For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102579043
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मण्डफिया सांवलिया सेठ के किये दर्शन |  Ajmer Breaking News: राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: राजकीय महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: 101 गिलास आम के जूस का वितरण-आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा 101 बच्चों को ठंडा आम का जूस दिया गया |  Ajmer Breaking News: अजमेर में अब होगी सड़कों की एक एजेन्सी, एडीए को सौंपी जाएगी सभी सड़कें- श्री देवनानी,काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर लगेगी पेनल्टी, अफसरों की भी होगी जवाबदेही तय |  Ajmer Breaking News: अजमेर की जल व्यवस्था होगी सुदृढ, 270 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी- श्री देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड 66 में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ |  Ajmer Breaking News: महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ दिनांक 21 अप्रैल 2025 को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर रहे । |  Ajmer Breaking News: अजमेर में पंचकल्याणक महोत्सव की भव्य शुरुआत, 41 साधु-साध्वियों के सान्निध्य में उमड़ा जनसैलाब |  Ajmer Breaking News: अजमेर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच और खिलाड़ियों पर लाखों रुपए का सट्टा लगाने वाले  खाईवाल चढ़े पुलिस के हत्थे, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: आईपीएल में पार्किंग के नाम पर चार पहिया वाहनों से ₹300 की वसूली, पानी का गिलास ₹20 में और खाने पीने की वस्तुएं भी मिल रही है 10 गुना महंगी

राजस्थान न्यूज़: जयपुर । राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए IPL मैच के दौरान पार्किंग और खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर मूल्य वसूली पर जनता में गहरा रोष देखने को मिला। मैच से पहले और बाद में चार पहिया वाहनों से ₹ 300, जबकि दो पहिया वाहनों से ₹ 100 की अत्यधिक पार्किंग फीस वसूली गई। आमतौर पर शहरी निकायों की अधिकतम पार्किंग दर ₹50 प्रति दिन होती है। जनता के सवाल: कौन कर रहा है लूट की निगरानी? इस पूरे मामले में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष और आम लोग आरोप लगा रहे हैं कि IPL जैसे बड़े आयोजनों के नाम पर पार्किंग माफिया को खुली छूट दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब सरकार की जानकारी और अनुमति से हो रहा है? क्या सरकार इस लूट को रोकने के लिए कोई कार्रवाई करेगी? पानी 20 रुपये, खाना 10 गुना महंगा स्टेडियम के अंदर पानी मुफ्त देने का वादा किया गया था, लेकिन हकीकत में ₹ 20 प्रति गिलास वसूले गए। एक समोसा ₹ 70, एक बर्गर ₹ 200,साधारण स्नैक्स और पेय पदार्थों की कीमतें 8-10 गुना तक वसूल की गईं।

Read more 20th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को मेवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा गया

राजस्थान न्यूज़: अजमेर ,20अप्रैल। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को शनिवार को जन चेतना मंच द्वारा स्वर्गीय श्री सुंदर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला और अभिनंदन समारोह में मेवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान को पाने वाले श्री देवनानी तीसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले यह सम्मान श्री सुंदर सिंह भंडारी और श्री गुलाबचंद कटारिया को मिला था। श्री देवनानी को यह सम्मान उनकी उल्लेखनीय समाज सेवाओं, राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों और वैचारिक क्रांति के लिए दिया गया।   स्वर्गीय सुन्दर सिंह भंडारी के 105 वें जन्म दिवस पर जन चेतना मंच द्वारा ‘जागृत परिवार ही सशक्त राष्ट्र का आधार’ विषय पर आयोजित स्व.सुन्दर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला और अभिनंदन समारोह  में श्री देवनानी ने कहा कि उनका मेवाड़ से पुराना व गहरा संबंध रहा है। इस सम्मान को पाकर वे गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की धरा महाराणा प्रताप के शौर्य, पन्नाधाय के त्याग और मीरा की भक्ति के लिए जानी जाती है। शिक्षा मंत्री के दायित्व के दौरान उन्हें अकबर महान के पाठ को हटाकर प्रताप महान के पाठ को जोड़ने का गौरवशाली कार्य करने का मौका मिला था।  श्री देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी महान विचारक थे । उनका सादगीपूर्ण जीवन तपस्वी की भांति था। राज्यपाल होते हुए भी वे अपने कपड़े स्वयं  धोते थे। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय भंडारी के जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।  श्री देवनानी ने कहा कि भारत सनातन संस्कृति की राह पर है। इसके मूल में भारतीय संस्कार है और संस्कार ही परिवार को जागरूक रखते हैं। जागरूक परिवार ही सशक्त भारत का आधार है। श्री देवनानी ने कहा कि परिवार को जागृत रखने के लिए प्रत्येक परिवार की माता को जीजा माता बनना होगा। श्री देवनानी ने कहा कि हम वापस से संयुक्त परिवार की ओर लौट रहे हैं। यह सशक्त भारत और श्रेष्ठ भारत के लिए सुखद संकेत है। इस कार्य में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। राष्ट्र विकास के लिए हम सभी को इस क्षेत्र में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना होगा। हमें आपस में कुटुंब प्रबोधन पर चर्चा करने की आवश्यकता है। आपसी संवाद से ही युवाओं को अवसाद से मुक्ति दिला सकते हैं, ताकि युवा आत्महत्या की प्रवृत्ति से दूर हो सके। श्री देवनानी ने कहा कि परिवार को समय दें। संध्या आरती और संध्या भोजन परिवार के सभी सदस्य मिलकर करें। युवाओं को वैज्ञानिक दृष्टि से संस्कारों को समझाएं। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भारत पर गर्व की अनुभूति करें। पुष्पक विमान, संजय, गणेश जी की सूंड यह प्राचीन भारत की महानता के परिचायक हैं। समारोह  को अन्दानम गायत्री, श्री कैलाश, श्री जसवीर सिंह, श्री आई एम सेतिया, श्री हेमंत सिसोदिया ने भी संबोधित किया।

Read more 20th Apr 2025

राजस्थान न्यूज़: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने यमुना जल समझौते की समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक 

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने आज यमुना जल समझौते की समीक्षा बैठक के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रस्तावित उच्च स्तरीय बैठक से पूर्व आयोजित की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई। बैठक में यमुना जल समझौते की वर्तमान स्थिति, राजस्थान को मिलने वाले जल की मात्रा, वितरण व्यवस्था तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए तथा समझौते से जुड़ी तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं की समग्र समीक्षा करके मुख्यमंत्री को सटीक व समयोचित जानकारी प्रदान की जाए। इस अवसर पर श्री रावत ने कहा, “जल संसाधन राज्य की धुरी है। यमुना जल समझौते के तहत हमें मिलने वाले जल का न्यायसंगत व प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार जल संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर सक्रिय है और हम इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।” बैठक के उपरांत श्री रावत ने पिलानी में आयोजित एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। सभा में हजारों की संख्या में जुटी देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए श्री रावत ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी।

Read more 20th Apr 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे, आमेर महल में होगा पारंपरिक स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे, जहां उनका तीन दिवसीय प्रवास रहेगा। वेंस 24 अप्रैल की सुबह भारत से रवाना होंगे।जयपुर में रेड कारपेट स्वागत की तैयारियां राजस्थान सरकार ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए रेड कारपेट स्वागत की व्यवस्था की है।राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है।वेंस के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बांधित मार्ग, बैरिकेडिंग और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Read more 19th Apr 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुप्रीम कोर्ट को कड़ी आपत्ति-कोर्ट राष्ट्रपति को नहीं दे सकती आदेश, जज कर रहे हैं सुपर पार्लियामेंट की तरह बर्ताव

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की उस हालिया टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपालों को विधेयकों पर समयबद्ध निर्णय लेने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि “कोई अदालत राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती।” धनखड़ ने यह भी कहा कि,"संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार, अब लोकतांत्रिक संस्थाओं के विरुद्ध 24x7 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है।"उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि "जज आजकल सुपर पार्लियामेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।" पृष्ठभूमि: सुप्रीम कोर्ट बनाम राज्यपाल विवाद नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की उस हालिया टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपालों को विधेयकों पर समयबद्ध निर्णय लेने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि “कोई अदालत राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती।” धनखड़ ने यह भी कहा कि,"संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार, अब लोकतांत्रिक संस्थाओं के विरुद्ध 24x7 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है।"उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि "जज आजकल सुपर पार्लियामेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं।"

Read more 18th Apr 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मण्डफिया सांवलिया सेठ के किये दर्शन

New! राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

New! राजकीय महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

New! 101 गिलास आम के जूस का वितरण-आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा 101 बच्चों को ठंडा आम का जूस दिया गया

New! अजमेर में अब होगी सड़कों की एक एजेन्सी, एडीए को सौंपी जाएगी सभी सड़कें- श्री देवनानी,काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर लगेगी पेनल्टी, अफसरों की भी होगी जवाबदेही तय

New! अजमेर की जल व्यवस्था होगी सुदृढ, 270 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी- श्री देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड 66 में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ

New! महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ दिनांक 21 अप्रैल 2025 को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर रहे ।

New! अजमेर में पंचकल्याणक महोत्सव की भव्य शुरुआत, 41 साधु-साध्वियों के सान्निध्य में उमड़ा जनसैलाब

New! अजमेर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार,

New! इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच और खिलाड़ियों पर लाखों रुपए का सट्टा लगाने वाले  खाईवाल चढ़े पुलिस के हत्थे,