For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 109280589
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन की और से अजमेर में द फर्न रेजिडेंसी हास्टल में दो दिवसीय बहु-हितधारक प्रशिक्षण का आयोजन |  Ajmer Breaking News: हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: मुल्क के वज़ीरे आज़म नरेन्द्र मोदी का यौमे पैदाइश मनाया धूमधाम से अजमेर शरीफ दरगाह मे भी बीजेपी अक़्लीयति मोर्चा की जानिब से चादर पेश ।  |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध महिला के पास से बरामद की 10.40 ग्राम एमडी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर मास्टर प्लान में दर्ज ग्रीन बेल्ट की भूमि को अजमेर विकास प्राधिकरण भू-व्यवसाईयों से मिली भगत करके भू-उपयोग परिवर्तन करेगी तो विरोध किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: आनासागर झील में 3 साल की बच्ची का मिला शव क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर शिनाख्तगी के किए प्रयास |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ, जन समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण |  Ajmer Breaking News: मोदी के 75वें जन्मदिन पर पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की अनूठी भेंट |  Ajmer Breaking News: मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ अजमेर युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस |  Ajmer Breaking News: नगर निगम की ओर से कचरा संग्रहण और कचरा परिवहन के टेंडर में मनमर्जी से कटौती करने से नाराज ठेकेदार ने सफाई श्रमिकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर में मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 39 बच्चे बीमार, जांच कमेटी गठित

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर जिले के लसाड़िया क्षेत्र की आरणिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाई खेड़ा में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। मिड-डे मील की दाल में छिपकली गिरने से करीब 39 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, जी मिचलाना और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लसाड़िया ले जाया गया। शुरुआत में 2-4 बच्चों को भर्ती कराया गया था, लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच गई। चिकित्सकों की देखरेख में सभी का उपचार किया गया और हालत स्थिर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। मौके पर उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा और थाना अधिकारी निलेश कुमार मीणा पहुंचे। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) महेश चंद्र आमेटा भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीएचसी में बच्चों का हाल जानने के लिए जिला कलक्टर अवधेश मीना, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा सहित कई अधिकारी पहुंचे। जिला कलक्टर ने डीईओ को तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। जब दाल परोसी जा रही थी, तब दो बच्चों जीविका और डूंगाराम को चम्मच में छिपकली दिखाई दी। बच्चों ने खाना फेंक दिया, लेकिन तुरंत शिक्षकों को जानकारी नहीं दी। बाद में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया। एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत जब मौके पर पहुंचीं तो ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें कीं। ग्रामीणों ने कहा कि कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ना-लिखना तक नहीं जानते। इस पर एडीएम ने डीईओ और एसडीएम को नियमित निरीक्षण और सत्यापन के निर्देश दिए।

Read more 16th Sep 2025

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर शहरी सेवा शिविरों में बड़ी राहत, बकाया लीज राशि पर 100% ब्याज छूट

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले शहरी सेवा शिविरों में आमजन को व्यापक राहत दी जाएगी। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर कई महत्वपूर्ण छूट और सरलीकरण के प्रावधान किए हैं। अधिसूचना के अनुसार, पिछले वर्षों की बकाया लीज राशि वर्ष 2025-26 तक एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अलावा, फ्री-होल्ड पट्टे हेतु 10 वर्ष और लीज मुक्ति हेतु 8 वर्ष की लीज राशि अग्रिम जमा करने पर बकाया लीज राशि में 60% की छूट मिलेगी। आवासीय भूखंडों के पुनर्ग्रहण शुल्क में भी राहत दी गई है— 250 वर्ग मीटर तक 75% छूट 250 से 500 वर्ग मीटर तक 50% छूट 500 से 1000 वर्ग मीटर तक 25% छूट  कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों, जिनके ले-आउट स्वीकृत हो चुके हैं, में शेष भूखंडों के पट्टे जारी करते समय ब्याज में 100% छूट दी जाएगी। अपंजीकृत दस्तावेजों से खरीदे गए भूखंडों में अंतिम क्रेता को पट्टा जारी करते समय शास्ती पूरी तरह माफ की जाएगी। वहीं, आवासीय प्रीमियम दरों में 100 वर्ग मीटर तक 25% और 100 से 200 वर्ग मीटर तक 15% छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त भवन निर्माण स्वीकृति, भू-उपयोग परिवर्तन, ले-आउट प्लान जैसे कार्यों में भी सरलीकरण किया गया है। भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क और भवन मानचित्र शुल्क में छूट दी जाएगी। 500 वर्ग मीटर तक जी+1 भवन निर्माण की अनुमोदन फीस में 50% छूट मिलेगी। नगर पालिका अधिनियम की धारा 69-ए के तहत फ्री-होल्ड पट्टा शुल्क में—200 वर्ग मीटर तक 50% छूट और 200 से 500 वर्ग मीटर तक 40% छूट दी जाएगी। सरकार ने निकाय रिकॉर्ड में नामांतरण, मौका निरीक्षण और खांचा भूमि आवंटन में भी विशेष छूट व सरलीकरण किया है, ताकि आमजन को तेज और सरल सेवाएं मिल सकें।

Read more 15th Sep 2025

राजस्थान न्यूज़: अनशन पर बैठे नरेश मीणा समर्थकों पर भड़के, लात-चांटे मारकर जताया गुस्सा

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा रविवार को अचानक अपने ही समर्थकों पर भड़क गए। घटना से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। जानकारी के अनुसार, मीणा पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं। रविवार को जब वे अकेले बैठे थे, उस दौरान उनके कुछ समर्थक पास खड़े रहने के बजाय एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गए। इससे नाराज होकर नरेश मीणा ने पहले उन्हें बुलाया, लेकिन जब वे पास नहीं आए तो मीणा खुद वहां पहुंचे और कुछ समर्थकों को चांटे व लात मार दीं। इस घटनाक्रम से अनशन स्थल पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए। विवाद पर अपनी सफाई देते हुए नरेश मीणा ने कहा—"मैं आमरण अनशन पर बैठा हूं और चाहता हूं कि मेरे साथी भी उसी अंदाज में मेरे साथ खड़े रहें। लेकिन वे छांव में बैठे थे। मैंने कई बार बुलाया, जब नहीं उठे तो मैंने चांटे और लात मार दीं। यही मेरा तरीका है, मैं इसी अंदाज में काम करता हूं।"

Read more 15th Sep 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद पारीक को बनाया ओएसडी,कार्यभार किया ग्रहण

राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसंपर्क विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी (Officer on Special Duty) नियुक्त किया है। नियुक्ति आदेश जारी होते ही पारीक ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गोविंद पारीक को जनसंपर्क विभाग में उनके लंबे अनुभव और बेहतर कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पारीक विभाग में रहते हुए सूचना प्रसारण और जनसंपर्क अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Read more 9th Sep 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15 वें उपराष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने 152 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत

राष्ट्रीय न्यूज़: INDIA गठबंधन को 15 वोट कम मिले, कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन के पास 315 सांसदों का समर्थन है, लेकिन मतदान में प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 15 वोट कम मिले। चुनाव में BRS और BJD ने हिस्सा नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं। वहीं, लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मतदान में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।

Read more 9th Sep 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन की और से अजमेर में द फर्न रेजिडेंसी हास्टल में दो दिवसीय बहु-हितधारक प्रशिक्षण का आयोजन

New! हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

New! मुल्क के वज़ीरे आज़म नरेन्द्र मोदी का यौमे पैदाइश मनाया धूमधाम से अजमेर शरीफ दरगाह मे भी बीजेपी अक़्लीयति मोर्चा की जानिब से चादर पेश । 

New! रामगंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध महिला के पास से बरामद की 10.40 ग्राम एमडी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

New! अजमेर मास्टर प्लान में दर्ज ग्रीन बेल्ट की भूमि को अजमेर विकास प्राधिकरण भू-व्यवसाईयों से मिली भगत करके भू-उपयोग परिवर्तन करेगी तो विरोध किया जाएगा

New! आनासागर झील में 3 साल की बच्ची का मिला शव क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर शिनाख्तगी के किए प्रयास

New! पुष्कर में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ, जन समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण

New! मोदी के 75वें जन्मदिन पर पुष्कर सरोवर में दुग्धाभिषेक, सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की अनूठी भेंट

New! मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ अजमेर युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस

New! नगर निगम की ओर से कचरा संग्रहण और कचरा परिवहन के टेंडर में मनमर्जी से कटौती करने से नाराज ठेकेदार ने सफाई श्रमिकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन