राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई जनों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्रीशर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी को समुचित चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
Read more 3rd Nov 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। जोधपुर के बाद अब राजधानी जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक बेकाबू डंपर ने नियंत्रण खो दिया और करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर के समय सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। तभी लोहा मंडी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही गाड़ियों—कारों और बाइकों—को रौंदता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार, डंपर की ब्रेक फेल होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। डंपर ने एक के बाद एक करीब 10 गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को डायवर्ट कर दिया है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों और डंपर को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ओवरस्पीड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Read more 3rd Nov 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है और उनके विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। जयपुर,प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा —प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद पूरे प्रदेश में लोगों ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Read more 3rd Nov 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। वर्ष 2007 में अजमेर शरीफ दरगाह में हुए बम विस्फोट मामले में बरी किए गए स्वामी असीमानंद सहित 7 आरोपियों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। कोर्ट ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह आदेश दरगाह कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सैयद सरवर चिश्ती द्वारा दायर स्पेशल लीव पेटिशन (SLP) पर दिया गया है। याचिकाकर्ता ने आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि एनआईए कोर्ट का निर्णय और उसके बाद हाई कोर्ट द्वारा अपील खारिज करना न्याय में गंभीर त्रुटि है। गौरतलब है कि एनआईए विशेष अदालत ने 8 मार्च 2017 को स्वामी असीमानंद सहित 7 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस फैसले को चुनौती देने वाली अपील राजस्थान हाई कोर्ट में दायर की गई थी, मगर हाई कोर्ट ने इसे 1135 दिन की देरी बताते हुए खारिज कर दिया था। इसी आदेश को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। 18 साल पुरानी दर्दनाक घटना 11 अक्टूबर 2007 की शाम अजमेर दरगाह में हुए धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे। यह घटना देश को हिला देने वाली आतंकी वारदातों में से एक मानी जाती है।याचिकाकर्ता का कहना है कि इतना गंभीर मामला सिर्फ देरी की वजह से खारिज नहीं किया जा सकता और दोषियों को कानून के दायरे में लाना आवश्यक है। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद राज्य सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा और मामला फिर से कानूनी गति पकड़ सकता है।
Read more 5th Nov 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अलवर। राजस्थान-हरियाणा सीमा पर पेट्रोल-डीजल के दामों में अंतर अब बड़ा मुद्दा बन चुका है। अलवर जिले के नौगांवा कस्बे और आसपास के करीब 15 गांवों के लोग रोजाना हरियाणा के मुंडाका गांव में सस्ता तेल भरवाने पहुंच रहे हैं। नौगांवा से मुंडाका की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है। इसी तरह कोतपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के लोग कांटी गांव, जबकि खैरथल-तिजारा और भिवाड़ी के लोग धारूहेड़ा चौराहे तक जाकर वाहन में तेल भरवा रहे हैं, क्योंकि वहीं से हरियाणा की सीमा शुरू हो जाती है। टैक्स स्लैब में अंतर के कारण राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा और हरियाणा में सस्ता है। इसी वजह से सीमा क्षेत्र के लोग रोजाना हरियाणा जाकर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। इस स्थिति ने स्थानीय पेट्रोल पंपों को भारी नुकसान पहुंचाया है। नौगांवा में तो एक भी पेट्रोल पंप नहीं है, जबकि मुबारिकपुर रोड और बीजवा में नए पंपों का आवंटन होने के बावजूद वे चालू नहीं हो सके। बहरोड़ व भिवाड़ी के पंप भी घाटे में चल रहे हैं। राजस्थान बनाम हरियाणा — तेल कीमतें राज्य पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर) राजस्थान ₹105.93 ₹91.28 हरियाणा ₹95.05 ₹87.53 तस्करी नेटवर्क सक्रिय, टैंकरों में अवैध स्टॉकिंग तेल की कीमतों में अंतर का फायदा उठाकर कई तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। वे हरियाणा से ड्रमों और टैंकरों में पेट्रोल-डीजल भरकर राजस्थान में अवैध रूप से बेच रहे हैं। कुछ लोग इसे दुकानों और गोदामों में स्टोर कर कालाबाजारी कर रहे हैं। यह न केवल बड़ी दुर्घटना का खतरा पैदा कर रहा है बल्कि राज्य सरकार को हर साल करीब ₹290 करोड़ राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में तो हरियाणा से प्रतिदिन 30 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल लाने का अनुमान है। हरियाणा के धारूहेड़ा में तो हालात यह हैं कि हर 100 मीटर पर एक पेट्रोल पंप मिल जाता है।
Read more 30th Oct 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved