For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102657350
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: विश्व पुस्तक दिवस पर विद्यार्थियों ने उकेरी अपनी रचनात्मक भावनायें |  Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल पर वर्ल्ड हेरिटेज डे,के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत आज अंतिम दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। |  Ajmer Breaking News: अन्वी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस निबंध लेखन में छठा स्थान प्राप्त कर अजमेर का किया नाम रोशन |  Ajmer Breaking News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, लू एवं तापघात प्रबंधन पर दें विशेष ध्यान - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु |  Ajmer Breaking News: श्रीनगर में योग जागरूकता एवं योग शिविर का आयोजन |  Ajmer Breaking News: गंज थाना अंतर्गत खरेकड़ी बाईपास के पास स्थित पुष्कर माउंटेन रिसॉर्ट के मालिक के साथ अज्ञात युवकों ने बंधक बनाकर की मारपीट, |  Ajmer Breaking News: व्हाट्सएप पर महिला से हुई दोस्ती, महिला ने इन्वेस्टमेंट में कमीशन दुगना देने का झांसा देकर अजमेर के युवक के साथ की 22 लाख ₹5000 की ठगी , |  Ajmer Breaking News: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुष्कर पुलिस थाना ने बड़ी सफलता हासिल की है। |  Ajmer Breaking News: श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव का चौथा दिन धर्म, तप और वैराग्य की भावना से ओतप्रोत रहा। |  Ajmer Breaking News: जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सख्त हुई सुरक्षा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की उच्च स्तरीय बैठक

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और होटल-धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग हो। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य निर्देश और घोषणाएं: सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता: अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर सघन निगरानी की जाए। भ्रामक सूचना पर सख्ती: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई हो। सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा: प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटन स्थलों पर विशेष पुलिस निगरानी एवं सुरक्षा तंत्र तैनात किया जाए। संवेदना व्यक्त: मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए जयपुर निवासी नीरज उदवानी के परिजनों से बात कर संवेदना जताई और दुख साझा किया। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे कानून-व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी या असामाजिक तत्व कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

Read more 23rd Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नीरज उधवानी की पार्थिव देह जयपुर पहुंची, मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी सीए नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर एयरपोर्ट लाई गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि “जिस क्रूरता से निहत्थे लोगों को धर्म के नाम पर मारा गया, वह पूरे देश और मानवता के लिए पीड़ा देने वाला है। केंद्र सरकार इस जघन्य कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।” उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस हमले में शामिल एक भी आतंकी और उनके मददगार बच नहीं पाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस हमले को "कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय" बताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Read more 23rd Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने परवन बांध व टनल का किया निरीक्षण

राजस्थान न्यूज़: जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग के मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत एवं झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने बुधवार को ग्राम अकावदकलां तहसील खानपुर के समीप परवन नदी पर परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध व टनल के निर्माण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा की परवन वृहद सिंचाई परियोजना राज्य सरकार की महत्वाकांशी परियोजना है। राज्य सरकार का प्रयास है कि इस परियोजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले। इस परियोजना से बारां, झालावाड़ व कोटा के लगभग 2 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना बड़े स्तर की है इसलिए समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि बांध एवं टनल निर्माण कार्य की व्यापक मॉनिटरिंग की जा रही है और प्रत्येक 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।  उन्होंने कहा की परियोजना के अंतर्गत 392.70 मी. लम्बाई एवं 38 मी. ऊँचाई का कंक्रीट का बांध बनाया जा रहा है। बांध में कुल 15 रेडियल गेट है, साथ ही बांध में दांयी मुख्य नहर की जल आपूर्ति हेतु 8.708 कि.मी. लम्बी 8 मीटर व्यास की टनल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही जलदाय विभाग के इंटेकवेल से संबंधित कार्य भी प्रगति पर है।  उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की इस परियोजना के तहत आंशिक डूब क्षेत्र के वंचित किसानों एवं ग्रामीणों की सभी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा।  उन्होंने किसानों द्वारा सिचांई के लिए खेतों तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को पाईप लाईन ठीक करवाकर खेतों तक पानी पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त परियोजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

Read more 23rd Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: आतंकी हमले में NIA की एंट्री, पीएम आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शुरू, सैफुल्लाह खालिद मास्टरमाइंड, 5 आतंकी हमले में शामिल, स्केच जारी

राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शुरू कर दी है। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक जारी है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोभाल मौजूद हैं।सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के स्केच जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो इस समय पाकिस्तान में मौजूद है। हमले में कुल 5 आतंकी शामिल थे, जिनमें 2 स्थानीय और 3 पाकिस्तानी आतंकी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस हमले की जांच के तहत सैकड़ों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। TRF ने इससे पहले भी घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया है। इस आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 विदेशी नागरिक (नेपाल और UAE से) और 2 स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। शेष मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें 4 आतंकियों को दिखाया गया है। हालांकि, सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने अभी इस वायरल तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सिर्फ तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं।यह हमला 2019 के पुलवामा फिदायीन हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। तब CRPF के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

Read more 23rd Apr 2025

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे, आमेर महल में होगा पारंपरिक स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे, जहां उनका तीन दिवसीय प्रवास रहेगा। वेंस 24 अप्रैल की सुबह भारत से रवाना होंगे।जयपुर में रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां राजस्थान सरकार ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए रेड कारपेट स्वागत की व्यवस्था की है।राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है।वेंस के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बांधित मार्ग, बैरिकेडिंग और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Read more 19th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! विश्व पुस्तक दिवस पर विद्यार्थियों ने उकेरी अपनी रचनात्मक भावनायें

New! अजमेर मंडल पर वर्ल्ड हेरिटेज डे,के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत आज अंतिम दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।

New! अन्वी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस निबंध लेखन में छठा स्थान प्राप्त कर अजमेर का किया नाम रोशन

New! जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, लू एवं तापघात प्रबंधन पर दें विशेष ध्यान - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु

New! श्रीनगर में योग जागरूकता एवं योग शिविर का आयोजन

New! गंज थाना अंतर्गत खरेकड़ी बाईपास के पास स्थित पुष्कर माउंटेन रिसॉर्ट के मालिक के साथ अज्ञात युवकों ने बंधक बनाकर की मारपीट,

New! व्हाट्सएप पर महिला से हुई दोस्ती, महिला ने इन्वेस्टमेंट में कमीशन दुगना देने का झांसा देकर अजमेर के युवक के साथ की 22 लाख ₹5000 की ठगी ,

New! अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुष्कर पुलिस थाना ने बड़ी सफलता हासिल की है।

New! श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव का चौथा दिन धर्म, तप और वैराग्य की भावना से ओतप्रोत रहा।

New! जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस