For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102027063
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के विकास कार्य-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर में डीजे पिकअप बैन होने के बाद भी बेलगाम दौड़ रही डीजे पिकअप, अजमेर के फॉयसागर रोड़ नागफणी का वीडियो आया सामने  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के फायसागर रोड स्थित बोराज गांव की पहाड़ी पर विराजमान प्राचीन चामुंडा माता का मंदिर जहां पर साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगरी अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन की साक्षी बनी, जब दिगम्बर जैन समाज के प्रख्यात आचार्य श्री वसुंनंदी जी महा मुनिराज का अजमेर में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। |  Ajmer Breaking News: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा |  Ajmer Breaking News: ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: दिल्ली बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का बेबाक बयान चर्चा में, राहुल गांधी ने टोककर कहा- हकीकत बोलिए

राजस्थान न्यूज़: दिल्ली में आयोजित कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक में राजस्थान से जुड़े कई मुद्दे और टिप्पणियां खास चर्चा में रहीं, जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा भीलवाड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के साहसिक और बेबाक बयानों ने। त्रिपाठी ने पार्टी संगठन की जमीनी हकीकत को आलाकमान के सामने खुलकर रखा और टिकट वितरण से लेकर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा तक के मुद्दों पर खुलकर सवाल उठाए। बैठक के दौरान जब कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की तारीफ शुरू की, तो राहुल गांधी ने तत्काल टोकते हुए कहा कि “हकीकत बोलिए…”। इसके बाद भीलवाड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिपाठी ने बिलकुल स्पष्ट शब्दों में कहा कि टिकट वितरण में चापलूसी करने वालों को तरजीह दी जाती है, जबकि वर्षों से मेहनत करने वाले कार्यकर्ता किनारे कर दिए जाते हैं। उन्होंने कार्तिकेय और गणेश जी की पौराणिक कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि जमीनी कार्यकर्ता दौड़ में आगे निकलते हैं, लेकिन अंत में “नेताओं के करीब” रहने वालों को टिकट मिल जाता है। त्रिपाठी ने यह भी कहा कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर नियुक्तियां भी विधायक या पूर्व प्रत्याशी की सिफारिशों से होती हैं, और इसके बाद सभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्षों पर डाल दी जाती है। सीकर और भीलवाड़ा जिलाध्यक्षों की सक्रियता और बेबाकी ने बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं को खासा प्रभावित किया।

Read more 5th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर डेयरी की ‘सरस लाडो मायरा योजना’ 5 अप्रैल को होगी लॉन्च, दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी में मिलेगा 21 हजार

राजस्थान न्यूज़: जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड) अब अपने दुग्ध उत्पादक किसानों के परिवारों के लिए 'सरस लाडो मायरा योजना' शुरू करने जा रही है। इस योजना जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड) अब अपने दुग्ध उत्पादक किसानों के परिवारों के लिए 'सरस लाडो मायरा योजना' शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी पर 21,000 रुपये का मायरा भरा जाएगा। यह योजना 5 अप्रैल को औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी, जिससे करीब 1.50 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह योजना जयपुर डेयरी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू की जा रही है। जयपुर डेयरी ने अपने पांच दशकों के सफर में सिर्फ 13 दुग्ध समितियों से शुरुआत की थी, जो आज बढ़कर 4,000 समितियों तक पहुंच गई हैं। डेयरी प्रबंधन का कहना है कि यह उपलब्धि दुग्ध उत्पादकों यानी पशुपालकों के अथक सहयोग और विश्वास का ही परिणाम है, जिसकी बदौलत आज जयपुर डेयरी उत्तर राजस्थान की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक इकाई बन चुकी है। जयपुर डेयरी द्वारा शुरू की गई यह योजना केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं, बल्कि पशुपालकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान का प्रतीक भी है। ‘मायरा’ राजस्थान की सांस्कृतिक परंपरा में भाई द्वारा बहन की शादी में दिए जाने वाले प्रेम और सहयोग का प्रतीक है, और डेयरी ने इसी परंपरा को अपनाते हुए अपने दुग्ध उत्पादकों की बेटियों को यह सम्मान देने का निर्णय लिया है। के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी पर 21,000 रुपये का मायरा भरा जाएगा। यह योजना 5 अप्रैल को औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी, जिससे करीब 1.50 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

Read more 4th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कांग्रेस और AIMIM सांसदों ने दी चुनौती

राष्ट्रीय न्यूज़: वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गईं। ये याचिकाएं कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद (किशनगंज, बिहार) और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दाखिल की गई हैं। दोनों सांसदों ने इस संशोधन को संविधान के मूल अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बताते हुए इसे चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन बिल 2 और 3 अप्रैल को लोकसभा और राज्यसभा में क्रमशः 12-12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद पारित हुआ था। अब यह बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और उनकी सहमति मिलने के बाद इसे कानून का रूप मिल जाएगा। राज्यसभा से बिल पास होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की थी। वहीं, तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK ने भी इस बिल के खिलाफ अदालत जाने का संकेत दिया था। विपक्ष इस बिल को मुस्लिम समाज की सम्पत्ति और धार्मिक अधिकारों के विरुद्ध मान रहा है, जबकि सरकार इसे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने वाला कदम बता रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के पारित होने को “एक बड़ा सुधार” बताते हुए कहा कि यह कानून पसमांदा मुसलमानों और खासकर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा। उन्होंने शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-“वक्फ संपत्तियों में दशकों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे गरीबों और मुस्लिम महिलाओं को नुकसान हो रहा था। यह नया कानून उन अनियमितताओं को दूर करेगा और पारदर्शिता लाएगा।”

Read more 5th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी को घर से निकाला,तबीयत बिगड़ी, चिराग पासवान से लगाई मदद की गुहार

राष्ट्रीय न्यूज़: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति को लेकर गंभीर विवाद उभरकर सामने आया है। उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पैतृक गांव शहरबन्नी (जिला खगड़िया, बिहार) में घर से निकाले जाने और संपत्ति में हिस्सेदारी से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है। राजकुमारी देवी ने दावा किया कि जब वह स्नान कर रही थीं, तब रामविलास पासवान के छोटे भाई व केंद्रीय मंत्री रहे पशुपति कुमार पारस और उनके परिवार की ओर से उनके दोनों कमरों में ताला जड़ दिया गया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत भी बिगड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब वे उन्हें देखने पहुंचे तो राजकुमारी देवी को ऑक्सीजन लगी हुई थी और वे मानसिक रूप से बेहद तनाव में थीं। उनका कहना है कि इस उम्र में इस तरह का व्यवहार निंदनीय और अमानवीय है। राजकुमारी देवी के नाती प्रिंस पासवान ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अगर संपत्ति को लेकर विवाद है तो परिवार के लोग बैठकर आपसी सहमति से बंटवारा करें, लेकिन 80 साल की नानी को प्रताड़ित करना अमानवीय है।” लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बयान जारी कर कहा कि, “रामविलास पासवान की पहली पत्नी और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के साथ अभद्रता की गई है। यह कृत्य पशुपति पारस के परिवार द्वारा सरकारी बॉडीगार्ड की मदद से किया गया, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।”

Read more 4th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! किसान के जीवन में पशुपालन बने आर्थिक सहारा,  अजमेर डेयरी का रहेगा यह प्रयास- चौधरी 

New! कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के विकास कार्य-श्री देवनानी

New! जल संरक्षण में आपका योगदान जरूरी ,वाटरशेड जन भागीदारी कप कार्यशाला का आयोजन

New! पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

New! अजमेर में डीजे पिकअप बैन होने के बाद भी बेलगाम दौड़ रही डीजे पिकअप, अजमेर के फॉयसागर रोड़ नागफणी का वीडियो आया सामने 

New! अजमेर के फायसागर रोड स्थित बोराज गांव की पहाड़ी पर विराजमान प्राचीन चामुंडा माता का मंदिर जहां पर साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

New! अजमेर नगरी अद्वितीय आध्यात्मिक आयोजन की साक्षी बनी, जब दिगम्बर जैन समाज के प्रख्यात आचार्य श्री वसुंनंदी जी महा मुनिराज का अजमेर में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ।

New! 4 अवैध क्लिनिकों पर छापा, मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई

New! रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, सुरक्षा को लेकर ड्रोन से कड़ी निगरानी

New! धारदार हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, 4 मामलों में था वांछित