For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102427196
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन |  Ajmer Breaking News: केंद्र  सरकार दूध पर लागू करें समर्थन मूल्य चौधरी- अजमेर,एक माह में नहीं मिला बकाया अनुदान तो करेंगे धरना प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: कचहरी रोड पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने नोटों की गिनती के दौरान की हेरा फेरी, लगभग 6 लाख 45 हजार 800 रुपए किए चोरी, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। |  Ajmer Breaking News: केंद्र द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख कर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश |  Ajmer Breaking News: सिविल डिफेंस टीम,एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ ने 100 फीट ऊंचाई पर अटकी रोप वे ट्रॉली में फंसे तीन युवकों को किया सुरक्षित रेस्क्यू |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. योग, जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण , जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ ,गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत्रों को जलभराव से मिलेगी निजात  , |  Ajmer Breaking News: 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस ने मनाया अपना स्थापना दिवस,  |  Ajmer Breaking News: मंगलवार रात जॉन्सगंज स्थित रेलवे के समपार फाटक के टूटने से फाटक के दोनों और लगा जाम, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: राहुल गांधी का 'मास्टर प्लान राजस्थान': 28 अप्रैल को जयपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्षों से करेंगे सीधा संवाद

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। गुजरात में पार्टी संगठन को नए सिरे से खड़ा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब राजस्थान में कांग्रेस के पुनर्गठन की दिशा में सक्रिय हो गए हैं। 28 अप्रैल को राहुल गांधी जयपुर आ सकते हैं, जहां वे राज्य के जिला कांग्रेस अध्यक्षों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे। इस बैठक को 'मास्टर प्लान राजस्थान' का हिस्सा माना जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, यह पहल पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, जमीनी नेताओं को महत्व देने, और संगठन की धार को फिर से तेज करने की रणनीति का हिस्सा है। क्या है 'मास्टर प्लान राजस्थान'? जिला अध्यक्ष संगठन की रीढ़ बनेंगेराहुल गांधी का स्पष्ट मानना है कि जिला अध्यक्ष और बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं। वे चाहते हैं कि जिला कांग्रेस कमेटियां ही पार्टी की नींव बनें। सीधे संवाद की रणनीतिदिल्ली में हाल ही में हुई देशभर के जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने राज्यवार संवाद यात्रा शुरू की है। गुजरात के बाद राजस्थान अब उनका दूसरा पड़ाव है। बूथ स्तर पर पकड़ मजबूत करना कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर जिले और हर बूथ तक पार्टी की मौजूदगी को मजबूत किया जाए।आगामी चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं औरमतदाताओं के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने पर बल दिया जा रहा है।

Read more 17th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: आबूरोड शांतिवन में ब्रह्माकुमारीज राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, अमित शाह और भजनलाल शर्मा ने जवानों के आत्म-सशक्तीकरण पर दिए प्रेरक संदेश

राजस्थान न्यूज़: सिरोही। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज आबूरोड स्थित शांतिवन मुख्यालय में हुआ। सम्मेलन का विषय था "आंतरिक जागृति के माध्यम से आत्म-सशक्तीकरण", जिसमें देश के सशस्त्र बलों के जवानों को मानसिक एवं आत्मिक बल देने पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की और राजयोगिनी दादी स्व. रतन मोहिनी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने जवानों के समर्पण को बताया स्वर्णिम योगदान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा -46 डिग्री से +46 डिग्री तापमान तक जवान अपने जीवन का स्वर्णकाल समर्पित कर करते हैं। उनके त्याग, तप और बलिदान के कारण ही आज देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि योग और अध्यात्म, जवानों के मन, आत्मा और शरीर में संतुलन लाकर उन्हें आत्मबल और मानसिक दृढ़ता प्रदान करते हैं। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे विश्व शांति और मानवीय सद्भावना के क्षेत्र में अग्रणी बताया। राजयोग, उन्होंने कहा, भारत की प्राचीन परंपरा का सार है, जो आज विश्व को "वसुधैव कुटुंबकम्" का संदेश दे रहा है।

Read more 17th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: श्री देवनानी ने श्री खां का किया अभिवादन, राज्यपाल के साथ श्री देवनानी की हुई वक्फ कानून सहित विभिन्न मु‌द्दों पर चर्चा

राजस्थान न्यूज़: अजमेर , 17 अप्रैल। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां के विधान सभा पहुँचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री देवनानी ने श्री खां का दुपट्टा पहनाकर अभिवादन किया। विधान सभा अध्यक्ष ने राज्यपाल श्री खां को विधान सभा डायरी, कैलेण्डर और नवाचारों का एक वर्ष पुस्तक की प्रति भेंट की। राज्यपाल और विधान सभा अध्यक्ष के मध्य चर्चा- बिहार के राज्यपाल श्री खां और राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी के मध्य बिहार और राजस्थान राज्यों के विभिन्न विषयों, वक्फ संशोधन विधेयक 2025, पुलिस से सम्बंधित पुराने समय से चले आ रहे ऐसे कानून जिन्हें स्वतन्त्र भारत में नये परिवेश में बदलाव किये जाने की आवश्यकता है और दोनों राज्यों के विधानमण्डलों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विधान सभा का सदन व भवन देखा राज्यपाल ने- विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बिहार के राज्यपाल श्री खां को राजस्थान विधान सभा का भवन और सदन का अवलोकन कराया। श्री देवनानी ने श्री खां को बताया कि राजस्थान विधान सभा को वन नेशन-वन एप्लीकेशन नेवा के तहत पेपरलैस किये जाने के लिए सदन में प्रत्येक विधायक की सीट पर आइपैड लगाये गए है। उन्होंने बताया कि सदन को गुलाबी नगर जयपुर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये कलेवर में तैयार किया गया है। बिहार के राज्यपाल श्री खां ने विधान सभा के सदन और कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान जैसी पहलों की सराहना करते हुए अध्यक्ष श्री देवनानी को नवाचारों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। बिहार के राज्यपाल ने राजस्थान विधान सभा की दैनन्दिनी के प्रकाशन को बताया ऐतिहासिक- बिहार के राज्यपाल श्री खां ने नवसंवत्सर 2082 के माह चैत्र शुक्ल, प्रतिपदा से विधानसभा दैनन्दिनी को आरम्भ किये जाने के प्रकाशन को ऐतिहासिक बताया है। श्री देवनानी ने बताया कि विधान सभा की दैनन्दिनी में महापुरुषों के चित्रों का भी समावेश किया गया है, ताकि लोग उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा ले सके। इस वर्ष की दैनन्दिनी में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप, भगवान महावीर, डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम, सुभाष चन्द्र बोस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण, सरदार वल्लभ भाई पटेल, केसरी सिंह बारहठ, अरविन्द घोष, स्वामी विवेकानंद, अहिल्या बाई होल्कर और भगत सिंह के चित्रों का समावेश किया गया है।

Read more 17th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: 14 साल से नंगे पांव रहे रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, बोले– ऐसा व्रत दोबारा मत करना

राष्ट्रीय न्यूज़: यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक क्षण में रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाए, जो पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे थे।रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 में एक संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। रामपाल का यह व्रत 14 साल तक चला और आज वह क्षण आया जब प्रधानमंत्री ने खुद उनके पैरों में जूते पहनाकर संकल्प पूर्ण करवाया। यह दृश्य भावुकता से भर देने वाला था।प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट के शिलान्यास और हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी रामपाल से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "ऐसा व्रत दोबारा कभी मत करना।"मोदी ने इस अभूतपूर्व मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया।इस मुलाकात ने एक बार फिर दिखा दिया कि नेता और आमजन के बीच आस्था, भरोसे और त्याग का रिश्ता किस हद तक गहराई तक जा सकता है।

Read more 14th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस अधिवेशन से लौटे शैलेंद्र अग्रवाल, अनेक प्रमुख नेताओं से की मुलाकात

राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 10 अप्रैल , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित बैठक व अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल ने  7 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की और से सौंपी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया l      इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल को मुख्य रूप से 8 अप्रैल को शाम को गाँधी आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी सहित CWC सदस्य के साथ पूरे देश के 100 सेवादल साथियों को शामिल होने का अवसर मिला था l     शैलेंद्र अग्रवाल ने 9 अप्रैल को प्रातः अधिवेशन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट के तट पर आयोजित फ्लेग होस्टिंग (झंडारोहण) कार्यक्रम में शामिल होकर उसके बाद ए आई सी सी के अधिवेशन में अधिवेशन स्थल के अंदर की व्यवस्थाओं की सौंपी गयी जिम्मेदारी को भी निभाया l    शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 8 व 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का अवसर मिला जिनमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस नेता श्री जिग्नेश मेवानी,  आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़, आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई l

Read more 10th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में इस बार 50 हजार बुजुर्ग करेंगे यात्रा

New! उदयपुर के होटल ऑक्सो में देह व्यापार का खुलासा, 7 युवक और 5 युवतियां गिरफ्तार

New! बेरहमी से मार डाले 7 बंदर, शवों के किए टुकड़े

New! वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन

New! केंद्र  सरकार दूध पर लागू करें समर्थन मूल्य चौधरी- अजमेर,एक माह में नहीं मिला बकाया अनुदान तो करेंगे धरना प्रदर्शन

New! कचहरी रोड पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने नोटों की गिनती के दौरान की हेरा फेरी, लगभग 6 लाख 45 हजार 800 रुपए किए चोरी,

New! अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

New! केंद्र द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख कर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश

New! सिविल डिफेंस टीम,एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ ने 100 फीट ऊंचाई पर अटकी रोप वे ट्रॉली में फंसे तीन युवकों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

New! यूडीए लाएगा उदयपुर में तीन आवासीय योजनाएं, अंबेरी में 80 से 100 फीट सड़कें बनेंगी