राजस्थान न्यूज़: जयपुर। आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल ने आज जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने उन्हें औपचारिक रूप से पद सौंपा। इस दौरान कमिश्नरेट के सभी आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी (सीआई) मौजूद रहे। मित्तल का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। बीजू जॉर्ज जोसफ को दी गई भावभीनी विदाई कार्यभार संभालने के बाद आयोजित समारोह में पूर्व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद और विदाई दी गई। इस अवसर पर कमिश्नर ऑपरेशन राहुल प्रकाश, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. राजीव पचार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल सहित चारों जिलों के डीसीपी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पहली प्राथमिकता — क्राइम कंट्रोल और फास्ट रेस्पॉन्स सिस्टम कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कमिश्नर सचिन मित्तल ने कहा कि उनका मुख्य फोकस जयपुर शहर में अपराध नियंत्रण (Crime Control) और कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता पर रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर पहुंचना चाहिए। जितनी जल्दी पुलिस मौके पर पहुंचकर काम शुरू करती है, केस सुलझने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। मित्तल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (Quick Response System) को प्राथमिकता दें और फील्ड टीमों की तत्परता बढ़ाएं। साइबर क्राइम पर सख्त निगरानी नए कमिश्नर सचिन मित्तल ने माना कि साइबर अपराध (Cyber Crime) वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी पर नियंत्रण के लिए टेक्निकल टीमें और जनजागरूकता अभियान दोनों पर समान रूप से काम करेगी।हमारा संकल्प रहेगा कि लोग साइबर अपराध से बचें। इसके लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Read more 25th Oct 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देश का अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ (Exercise Trishul) होने जा रहा है। इस हाई-इंटेंसिटी युद्धाभ्यास में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के करीब 30 हजार जवान एक साथ भाग लेंगे। अभ्यास 30 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर 2025 तक यानी 13 दिनों तक चलेगा। यह युद्धाभ्यास जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाकों से लेकर गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र तक फैला होगा। NOTAM जारी — फ्लाइट रूट में होगा बदलाव भारत सरकार ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी एयर कॉरिडोर के ऊपर 28,000 फीट तक के हवाई क्षेत्र को अभ्यास के लिए आरक्षित किया गया है। इस वजह से राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में कुछ कॉमर्शियल फ्लाइट्स के रूट में बदलाव किया जा सकता है। एयरलाइंस को पहले ही वैकल्पिक रूट्स की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास: त्रिशूल’ युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच रीयल-टाइम कोऑर्डिनेशन, मल्टी-डोमेन वारफेयर (Multi-domain Warfare) और यूनिफाइड ऑपरेशन क्षमता का परीक्षण करना है।अभ्यास के दौरान तीनों सेनाएं एक साथ जमीन, हवा और समुद्र से समन्वित हमले (Unified Offensive Operations) का अभ्यास करेंगी। स्वदेशी हथियारों और हाईटेक सिस्टम की टेस्टिंग: इस मेगा एक्सरसाइज में भारतीय सेना अपने कई नई पीढ़ी के स्वदेशी हथियारों और सिस्टम का प्रदर्शन करेगी। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं— टी-90 एस और अर्जुन टैंक हॉवित्जर तोपें अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर सीएच-47 चिनूक और एमआई-17 हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर ड्रोन सर्विलांस और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम इस दौरान थल सेना, वायुसेना और नौसेना की यूनिट्स एक साथ ग्राउंड-एयर-सी लिंक ऑपरेशन करेंगी।
Read more 25th Oct 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बुधवार को कार्मिक विभाग ने राजस्थान में 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से किया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर से लेकर कई डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जारी इस आदेश को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। सबसे अहम बदलाव में संजय अग्रवाल का नाम शामिल है। 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय अग्रवाल का तबादला डीजी इंटेलिजेंस से डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल को डीजीपी पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन पिछली बार उन्हें इंटेलिजेंस विभाग में ही बनाए रखा गया था। वहीं, 1993 बैच के आईपीएस गोविंद गुप्ता को एसीबी (Anti-Corruption Bureau) का डीजी बनाया गया है। वे पहले जेल डीजी के पद पर थे। हाल के महीनों में राजस्थान की जेलों में सुरक्षा चूक और मोबाइल से धमकियों जैसी घटनाओं के बाद उन्होंने कई सख्त कदम उठाए थे। इसके बावजूद जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों के भागने की घटना के बाद विभाग सुर्खियों में रहा। सरकार ने 1994 बैच के आईपीएस अनिल पालीवाल को डीजी प्रशिक्षण एवं यातायात (Training & Traffic) के पद पर लगाया है। वे इससे पहले टेलीकॉम और ट्रैफिक डिवीजन में सेवाएं दे रहे थे। इसी बैच के आनंद श्रीवास्तव को डीजी एसओजी (Special Operations Group) नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब एसओजी और एटीएस के लिए डीजी स्तर का पद बनाया गया है, जिससे राज्य की विशेष जांच एजेंसियों को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम माना जा रहा है। अशोक राठौड़ को नया जेल डीजी नियुक्त किया गया है। वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला कर उन्हें एडीजी पुलिस कार्मिक (Personnel) बनाया गया है। उनकी जगह सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वी. के. सिंह का तबादला एडीजी एसओजी-एटीएस से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर किया गया है। वे हाल ही में हुई एसआई भर्ती-2021 समेत कई पेपर लीक और नकल प्रकरणों की जांच में एटीएस-एसओजी का नेतृत्व कर रहे थे। वहीं, दिनेश एम.एन. को एडीजी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर का दायित्व सौंपा गया है। उनकी जगह अब वी. के. सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
Read more 23rd Oct 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई। भारतीय विज्ञापन जगत के महानायक और ओगिल्वी इंडिया के पूर्व चेयरमैन पीयूष पांडे का शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बॉलीवुड और विज्ञापन जगत से जुड़े कई दिग्गज उपस्थित रहे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जावेद अख्तर, बोमन ईरानी, और कई अन्य हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। ‘वेल प्लेड कैप्टन’— परिवार ने भावुक अंदाज़ में दी विदाई श्मशान घाट पर परिवार द्वारा लगाए गए पोस्टर पर लिखा था —“Well Played, Captain.”यह शब्द पीयूष पांडे के उस जीवन दर्शन को दर्शाते हैं, जिसमें उन्होंने हमेशा सादगी, संवेदना और रचनात्मकता के साथ जीवन जिया। उनके परिवार, सहयोगियों और प्रशंसकों ने उन्हें ‘क्रिएटिविटी के कैप्टन’ के रूप में याद किया। 24 अक्टूबर को हुआ निधन — दिल्ली यात्रा के दौरान बिगड़ी सेहत जानकारी के अनुसार, पीयूष पांडे 24 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया था। वे कुछ दिन पहले एक कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली गए थे, जहां उन्हें संक्रमण (इन्फेक्शन) हो गया। पहले उन्हें निमोनिया हुआ और बाद में चिकनपॉक्स, जिसके कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। ‘जुड़ना है, जीतना नहीं’ — उनका रचनात्मक मंत्र पीयूष पांडे सिर्फ एक विज्ञापन निर्माता नहीं, बल्कि क्रिएटिव थॉट लीडर थे।वे अक्सर कहते थे —“ज़िंदगी और विज्ञापन का मकसद जुड़ना है, जीतना नहीं।” उन्होंने भारतीय विज्ञापन जगत में कहानी कहने की एक नई भाषा दी। उनकी फिलॉसफी थी — “कहानी वो होती है जो दिल से निकले, तभी वो कानों में नहीं, दिमाग में बसती है।” भारतीय विज्ञापन का चेहरा रहे पीयूष पांडे पीयूष पांडे को भारत में क्रिएटिव एडवर्टाइजिंग का पायनियर माना जाता है। उनके द्वारा बनाए गए प्रतिष्ठित विज्ञापन “हर घर कुछ कहता है” (एशियन पेंट्स), “चलो निकल पड़े हैं” (फेवीकोल)और “मिलकर चलो” (ICICI Prudential) — भारतीय जनमानस में हमेशा के लिए बस गए। उन्हें पद्मश्री सम्मान और कई कैनस लायंस अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
Read more 25th Oct 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद हुए पहले राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चार में से तीन सीटें जीत ली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक सीट जीतने में कामयाब रही. यह चुनाव कड़े राजनीतिक दांव-पेंच से भरा रहा और 24 अक्टूबर 2025 को नतीजे घोषित किए गए. यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संसद के ऊपरी सदन के सदस्यों का चुनाव हुआ है. राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2025) की चार सीटों के लिए श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में मतदान हुआ था. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के तीन प्रत्याशी – चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय – विजयी रहे. गुरविंदर सिंह ओबेरॉय ने एक महत्वपूर्ण सीट जीती. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सत शर्मा चौथी सीट जीतने में कामयाब रहे. विपक्ष के समर्थन से NC को बहुमत मिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और कई निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिला, जिससे उन्हें तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आरामदायक बहुमत प्राप्त हुआ. अंतिम सीट के लिए मुकाबला मतगणना के अंतिम दौर तक अनिश्चित बना रहा, लेकिन भाजपा अपने गुट के भीतर अनुशासित मतदान के ज़रिए एक सीट पर अपना कब्ज़ा बनाए रखने में सफल रही. दोनों पक्षों के नेताओं ने इस परिणाम को विधानसभा में अपनी-अपनी मजबूत स्थिति का परिचायक बताया है. इस जीत के साथ, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा में अपना प्रभुत्व मजबूत कर लिया है, जबकि भाजपा ने भी एक सीट के साथ अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखी है.
Read more 24th Oct 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved