राजस्थान न्यूज़: जयपुर। बिहार की तर्ज पर अब राजस्थान में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लागू होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने प्रदेश में एसआईआर करवाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता और सत्यापन को सुनिश्चित करना है, ताकि असत्य या फर्जी नामों की प्रविष्टि को हटाया जा सके। आयोग की योजना के अनुसार प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के हर पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट की गहन जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में हर मतदाता को पुनः वेरिफाई किया जाएगा और यदि कोई प्रविष्टि संदिग्ध पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति से दस्तावेज मांगे जाएंगे। राजस्थान में फिलहाल 5 करोड़ 48 लाख 85 हजार से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। इनके लिए 65,014 पोलिंग बूथ और 1,19,940 पोलिंग पार्टी एजेंट तैनात हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज रात से मतदाता सूची फ्रीज कर दी जाएगी, जिससे सूची में बदलाव केवल नियमानुसार जांच के बाद ही हो सकेगा। इसी के साथ कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, बीएलओ सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है। अब फील्ड स्तर पर सर्वे और सत्यापन का काम तेज गति से शुरू होगा। अनुमान है कि इस प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा सकते हैं, विशेषकर ऐसे मतदाता जो अब प्रदेश में निवास नहीं कर रहे या फर्जी विवरण के आधार पर दर्ज हैं। चुनाव आयोग का मानना है कि एसआईआर से वोटर सूची और मजबूत, सटीक और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के अनुरूप बनाई जा सकेगी।
Read more 27th Oct 2025
राजस्थान न्यूज़: डूंगरपुर। नूर मोहम्मद मकरानी। एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से आज राशन वितरण का कारवां गांवों में पहुंचा और दुर्गम इलाकों में बसे हुए जरूरतमंद परिवारों का चयन करके उनके घरों तक जाकर राशन किट वितरित किए , ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि ग्रुप की ओर से सन 2007 से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किए जाते हैं लेकिन लेकिन जो गांव के अंदर दुर्गा इलाकों में आदिवासी परिवार निवास करते हैं उन तक सरकारी मदद भी नहीं पहुंचती है जब ग्रुप को इस बारे में जानकारी मिली तो आज ग्रुप में अपने पहले प्रयास में मंडावा कपड़ा एरिया में 10 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन किट निशुल्क वितरित किया आज ग्रुप की ओर से मांडवा नवाघरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को बिस्किट भी वितरित किया एवं स्वच्छता के प्रयासों को लेकर वहां पर मौजूद सभी स्टाफ वह बच्चों को कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण कर उन्हें सिंगल उसे प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लेने के लिए शपथ दिलाई नवधारा स्कूल के हेडमास्टर शंकर लाल पटेल ने ग्रुप के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में लगा हुआ है और आज इन्होंने गांव में आकर जो स्वच्छता के लिए कपड़े की थैलियां का वितरण किया वह इनका काफी सराहनीय कदम है क्योंकि प्लास्टिक की थैलियां से गांव में निवासरत लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्लास्टिक खाने उनका पशुधन मौत की और अग्रसर हो रहा है खेतों में उपजाऊ पन कम हो रहा है आज ग्रुप की ओर से गांव के सुदूर इलाकों में रहने वाले सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन किट के साथ कपड़े की थैलियां का वितरण किया गया ,आज के इस वितरण कार्यक्रम में ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के साथ इमरान मुल्तानी मुख्तार हुसैन मलिक आदिल खान इफ्तिखार मलिक रोनिका चौहान, मोहम्मद खालिद,तसलिन कुरैशी, दुर्गा वैष्णव, धोनी टेलर, रचना गामोट व काफी संख्या लोग मौजूद थे
Read more 27th Oct 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल (SDMH) में शनिवार को एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत के बाद बिल का भुगतान न होने पर शव परिजनों को देने से मना कर दिया, जिससे परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा कर दिया।मृतक के परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 24 घंटे तक शव को रोके रखा, जबकि परिवार बार-बार गुहार लगाता रहा।घटना की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर नाराज़गी जताई। किरोड़ीलाल मीणा बोले — “यह सरकार की कमजोर मॉनिटरिंग का परिणाम”:अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि “यह हमारी सरकार की कमजोर मॉनिटरिंग का नतीजा है। किसी भी निजी अस्पताल को इंसानियत भूलकर शव रोकने का अधिकार नहीं है। सरकार ऐसे अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।” उन्होंने गांधीनगर थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से लिखित शिकायत ली और जांच शुरू कर दी।अस्पताल का पक्ष — “बकाया बिल न चुकाने पर प्रक्रिया रोकी गई थी”:संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि मृतक के इलाज का बकाया बिल भुगतान नहीं हुआ था, इस कारण से शव को रिलीज नहीं किया गया।अस्पताल का कहना है कि “परिजनों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन भुगतान नहीं हुआ, जिसके कारण औपचारिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।”कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना से आक्रोश — ‘पैसे के आगे इंसानियत हारी’: घटना के बाद लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसे के आगे अस्पतालों की इंसानियत खत्म होती जा रही है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में सरकार से निजी अस्पतालों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
Read more 26th Oct 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में संचालित जलदाय एवं कृषि योजनाओं सहित विभिन्न सरकारी पोर्टलों में सेंध लगाकर करोड़ों रुपये की राजकोषीय धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। झालावाड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शटरडाउन’ के तहत इस बड़े साइबर रैकेट को उजागर किया गया है, जिसका नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला पाया गया। गिरोह द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan), जनआधार पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (RajSSP) और आपदा प्रबंधन विभाग के पोर्टल (DMIS) में तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर अपात्र लाभार्थियों को योजनाओं का पैसा हस्तांतरित किया जा रहा था। इस रैकेट पर कार्रवाई की शुरुआत 22 अक्टूबर को 30 आरोपियों की गिरफ्तारी से हुई थी। ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 11,000 संदिग्ध बैंक अकाउंट्स को डेबिट-फ्रीज करवाया है, जिनमें अब तक करीब ₹1 करोड़ की राशि होने की पुष्टि हुई है। जयपुर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, दिल्ली और पंजाब से 6 आरोपी गिरफ्तार और 2 डिटेन किए गए हैं, जिनमें सरकारी सिस्टम में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं।गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका उजागर: इस साइबर नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से जयपुर का मोहम्मद लईक कर रहा था, जो PM-Kisan के स्टेट नोडल ऑफिस का ऑपरेटर है।अपनी ऑफिसियल ID का दुरुपयोग कर अवैध जिला नोडल IDs बनाना,OTP बायपास कर रात में लैंड सीडिंग एवं फर्जी अकाउंट एक्टिवेशन और सुबह IDs डीएक्टिवेट कर सबूत मिटाना।दिल्ली निवासी सुभाष UP-उत्तराखंड के अपात्र लाभार्थियों का डेटा उपलब्ध कराता था, जबकि भरतपुर का मोहम्मद शाहीद इस फर्जी एक्टिवेशन गिरोह से जुड़ा हुआ था।पंजाब के जालंधर से रोहित कुमार और संदीप शर्मा क्लोन वेबसाइटों के साइबर डेवलपर पाए गए। वहीं सुनन्त शर्मा इस नेटवर्क का मुख्य हैंडलर है। डिटेन आरोपियों में फलौदी कलेक्ट्रेट कर्मचारी रमेशचंद और दौसा निवासी भागचंद जो झालावाड़ में सबसे ज्यादा फर्जी लाभार्थी जोड़ने वाला एजेंट शामिल हैं।भारी जब्ती — डिजिटल डिवाइसेस से मिली गहरी सेंधमारी के सबूत: कार्रवाई के दौरान बरामद —₹ 53 लाख नकद,नोट गिनने की मशीन,हजारों ATM / पासबुक / चेकबुक,35+ लैपटॉप, 70 मोबाइल,11,000 बैंक अकाउंट डिटेल्स,लाभार्थियों का संवेदनशील डेटा,सरकारी अधिकारियों के लॉगिन-पासवर्ड व HTML कोड्स,लग्जरी कारें, बाइक व ट्रैक्टर,इन डिवाइसेस से 17,000 से अधिक लाभार्थी रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए।DMIS और जनआधार में सेंध — SSO IDs का दुरुपयोग: गिरोह के पास बाड़मेर जिले से लेकर पटवारी स्तर तक की 1500+ SSO IDs और ईमेल IDs मिलीं। इनके माध्यम से किसानों की मुआवजा राशि सिस्टम बायपास कर अपने साथियों एवं अपात्र खातों में ट्रांसफर की गई। जनआधार पोर्टल में आईडी वेरिफिकेशन को बायपास करने वाले टूल्स भी मिले, जिनका उपयोग कर अवैध वित्तीय लेनदेन किए जाते रहे।अंतरराज्यीय अभियान — कई पुलिस इकाइयों का संयुक्त ऑपरेशन: इस जटिल साइबर अपराध की जांच के लिए झालावाड़ पुलिस ने 6 सदस्यीय SIT बनाई।सहयोग SOG जयपुर,SOG दिल्ली,पंजाब पुलिस,भरतपुर, दौसा और Jodhpur East टीमें इसी समन्वय से छिपे तकनीकी अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई।फरार अपराधियों पर इनाम: ₹ 25,000 के इनाम के साथ घोषित 5 फरार आरोपियों में से 1 गिरफ्तार हो चुका है। बाकी 4 आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Read more 27th Oct 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई। भारतीय विज्ञापन जगत के महानायक और ओगिल्वी इंडिया के पूर्व चेयरमैन पीयूष पांडे का शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बॉलीवुड और विज्ञापन जगत से जुड़े कई दिग्गज उपस्थित रहे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जावेद अख्तर, बोमन ईरानी, और कई अन्य हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। ‘वेल प्लेड कैप्टन’— परिवार ने भावुक अंदाज़ में दी विदाई श्मशान घाट पर परिवार द्वारा लगाए गए पोस्टर पर लिखा था —“Well Played, Captain.”यह शब्द पीयूष पांडे के उस जीवन दर्शन को दर्शाते हैं, जिसमें उन्होंने हमेशा सादगी, संवेदना और रचनात्मकता के साथ जीवन जिया। उनके परिवार, सहयोगियों और प्रशंसकों ने उन्हें ‘क्रिएटिविटी के कैप्टन’ के रूप में याद किया। 24 अक्टूबर को हुआ निधन — दिल्ली यात्रा के दौरान बिगड़ी सेहत जानकारी के अनुसार, पीयूष पांडे 24 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया था। वे कुछ दिन पहले एक कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली गए थे, जहां उन्हें संक्रमण (इन्फेक्शन) हो गया। पहले उन्हें निमोनिया हुआ और बाद में चिकनपॉक्स, जिसके कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। ‘जुड़ना है, जीतना नहीं’ — उनका रचनात्मक मंत्र पीयूष पांडे सिर्फ एक विज्ञापन निर्माता नहीं, बल्कि क्रिएटिव थॉट लीडर थे।वे अक्सर कहते थे —“ज़िंदगी और विज्ञापन का मकसद जुड़ना है, जीतना नहीं।” उन्होंने भारतीय विज्ञापन जगत में कहानी कहने की एक नई भाषा दी। उनकी फिलॉसफी थी — “कहानी वो होती है जो दिल से निकले, तभी वो कानों में नहीं, दिमाग में बसती है।” भारतीय विज्ञापन का चेहरा रहे पीयूष पांडे पीयूष पांडे को भारत में क्रिएटिव एडवर्टाइजिंग का पायनियर माना जाता है। उनके द्वारा बनाए गए प्रतिष्ठित विज्ञापन “हर घर कुछ कहता है” (एशियन पेंट्स), “चलो निकल पड़े हैं” (फेवीकोल)और “मिलकर चलो” (ICICI Prudential) — भारतीय जनमानस में हमेशा के लिए बस गए। उन्हें पद्मश्री सम्मान और कई कैनस लायंस अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
Read more 25th Oct 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved