For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102116976
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: डॉक्टर अनिल कुमार सामारिया की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस विधार्थीयो में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl |  Ajmer Breaking News: राजकीय जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) ट्रेनिंग सेंटर जे एल एन अजमेर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: अग्रवाल महिला समिति की मीटिंग बचपन के खेल की थीम पर सम्पन्न |  Ajmer Breaking News: विभागों में आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर से रामदेवरा तक अनोखी यात्रा, संत ताराचंद पेट के बल चलकर 80 दिन में करेंगे 257 किमी की यात्रा, नशामुक्ति का संकल्प |  Ajmer Breaking News: दिगंबर जैन महासमिति से संबंध जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नीलगाय के वध वाले विधायक को निरस्त करने की रखी मांग, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फायसागर रोड से 45 कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: सरवाड़ निवासी किसान को इनकम टैक्स और जीएसटी डिपार्मेंट ने 143 करोड रुपए के मामले में भेजा नोटिस, |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में अजमेर के कराए गए परिसीमन को लेकर खड़े किए सवाल, |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बोले: नैतिकता के नाते दिया था इस्तीफा, अब विभाग को दुरुस्त करना प्राथमिकता, रणथंभौर में अवैध निर्माण पर जताई चिंता

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि अब विभागीय कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस्तीफे और दिल्ली दौरे के सवालों से लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व और बीमा कंपनियों की अनियमितताओं पर भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। इस्तीफे पर बोले किरोड़ी: "सीट हारी थी, इसलिए नैतिकता के नाते इस्तीफा दिया" कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि "मैंने रुचि नहीं ली क्योंकि मेरी विधानसभा सीट हार गई थी। नैतिकता के नाते मैंने इस्तीफा दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया। अब जिम्मेदारी मिली है तो काम भी करूंगा, क्योंकि विभाग उजड़ रहा है।" "रणथंभौर में टाइगर हो रहा सफोकेटेड, अवैध गतिविधियों की होगी जांच" कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि "रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण हो रहे हैं। होटल और पीजी गेस्ट हाउस टाइगर के नैसर्गिक वातावरण को बाधित कर रहे हैं। हमने गडकरी जी से सेंचुरी को हाईवे से जोड़ने का आग्रह भी किया है।"

Read more 7th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: गोगुंदा और सायरा में आधा दर्जन झोलाछाप के क्लिनिकों पर छापा

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। गोगुंदा और सायरा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बीसीएमओ डॉ. दिनेश मीणा ने आधा दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिकों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई चौकाने वाले तथ्य मिले। सबसे बड़ी कार्रवाई नांदेशमा गांव में की गई, जहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सरकारी डॉक्टर डॉ. लक्ष्मीलाल पालीवाल के निजी क्लिनिक पर छापा मारा गया। यहां एक अवैध एक्सरे मशीन, भारी मात्रा में मेडिकल स्टॉक और हैवी डोज़ के इंजेक्शन पाए गए। क्लिनिक पर मरीजों की भारी भीड़ भी देखी गई, जो नियमों की अवहेलना थी। ब्राह्मणों का कलवाना, भानपुरा, बोखाड़ा, नांदेशमा और जसवंतगढ़ में भी कार्रवाई की गई। भानपुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली, जबकि दो अन्य मेडिकल स्टोर पर संचालक ही मौजूद नहीं थे। विभाग ने दोनों स्टोरों के लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। कई बंगाली डॉक्टर भूमिगत हो गए। डॉ. मीणा ने सभी दोषियों को नोटिस जारी करते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सायरा से डॉ. आशीष, पदराड़ा से डॉ. रक्षित शर्मा और पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।

Read more 7th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर निरीक्षण किया

राजस्थान न्यूज़: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 8 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की पूर्व तैयारी के तहत हनुमानगढ़ जिले के लखूवाली, जी.डी.सी. लोहागढ़ हैड एवं घग्घर नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री रावत ने क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जल संसाधनों के सुदृढ़ प्रबंधन एवं सतत विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा स्वयं इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाना इस दिशा में सरकार की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निरीक्षण कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री रावत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनकर अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया।

Read more 7th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: अनंत अंबानी ने पूरी की 170 किमी की पदयात्रा, श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर की पूजा

राष्ट्रीय न्यूज़: द्वारका। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने रविवार को अपनी 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा का समापन किया। यह यात्रा उन्होंने 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और समापन पर तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। अनंत अंबानी ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया था और उनका नाम लेकर ही समाप्त करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं।" अंतिम दिन मिला पारिवारिक साथ: पदयात्रा के अंतिम दिन अनंत अंबानी के साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी उपस्थित थीं। तीनों ने मिलकर द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। रात में करते रहे यात्रा:ट्रैफिक और सिक्योरिटी से आम लोगों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अनंत ने अपनी यात्रा का अधिकांश भाग रात में किया। उनकी यात्रा पूरी तरह सादगी और भक्ति से परिपूर्ण रही। द्वारका में मनाएंगे 30वां जन्मदिन:अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है, और वे अपना 30 वां जन्मदिन द्वारका में ही धार्मिक वातावरण में परिवार संग मनाएंगे।

Read more 7th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, उज्ज्वला योजना में भी 500 से बढ़कर 550 रुपए हुआ दाम

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। देश में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। इस वृद्धि के बाद अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है। यह मूल्य संशोधन आम ग्राहकों के लिए है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए भी दाम 500 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दिए गए हैं। इससे पहले सरकार ने 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 100 रुपए की कटौती करते हुए उज्ज्वला उपभोक्ताओं को राहत दी थी, जिससे सिलेंडर की कीमत 903 से घटकर 803 रुपए रह गई थी। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब देशभर में गर्मियों के मौसम में रसोई गैस की खपत में इजाफा होता है। इससे आम उपभोक्ताओं की रसोई पर सीधा असर पड़ेगा, वहीं उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों पर भी इसका भार बढ़ेगा

Read more 7th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! डॉक्टर अनिल कुमार सामारिया की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस विधार्थीयो में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl

New! राजकीय जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) ट्रेनिंग सेंटर जे एल एन अजमेर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 

New! अग्रवाल महिला समिति की मीटिंग बचपन के खेल की थीम पर सम्पन्न

New! विभागों में आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई।

New! पुष्कर से रामदेवरा तक अनोखी यात्रा, संत ताराचंद पेट के बल चलकर 80 दिन में करेंगे 257 किमी की यात्रा, नशामुक्ति का संकल्प

New! दिगंबर जैन महासमिति से संबंध जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नीलगाय के वध वाले विधायक को निरस्त करने की रखी मांग,

New! अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फायसागर रोड से 45 कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,

New! सरवाड़ निवासी किसान को इनकम टैक्स और जीएसटी डिपार्मेंट ने 143 करोड रुपए के मामले में भेजा नोटिस,

New! अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में अजमेर के कराए गए परिसीमन को लेकर खड़े किए सवाल,

New! आदर्श नगर थाना अंतर्गत बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा,