राजस्थान न्यूज़: आज बांसवाड़ा प्रवास के दौरान ग्लोबल विकास ट्रस्ट के संस्थापक श्री मयंक गांधी तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला ने स्वाभिमान भोज रसोई 1 रू में भोजन में पहुंचकर ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकार का निरीक्षण किया। बस स्टैंड बांसवाड़ा के रेन बसेरा में स्वाभिमान भोज संचालित है जहा प्रतिदिन 400 लोगों को सात्विक भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। इसका संचालन 11 अक्टूबर 2021 को शुरू की गई थी और निरंतर 3 वर्षो से सेवा जारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मयंक गांधी ने कहा कि भोजन कराना सबसे बड़ा दान और मानवता की सच्ची सेवा है।आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने भीलवाड़ा ग्रुप के उपाध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के इस पुनीत कार्य की सराहना कीऔर आदिवासी क्षेत्र के लिए वरदान स्वरूप माना। भीलवाड़ा ग्रुप के चेयरमैन श्री रवि झुनझुनवाला सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में की गई योजनाएँ की जानकारी ली और इस तरह की योजना को वक़्त की जरूरत बताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे आरएसडब्ल्यूएम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ,आरएसडब्ल्यूएम के यार्न बिजनेस हेड नरेश बहेरिया , मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनोज शर्मा, भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, ,जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता, मनोज शाह,लोकेन्द्र पांडेया आसिफ़,हिंद किशोर जोशी,सुभाष जैन,दिनेश गहलोत मुशर्शीर खान, सतीश जोशी, बजरंग शेखावत,धर्मेंद्र उपाध्याय,रसोई संचालक शंकर लाल इत्यादि मौजूद थे. इस अक़्सर पर अतिथियों को जवाहर फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी.
Read more 9th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि अब विभागीय कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस्तीफे और दिल्ली दौरे के सवालों से लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व और बीमा कंपनियों की अनियमितताओं पर भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। इस्तीफे पर बोले किरोड़ी: "सीट हारी थी, इसलिए नैतिकता के नाते इस्तीफा दिया" कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि "मैंने रुचि नहीं ली क्योंकि मेरी विधानसभा सीट हार गई थी। नैतिकता के नाते मैंने इस्तीफा दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया। अब जिम्मेदारी मिली है तो काम भी करूंगा, क्योंकि विभाग उजड़ रहा है।" "रणथंभौर में टाइगर हो रहा सफोकेटेड, अवैध गतिविधियों की होगी जांच" कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि "रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण हो रहे हैं। होटल और पीजी गेस्ट हाउस टाइगर के नैसर्गिक वातावरण को बाधित कर रहे हैं। हमने गडकरी जी से सेंचुरी को हाईवे से जोड़ने का आग्रह भी किया है।"
Read more 7th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। गोगुंदा और सायरा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बीसीएमओ डॉ. दिनेश मीणा ने आधा दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिकों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग को कई चौकाने वाले तथ्य मिले। सबसे बड़ी कार्रवाई नांदेशमा गांव में की गई, जहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सरकारी डॉक्टर डॉ. लक्ष्मीलाल पालीवाल के निजी क्लिनिक पर छापा मारा गया। यहां एक अवैध एक्सरे मशीन, भारी मात्रा में मेडिकल स्टॉक और हैवी डोज़ के इंजेक्शन पाए गए। क्लिनिक पर मरीजों की भारी भीड़ भी देखी गई, जो नियमों की अवहेलना थी। ब्राह्मणों का कलवाना, भानपुरा, बोखाड़ा, नांदेशमा और जसवंतगढ़ में भी कार्रवाई की गई। भानपुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली, जबकि दो अन्य मेडिकल स्टोर पर संचालक ही मौजूद नहीं थे। विभाग ने दोनों स्टोरों के लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। कई बंगाली डॉक्टर भूमिगत हो गए। डॉ. मीणा ने सभी दोषियों को नोटिस जारी करते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सायरा से डॉ. आशीष, पदराड़ा से डॉ. रक्षित शर्मा और पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।
Read more 7th Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 10 अप्रैल , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित बैठक व अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल ने 7 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की और से सौंपी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया l इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल को मुख्य रूप से 8 अप्रैल को शाम को गाँधी आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी सहित CWC सदस्य के साथ पूरे देश के 100 सेवादल साथियों को शामिल होने का अवसर मिला था l शैलेंद्र अग्रवाल ने 9 अप्रैल को प्रातः अधिवेशन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट के तट पर आयोजित फ्लेग होस्टिंग (झंडारोहण) कार्यक्रम में शामिल होकर उसके बाद ए आई सी सी के अधिवेशन में अधिवेशन स्थल के अंदर की व्यवस्थाओं की सौंपी गयी जिम्मेदारी को भी निभाया l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 8 व 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का अवसर मिला जिनमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस नेता श्री जिग्नेश मेवानी, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़, आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई l
Read more 10th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: द्वारका। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने रविवार को अपनी 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा का समापन किया। यह यात्रा उन्होंने 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और समापन पर तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। अनंत अंबानी ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया था और उनका नाम लेकर ही समाप्त करूंगा। मैं भगवान द्वारकाधीश को धन्यवाद देना चाहता हूं।" अंतिम दिन मिला पारिवारिक साथ: पदयात्रा के अंतिम दिन अनंत अंबानी के साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी उपस्थित थीं। तीनों ने मिलकर द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। रात में करते रहे यात्रा:ट्रैफिक और सिक्योरिटी से आम लोगों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अनंत ने अपनी यात्रा का अधिकांश भाग रात में किया। उनकी यात्रा पूरी तरह सादगी और भक्ति से परिपूर्ण रही। द्वारका में मनाएंगे 30वां जन्मदिन:अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है, और वे अपना 30 वां जन्मदिन द्वारका में ही धार्मिक वातावरण में परिवार संग मनाएंगे।
Read more 7th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved