राजस्थान न्यूज़: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज़: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को जयपुर में होमगार्ड विभाग के एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्रपाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई MI रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर के समय की गई। ACB को यह शिकायत होमगार्ड में तैनात एक जवान से मिली थी, जिसने आरोप लगाया कि निलंबन बहाल करने के बदले में उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, अधिकारियों द्वारा 8 महीने तक 25 हजार रुपए की मासिक बंधी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। ACB ने जब शिकायत की सत्यता का परीक्षण किया तो पाया कि दोनों अधिकारी वाकई रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जाल बिछाकर जवान को सोमवार को पहली किस्त देने भेजा गया। जैसे ही जवान ने कंपनी कमांडर जितेंद्रपाल को 25 हजार रुपए सौंपे, ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ धर दबोचा। फिलहाल, ACB टीम आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। ब्यूरो को संदेह है कि यह कोई एकल प्रकरण नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित भ्रष्टाचार नेटवर्क हो सकता है, जिसमें अन्य होमगार्ड जवानों से भी मंथली वसूली की जा रही हो। इस दिशा में विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
Read more 7th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक भावनात्मक और व्यापक सेवा योजना का संचालन शुरू किया है। गिरिराज जी की परिक्रमा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे 5 दिनों के लिए विश्राम, भोजन और अन्य जरूरी सेवाओं की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के परिवार की ओर से उनके पैतृक गांव के सदस्य स्वयंसेवक के रूप में सेवा कार्य में जुटे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर श्रद्धालुओं के रुकने के लिए 200 बिस्तरों की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही पूरे आयोजन के दौरान 24 घंटे नि:शुल्क भंडारा (प्रसाद वितरण) का भी प्रबंध किया गया है, जिससे हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन ग्रहण कर सकें। यह सेवा आयोजन भक्ति, परंपरा और जनसेवा का अनुपम उदाहरण बनकर सामने आया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री का गांव वाला परिवार तन-मन से सेवा में जुटा हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा से भी प्रेरित है। गिरिराज जी की नगरी में यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव बना हुआ है।
Read more 7th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: ब्यावर ,जिला कलक्टर ब्यावर कमल कुमार मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० संजय गहलोत के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा हरी ओम बैकरी पर निरीक्षण किया गया जिसकी शिकायत अनुसार वहां पर कीम रोल में छिपकली पाई गई थी, जिसके आधार पर निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई नहीं पाई गई, पानी एवं उत्पाद की लैब रिपोर्ट नहीं पाई गई, कार्यरत श्रमिकों के मेडिकल हैल्थ फिटनेस सर्जिफिकेट नहीं पाये गये, उसके लिये व्यापारी को पाबंद किया गया दूषित खाध पदार्थों को नष्ट कराया गया कीम रोल व वनस्पित का सैम्पल लिया गया जिसको अजमेर लैब में भिजवाया जायेगा। इसी कम में बालाजी बैकरी से टोस्ट का सैम्पल लिया गया न साफ-सफाई इत्यादि के लिये पाबंद किया गया।उक्त समस्त सैम्पल अजमेर स्थित लैब पर परिक्षण हेतु भिजवाए गए जिनकी रिपोर्ट असंतुष्ट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह, द्वारा मिडिया को अवगत कराया गया कि विशेष खाद्य शुद्धता अभियान निरन्तर चलाया जायेगा। जिसमें आगामी चरण में होटलों व रेस्टोरेन्टों व मिठाई की दुकानों व कैफे पर कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है एवं उक्त जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं सही जावेगी।
Read more 7th Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।
Read more 5th Jul 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्र सरकार ने "यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट रूल्स, 2025" का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नियम वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, लेखा-जोखा, ऑडिट और पारदर्शी प्रबंधन से जुड़े हैं। इसके तहत पूरे देश की वक्फ संपत्तियों की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल और डेटाबेस तैयार किया गया है। यह पोर्टल वक्फ रजिस्टर, संपत्ति सूची, खातों की जानकारी, ऑडिट रिपोर्ट और बोर्ड के आदेशों जैसी सभी सूचनाएं डिजिटल रूप से संरक्षित करेगा। इन नियमों के अनुसार, वक्फ संपत्ति के प्रबंधक यानी मुतवल्ली को OTP आधारित लॉगिन प्रणाली के जरिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद वह अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर सकेगा। यदि कोई नई वक्फ संपत्ति स्थापित होती है, तो उसके बनने के तीन महीने के भीतर पोर्टल पर फॉर्म-4 के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। वहीं, वक्फ बोर्ड को पोर्टल पर फॉर्म-5 में संपत्तियों का अद्यतन रजिस्टर बनाए रखना होगा। ये नए प्रावधान वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के तहत लागू किए गए हैं और यह नियम 8 अप्रैल 2025 से देशभर में प्रभाव में आ चुके हैं। सरकार का उद्देश्य इस कदम के माध्यम से वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, जवाबदेही और सुचारु प्रबंधन को सुनिश्चित करना है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
Read more 5th Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved