकस्मिक मुलाकातें अक्सर नए राजनीतिक समीकरणों की ओर संकेत करती हैं।
Read more 10th Oct 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर युवा कांग्रेस ने आरएसएस मुख्य कार्यालय केशव कुंज नई दिल्ली पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ किया जोरदार प्रदर्शन । आरएसएस मुख्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन में अजमेर युवा कांग्रेस के साथी भी शामिल आनंदू अजी आत्महत्या प्रकरण में दोषी RSS संगठन पर कार्यवाही और दोषी लोगों पर निष्पक्ष जांच की मांग कर कड़ी कार्यवाही की मांग। केरल के 26 वर्षीय इंजीनियर आनंदू अजी द्वारा आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों पर लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोपों को लेकर आज भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब जी के निर्देशानुसार दिल्ली स्थित आरएसएस मुख्यालय (केशव कुंज) पर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में अजमेर शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में अजमेर से दिल्ली पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर आरएसएस कार्यालय के बाहर विरोध जताया और “न्याय दो आनंदू को”, “आरएसएस जवाब दो” जैसे नारे लगाए। युवा कांग्रेस ने आज दिल्ली में कई जगह RSS संगठन का विरोध किया और मांग की कि केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा दें।
Read more 14th Oct 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण संवैधानिक सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से जेल में बंद कैदियों के वोटिंग अधिकार पर जवाब मांगा है। यह मामला उन करीब 4.5 लाख अंडरट्रायल कैदियों से जुड़ा है, जो जेलों में बंद हैं लेकिन अभी दोषी साबित नहीं हुए। क्या है मामला? यह जनहित याचिका (PIL) पंजाब के पटियाला निवासी सुनीता शर्मा ने दायर की है। इसमें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of People’s Act) 1951 की धारा 62(5) को चुनौती दी गई है। इस धारा के तहत जेल में बंद कोई भी व्यक्ति, चाहे वह सजा काट रहा हो या ट्रायल का इंतजार कर रहा हो, चुनाव में वोट नहीं दे सकता। याचिकाकर्ता का तर्क है कि यह प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 326 (वयस्क मताधिकार) का उल्लंघन करता है। याचिकाकर्ता की दलील अंडरट्रायल कैदी कानूनन निर्दोष माने जाते हैं, जब तक कोर्ट दोष सिद्ध न करे। ऐसे में उन्हें वोटिंग से वंचित करना अन्याय है। खासकर वे कैदी, जिन पर कोई चुनावी अपराध या भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं है। याचिका में मांग की गई है कि जेलों में वोटिंग बूथ बनाए जाएं या डाक मतपत्र (Postal Ballot) की व्यवस्था की जाए। सुप्रीम कोर्ट का रुख चीफ जस्टिस बी.आर. गवई की अगुवाई वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। वकील प्रशांत भूषण ने याचिका का पक्ष रखा और कहा कि यह पूर्ण प्रतिबंध संवैधानिक अधिकारों का हनन है। कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताते हुए केंद्र और चुनाव आयोग से जल्द जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। भारत की जेलों में कुल कैदियों का एक बड़ा हिस्सा अंडरट्रायल का है। अनुमान के मुताबिक करीब 4.5 लाख कैदी ऐसे हैं, जो दोषी साबित नहीं हुए हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आता है तो यह भारतीय लोकतंत्र में मताधिकार को और मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम होगा।
Read more 10th Oct 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved