राजस्थान न्यूज़: पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जल जीवन मिशन (JJM) के 900 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में गिरफ्तार किए गए जोशी को बुधवार (3 दिसंबर) को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी। इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में बंद जोशी लगभग 7 महीने बाद जेल से बाहर आ सकेंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश जोशी को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी के तुरंत बाद अप्रैल के अंत में उन्हें पत्नी के निधन के कारण कुछ दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी। वह अवधि समाप्त होने के बाद से जोशी लगातार जेल में थे। 26 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद 21 नवंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया गया था। बुधवार को जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए. जी. मसीह की खंडपीठ ने आदेश सुनाते हुए जोशी को जमानत देने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही ED की ओर से किए गए कई दावों पर कोर्ट ने सवाल भी उठाए। जमानत का आधार—"अगर रिश्वत थी, तो वापस क्यों की?" सुनवाई के दौरान महेश जोशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और वकील विवेक जैन ने तर्क दिया कि जोशी पिछले 7 महीनों से जेल में हैं और अभी तक ट्रायल शुरू तक नहीं हुआ है। ED ने जो दस्तावेज और रिकॉर्ड प्रस्तुत किए हैं, उनसे रिश्वत के आरोपों की पुष्टि नहीं होती। ED का आरोप था कि जोशी ने अपने बेटे की फर्म को लोन दिलवाने के नाम पर 55 लाख रुपए की रिश्वत ली। बचाव पक्ष ने अदालत में बताया कि यह पूरी राशि बाद में संबंधित फर्म को वापस लौटा दी गई। वकीलों ने कहा कि अगर यह रिश्वत होती, तो इसे वापस क्यों किया जाता? इस सवाल का ED के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि जब तक ट्रायल पूरा नहीं होता, आरोपी को जेल में रखना न्यायसंगत नहीं है। कोर्ट ने इन तर्कों पर विचार करते हुए जमानत मंजूर कर ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जोशी के समर्थकों और कांग्रेस में राहत की भावना देखी जा रही है, जबकि ED मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार कर रही है।
Read more 3rd Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश- 2025 लाने, प्रवासी राजस्थानियों के योगदान और जुड़ाव को बढ़ाने के लिए प्रवासी राजस्थानी नीति-2025, छोटे व्यापारियों को अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी और पर्यटन में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन नीति के अनुमोदन सहित कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि विभिन्न अधिनियमों में मामूली उल्लंघन या तकनीकी गलती के लिए कारावास जैसे आपराधिक दण्ड हटा कर उनके स्थान पर पेनल्टी के प्रावधान करने का निर्णय किया है। इससे ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलने के साथ ही वादकरण में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार के जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) अधिनियम-2023 की तर्ज पर राज्य में भी राजस्थान जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश- 2025 के प्रारूप को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी प्रदान की गई। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि इस अध्यादेश के द्वारा 11 अधिनियमों में से आपराधिक प्रावधान हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान वन अधिनियम-1953 में धारा 26 (1) (ए) में वन भूमि में मवेशी चराने पर कारावास का प्रावधान था। अब तक इस पर 6 माह तक कारावास या 500 रुपए तक जुर्माने अथवा दोनों दण्ड का प्रावधान था। संशोधन के बाद अब इस उल्लंघन पर जुर्माना ही लगाया जाएगा। वन को हुए नुकसान के लिए वन अधिकारी द्वारा नियमानुसार निर्धारित क्षतिपूर्ति भी देनी होगी। इस संशोधन से उन आदिवासियों एवं ग्रामीणों को लाभ होगा जो अनजाने में मवेशी चराते हुए वन भूमि में प्रवेश कर जाते हैं। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान राज्य सहायता (उद्योग) अधिनियम-1961 में सहायता प्राप्त करने वाले उद्योग के प्रभारी पर मामूली प्रक्रियात्मक अपराधों, जैसे कि बहीखाते, खाते या अन्य दस्तावेज निरीक्षण के लिए प्रस्तुत न करने पर कारावास का प्रावधान था। इन आपराधिक प्रावधानों को अब अधिनियम से हटा कर अर्थदण्ड तक सीमित किया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि जयपुर वाटर सप्लाय एण्ड सीवरेज बोर्ड अधिनियम-2018 में जल की बर्बादी, दुरुपयोग, गैर-घरेलू कार्यों के लिए उपयोग, बोर्ड की सीवरेज लाइन में रुकावट डालने, बिना लिखित अनुमित सीवरलाइन से कनेक्शन जोड़ने आदि पर कारावास का प्रावधान था, जिसे हटाते हुए अर्थदण्ड के प्रावधान तक सीमित किया जा रहा है। किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ भूमि का आवंटन संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त 15 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई। इससे बड़े विमानों के सिंगल साइड ऑपरेशन हेतु 900 मीटर लंबी एप्रोच लाइट्स (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) की स्थापना हो सकेगी। इससे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर कोहरे तथा रात्रि के समय भी वायुयानों का सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। इससे न केवल उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यटन, औद्योगिक विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। अनुकम्पात्मक नियुक्ति आवेदन की समय सीमा में वृद्धि संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि मृतक सरकारी कर्मचारी के आश्रित को वर्तमान नियमों में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकारी कार्मिक की मृत्यु के दिनांक से 90 दिन की समय सीमा में आवेदन करना होता है। अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन करने की समय सीमा को 90 दिवस से बढ़ा कर 180 दिवस करने का निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा किया गया। इसके लिए राजस्थान मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति के नियम, 1996 में संशोधन किया जाएगा। इस संशोधन से मृतक सरकारी कर्मचारियों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु विभिन्न दस्तावेज, शपथ पत्र तैयार करने में पर्याप्त समय मिल सकेगा।
Read more 3rd Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजस्थान की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। अक्षय ने कहा—“राजस्थान बहुत ही सुंदर जगह है। मैं यहां एक परफॉर्मेंस के लिए आया हूं।” इस दौरान वे ऑल-ब्लैक कुर्ता–पायजामा में नजर आए। हाल ही में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। खासकर सोलर एनर्जी के क्षेत्र में राज्य ने अभूतपूर्व काम किया है। अक्षय ने जयपुर की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की भी तारीफ की और कहा कि शहर में पिछले वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। चोमू पैलेस का किस्सा सुनाया अक्षय ने राजस्थान से जुड़ा एक पुराना अनुभव भी साझा किया— “मैंने अपने करियर में करीब दस फिल्में राजस्थान में शूट की हैं। एक बार चोमू पैलेस में शूटिंग के दौरान मैं रोज की तरह सुबह 4:30 बजे वर्कआउट करने बाहर निकला। बहुत ठंड थी। तभी एक चौकीदार ने मुझे देखा, अपनी रजाई उतारकर कहा—‘सर, ये ले लीजिए, आप हमारे मेहमान हो।’ राजस्थान की मेहमाननवाज़ी वाकई अद्भुत है। अगर किसी को hospitality सीखनी है, तो यहां से सीखे।”उन्होंने राज्य सरकार के ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने के फैसलों की भी प्रशंसा की और कहा कि वे आगे भी राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग करते रहेंगे। आगामी फिल्में अक्षय कुमार जल्द ही प्रियदर्शन निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे। इसमें तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिषु सेनगुप्ता, स्वर्गीय असरानी और वामीका गब्बी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह 2 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।इसके अलावा वे सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसे प्रियदर्शन ही निर्देशित कर रहे हैं।राजस्थान में अक्षय कुमार की मौजूदगी से प्रशंसकों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
Read more 3rd Dec 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: अहमदाबाद/सांचौर। अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर निवासी दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अहमदाबाद के वाडज इलाके में स्थित एक किराए के मकान पर छापेमारी की, जहां से 35.77 लाख रुपए मूल्य की मेथाम्फेटामाइन (MD) ड्रग्स बरामद की गई। दंपती गिरफ्तार—357 ग्राम से अधिक MD, पैकिंग सामग्री जब्त अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल के नेतृत्व में टीम ने वाडज क्षेत्र के अखबार नगर सर्कल के पास बने मकान पर कार्रवाई की। यहां से कमलेश बिश्नोई (28) और उसकी पत्नी राजेश्वरी बिश्नोई (24) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को 357-358 ग्राम एमडी ड्रग्स, डिजिटल वजन मशीन, प्लास्टिक जिप बैग और पैकिंग सामग्री मिली। पुलिस को आशंका है कि यह मकान पिछले लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। ममेरा भाई असली मास्टरमाइंड—राजस्थान-गुजरात नेटवर्क जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश्वरी का ममेरा भाई सुभाष गोदारा, निवासी कांटोल (सांचौर), इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है। सुभाष ने तेज मुनाफे का लालच देकर दंपती को इस अवैध धंधे में शामिल किया। पुलिस के अनुसार, पिछले पांच महीनों में राजेश्वरी 4–5 बार राजस्थान से अहमदाबाद MD ड्रग्स पहुंचा चुकी है और स्थानीय पैडलर्स को सप्लाई करती थी। लखनऊ से खरीदता था माल—तीन राज्यों में फैला नेटवर्क पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुभाष उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ड्रग्स खरीदता था। वहां से माल पहले राजस्थान के सांचौर आता और फिर गुजरात में सप्लाई किया जाता था।सुभाष कई सप्लायरों को ड्रग्स उपलब्ध कराता था। दंपती को माल वह बिना भुगतान देता था और बिक्री के बाद रकम वसूलता था। शिक्षित युवती, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पुलिस के अनुसार, राजेश्वरी बीएड तक शिक्षित है और दंपती का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। तेज पैसे कमाने की चाहत में वह इस गोरखधंधे में शामिल हुई।
Read more 3rd Dec 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक और सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। वे हरियाणा की शिप्रा के साथ होटल ताज आमेर में देशभर से पहुंचे साधु-संतों और distinguished मेहमानों की मौजूदगी में वैदिक रीति-रिवाजों से सात फेरे लेंगे। विवाह समारोह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इस शाही और आध्यात्मिक वातावरण से सजे विवाह में देश-विदेश से प्रमुख संत, महंत और जानी-मानी हस्तियां जयपुर पहुंचेंगी। विवाह समारोह में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई प्रतिष्ठित नामों को आमंत्रण भेजा गया है। जयपुर के प्रमुख संत-महंतों की उपस्थिति भी इस विवाह को विशेष बनाएगी। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी समेत कई संत समारोह में मौजूद रहेंगे। इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए तैयार किए गए विशेष आमंत्रण पत्र की देशभर में चर्चा हो रही है। विवाह निमंत्रण के साथ वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी, अन्य मंदिरों के लड्डू और पवित्र प्रसाद शामिल हैं। परिवार और आयोजन समिति के अनुसार यह विवाह आध्यात्मिकता, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम होगा।
Read more 3rd Dec 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved