राजस्थान न्यूज़: जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड) अब अपने दुग्ध उत्पादक किसानों के परिवारों के लिए 'सरस लाडो मायरा योजना' शुरू करने जा रही है। इस योजना जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड) अब अपने दुग्ध उत्पादक किसानों के परिवारों के लिए 'सरस लाडो मायरा योजना' शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी पर 21,000 रुपये का मायरा भरा जाएगा। यह योजना 5 अप्रैल को औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी, जिससे करीब 1.50 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह योजना जयपुर डेयरी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू की जा रही है। जयपुर डेयरी ने अपने पांच दशकों के सफर में सिर्फ 13 दुग्ध समितियों से शुरुआत की थी, जो आज बढ़कर 4,000 समितियों तक पहुंच गई हैं। डेयरी प्रबंधन का कहना है कि यह उपलब्धि दुग्ध उत्पादकों यानी पशुपालकों के अथक सहयोग और विश्वास का ही परिणाम है, जिसकी बदौलत आज जयपुर डेयरी उत्तर राजस्थान की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक इकाई बन चुकी है। जयपुर डेयरी द्वारा शुरू की गई यह योजना केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं, बल्कि पशुपालकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान का प्रतीक भी है। ‘मायरा’ राजस्थान की सांस्कृतिक परंपरा में भाई द्वारा बहन की शादी में दिए जाने वाले प्रेम और सहयोग का प्रतीक है, और डेयरी ने इसी परंपरा को अपनाते हुए अपने दुग्ध उत्पादकों की बेटियों को यह सम्मान देने का निर्णय लिया है। के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी पर 21,000 रुपये का मायरा भरा जाएगा। यह योजना 5 अप्रैल को औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी, जिससे करीब 1.50 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
Read more 4th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार ने नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका) के जनप्रतिनिधियों के लिए मासिक भत्तों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह निर्णय स्वायत्त शासन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के साथ प्रभावी हुआ है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। इस फैसले का लाभ राज्य के सभी निकायों के पार्षदों को मिलेगा। बैठक में भाग लेने के लिए मिलने वाले पारिश्रमिक भत्ते को संशोधित करते हुए प्रत्येक स्तर पर नई दरें लागू की गई हैं।
Read more 3rd Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर दादा बन गए हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर उनके बेटे वैभव गहलोत के घर खुशियों की दस्तक हुई है। वैभव की पत्नी हिमांशी गहलोत ने बेटे को जन्म दिया है। यह जानकारी खुद वैभव गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन का अत्यंत आनंदपूर्ण पल है और भगवान की कृपा से उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। वैभव और हिमांशी की यह दूसरी संतान है। इससे पहले उनके घर में बेटी काशिनी गहलोत पहले से मौजूद है। वैभव गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा— "परमपिता की असीम अनुकम्पा से हमारे घर में खुशियों की नई किलकारी गूंजी है! भगवान की कृपा से हमें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। हिमांशी और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमारे लिए अनमोल हैं।"
Read more 3rd Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति को लेकर गंभीर विवाद उभरकर सामने आया है। उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पैतृक गांव शहरबन्नी (जिला खगड़िया, बिहार) में घर से निकाले जाने और संपत्ति में हिस्सेदारी से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है। राजकुमारी देवी ने दावा किया कि जब वह स्नान कर रही थीं, तब रामविलास पासवान के छोटे भाई व केंद्रीय मंत्री रहे पशुपति कुमार पारस और उनके परिवार की ओर से उनके दोनों कमरों में ताला जड़ दिया गया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत भी बिगड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब वे उन्हें देखने पहुंचे तो राजकुमारी देवी को ऑक्सीजन लगी हुई थी और वे मानसिक रूप से बेहद तनाव में थीं। उनका कहना है कि इस उम्र में इस तरह का व्यवहार निंदनीय और अमानवीय है। राजकुमारी देवी के नाती प्रिंस पासवान ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अगर संपत्ति को लेकर विवाद है तो परिवार के लोग बैठकर आपसी सहमति से बंटवारा करें, लेकिन 80 साल की नानी को प्रताड़ित करना अमानवीय है।” लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बयान जारी कर कहा कि, “रामविलास पासवान की पहली पत्नी और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के साथ अभद्रता की गई है। यह कृत्य पशुपति पारस के परिवार द्वारा सरकारी बॉडीगार्ड की मदद से किया गया, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।”
Read more 4th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 87 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 24 जुलाई 1937 को हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी के रूप में जन्मे मनोज कुमार ने अपने अभिनय और निर्देशन के ज़रिए भारतीय सिनेमा में देशभक्ति की भावना को नई पहचान दी। ‘शहीद’ (1965), ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1970), और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) जैसी फिल्में न सिर्फ ब्लॉकबस्टर रहीं, बल्कि देशवासियों के दिलों में देशप्रेम की चिंगारी भी जलाईं। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति-प्रधान फिल्मों के कारण ही ‘भारत कुमार’ का विशेष उपनाम मिला था। उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित सिनेमा को जन-जन तक पहुंचाया। भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें 1992 में पद्मश्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मनोज कुमार की हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में, दो बदन, पत्थर के सनम, नील कमल और क्रांति जैसी कई फिल्मों को आज भी सिनेप्रेमी याद करते हैं। मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक, फिल्मी और सामाजिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर #BharatKumar ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Read more 4th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved