For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106909105
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हरियाळो राजस्थान अभियान, हरियाली तीज पर अजमेर बनेगा हरा मुकुट, लगेंगे 9.25 लाख पौधे |  Ajmer Breaking News: पशु आहार संयंत्र द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बैठक का हुआ आयोजन, पशु आहार विक्रेताओं को गुणवत्ता एवं निर्माण की दी जानकारी |  Ajmer Breaking News: आनासागर झील में एक वृद्ध की तैरती मिली लाश, सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू |  Ajmer Breaking News: शुक्रवार सुबह जयपुर रोड पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचीयावास की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बस में सवार थे 30 विद्यार्थी |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ में ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,आरोपी हरिप्रसाद ने शराब में कीटनाशक मिलाकर रची थी साजिश,हत्या को सामान्य मौत दिखाने की की गई कोशिश |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत घूघरा गांव की इंदिरा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, तीन तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार |  Ajmer Breaking News: अजमेर की महिला टीचर के साथ ऑन लाइन ठगी करने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार  |  Ajmer Breaking News: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रचित कच्छावा ने राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर की मान्यता को लेकर किया संघर्ष जल्द मिलेगी मान्यता |  Ajmer Breaking News: राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 के पाँचवे संस्करण का पुष्कर मीट संपन्न |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के ग्राम कड़ेल डूंगरिया कला में खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: सीकर में कांग्रेस की आक्रोश रैली, स्मार्ट मीटर और मास्टर प्लान के खिलाफ प्रदर्शन, पारीक बोले – भाजपा बनी मॉडिफाइड ईस्ट इंडिया कंपनी

राजस्थान न्यूज़: सीकर में आज कांग्रेस पार्टी ने स्मार्ट मीटर और विवादित मास्टर प्लान के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। यह रैली कोर्ट परिसर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिन्हें मौके पर तैनात पुलिस बल ने नीचे उतारा और स्थिति को संभाला। रैली के बाद कांग्रेस नेताओं ने सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार शारीरिक रूप से सक्रिय लग सकती है, लेकिन असल में यह "गूंगी-बहरी" सरकार बन चुकी है, जो आमजन की समस्याओं को सुनने और समझने में नाकाम है। पारीक ने आरोप लगाया कि सरकार छोटे उपभोक्ताओं पर दो-दो हजार रुपए के बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट रही है, जबकि बड़े बकायेदारों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने इसे भाजपा का राजनीतिक एजेंडा बताया और कहा कि आज की भाजपा सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी का मॉडिफाइड रूप बन चुकी है, जिसका नेतृत्व गुजरात के चार प्रभावशाली लोग – नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अंबानी और अडाणी कर रहे हैं। पारीक ने जोर देते हुए कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार के उद्देश्य से आई थी, लेकिन अब यह मॉडिफाइड कंपनी केवल व्यापार ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र को भी नियंत्रित कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।

Read more 25th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 जुलाई को लेंगे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, जर्जर भवनों और हादसों पर होगी चर्चा

राजस्थान न्यूज़: झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में विद्यालय की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश भर के जर्जर स्कूलों, आंगनबाड़ियों, अन्य राजकीय भवनों और संभावित दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर हो गए हैं। इसी कड़ी में वे 25 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) और संबंधित विभागीय सचिव उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री शर्मा वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से प्रदेशभर के जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों से संवाद करेंगे और निर्देश जारी करेंगे। बैठक में सभी जिलों में स्थित जर्जर भवनों की स्थिति, विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा, और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव की योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के बाद राज्य में सभी सरकारी भवनों की मजबूती और मरम्मत को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश और बजट प्रावधान भी संभव है।

Read more 25th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: झालावाड़: नरेश मीणा बच्चों को न्याय दिलाने धरने पर बैठे, पुलिस ने किया हिरासत में, समर्थकों पर लाठीचार्ज

राजस्थान न्यूज़: झालावाड़ मेडिकल कॉलेज स्थित एस.आर.जी. अस्पताल में 25 जुलाई को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव हार चुके निर्दलीय नेता नरेश मीणा बच्चों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। नरेश मीणा और उनके समर्थक हाल ही में पीपलोदी स्कूल भवन गिरने की दर्दनाक घटना में मारे गए बच्चों के परिवारों को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना देने लगे। हिरासत के विरोध में समर्थकों ने नारेबाजी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। शुरू की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। इस कार्रवाई के चलते अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल नरेश मीणा को पुलिस थाने ले जाया गया है और पूरे घटनाक्रम पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है। घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में हलचल तेज हो गई है।

Read more 25th Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया, राज्यसभा में नहीं हुए शामिल

राष्ट्रीय न्यूज़: भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया। इस संबंध में जानकारी राज्यसभा में पीठासीन अधिकारी घनश्याम तिवाड़ी ने दी। मंगलवार सुबह धनखड़ सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे जेडीयू सांसद हरिवंश ने की। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 21 जुलाई की रात को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद यह साफ कर दिया गया था कि वह न तो इस्तीफा वापस लेंगे और न ही किसी विदाई समारोह में भाग लेंगे। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक निर्धारित था। उन्होंने हाल ही में 10 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था, "ईश्वर की कृपा रही तो अगस्त 2027 में रिटायर हो जाऊंगा।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। धनखड़ के कार्यकाल के दौरान संसद में सत्ता और विपक्ष के बीच संतुलन बनाने की उनकी कोशिशों की सराहना की जाती रही है।

Read more 22nd Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: खुद को डॉक्टर बताकर ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला गिरफ्तार

राष्ट्रीय न्यूज़: अलवर शहर में हनीट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने रंगे हाथ 20 हजार रुपए वसूलते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला खुद को डॉक्टर बताकर लोगों को जाल में फंसाती थी। पुलिस के अनुसार, महिला पहले सड़क पर लोगों से लिफ्ट मांगती, फिर गाड़ी में बैठते ही फोन नंबर एक्सचेंज कर बातचीत का सिलसिला शुरू करती थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती का नाटक करके मौका देखकर उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देती और मोटी रकम ऐंठती थी। शिवाजी पार्क थाने के एसएचओ विनोद सांवरिया ने बताया कि 23 जून को एक पीड़ित व्यक्ति ने इस ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी थी। मामला गंभीर पाकर, बीएसआर कॉलेज के पास सादी वर्दी में टीम तैनात की गई। पुलिस की प्लानिंग के तहत, जैसे ही महिला 20 हजार रुपए वसूल रही थी, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। यह पूरी कार्रवाई आईजी, एसपी और मुख्यालय के निर्देशन में की गई। पुलिस ने महिला को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेज दिया। मामले की गहराई से जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला के पीछे कोई संगठित गिरोह भी सक्रिय है या नहीं।

Read more 22nd Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! हरियाळो राजस्थान अभियान, हरियाली तीज पर अजमेर बनेगा हरा मुकुट, लगेंगे 9.25 लाख पौधे

New! पशु आहार संयंत्र द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बैठक का हुआ आयोजन, पशु आहार विक्रेताओं को गुणवत्ता एवं निर्माण की दी जानकारी

New! आनासागर झील में एक वृद्ध की तैरती मिली लाश, सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू

New! शुक्रवार सुबह जयपुर रोड पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चाचीयावास की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बस में सवार थे 30 विद्यार्थी

New! किशनगढ़ में ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,आरोपी हरिप्रसाद ने शराब में कीटनाशक मिलाकर रची थी साजिश,हत्या को सामान्य मौत दिखाने की की गई कोशिश

New! सिविल लाइन थाना अंतर्गत घूघरा गांव की इंदिरा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, तीन तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार

New! अजमेर की महिला टीचर के साथ ऑन लाइन ठगी करने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार 

New! पेसिफिक डेंटल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

New! पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रचित कच्छावा ने राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर की मान्यता को लेकर किया संघर्ष जल्द मिलेगी मान्यता

New! राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 के पाँचवे संस्करण का पुष्कर मीट संपन्न