राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है और हमारे युवा ही देश व प्रदेश के वास्तविक कर्णधार हैं। युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और संकल्प से ही विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह संकल्पित है और बजट को युवा-केन्द्रित बनाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि विकास को नई गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके। मुख्यमंत्री सोमवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सार्वजनिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य के प्रति अडिग रहकर कार्य करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया था। युवा आगे बढ़ेंगे तो देश और प्रदेश स्वतः आगे बढ़ेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रोजगार और अवसरों के लिए सरकार प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय युवाओं के सपनों को ठेस पहुंची थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही पेपर लीक मामलों पर सख्त कार्रवाई की और पिछले दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और करीब डेढ़ लाख पदों पर चयन प्रक्रिया जारी है। सरकार ने पांच वर्षों में सरकारी क्षेत्र में 4 लाख और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें निजी क्षेत्र में अब तक ढाई लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिल चुके हैं।
Read more 12th Jan 2026
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। जयपुरिया हॉस्पिटल के वार्ड में उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब घायलों के परिजनों को बाहर निकाल दिया गया और रात करीब 12 बजे वार्ड में पोंछा लगाया गया। यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ, जब घायलों से मिलने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खर्रा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा व कुणाल शर्मा, तथा विधायक गोपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल भी मौजूद रहे। 9 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे जयपुर में एक बेकाबू ऑडी कार ने सड़क पर चल रहे करीब 16 लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर रात 12 बजे मंत्री और उनके परिजन घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान वार्ड से घायलों के परिवारों को बाहर कर दिया गया, जिससे परिजनों में नाराजगी फैल गई। घायलों ने की आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खर्रा ने प्रताप नगर निवासी (मूलतः चित्तौड़गढ़) घायल मृदुल से मुलाकात की। मृदुल ने बताया कि उसे फ्रैक्चर हुआ है और छाती में गंभीर चोट आई है। उसने हादसे के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। चश्मदीद का आरोप: पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाया हादसे के चश्मदीद पवन सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि घटना के समय उन्होंने दो आरोपियों को पकड़ लिया था और सबसे पहले 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने भीड़ से आरोपियों को छुड़वाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और शव को छोड़कर पहले आरोपियों को ले गई। पवन सिंह का दावा है कि आरोपी नशे में थे। लाठीचार्ज और गलत बयानबाजी का आरोप पवन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। उन्होंने पुलिस पर लाठीचार्ज करने और घटना को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि आरोपी प्रभावशाली और बड़ी फर्म से जुड़े लोग हैं, जो महंगी ऑडी कार में घूम रहे थे।इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि वीआईपी विजिट के दौरान अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी
Read more 10th Jan 2026
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंचकर नव आरक्षक नियुक्ति समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच संचालन और अतिथियों की आवाजाही से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा समयबद्ध और अनुशासित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।शनिवार को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में नव नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
Read more 9th Jan 2026
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को गुरुवार देर रात ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी भरे ई-मेल में राज्यपाल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि उसने धमकी क्यों दी और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। लोक भवन के अधिकारियों ने बताया कि धमकी की जानकारी तत्काल राज्य के डीजीपी को दे दी गई, साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी अवगत कराया गया। ई-मेल में आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था, जिसके आधार पर उसकी पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। धमकी के बाद राज्यपाल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। राज्यपाल बोस को पहले से ही Z+ सुरक्षा प्राप्त है। राज्य पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के करीब 60–70 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब राज्य में सियासी माहौल गर्म है। 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीति से प्रेरित बताया था। इस पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से संविधान के अनुरूप सहयोग की अपेक्षा होती है और किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकना दंडनीय अपराध है।
Read more 9th Jan 2026
राष्ट्रीय न्यूज़: दिनांक 09.01.2026 को दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में आयोजित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ तथा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के आबूरोड स्थित रनिंग रूम की बेस्ट रनिंग रूम शील्ड प्राप्त की| रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के 05 रेल कर्मियों (श्रीमती मेघा गोदारा देव, उप प्रमुख कार्मिक अधिकारी , श्रीमती मोनिका यादव ,मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मंडल, श्री मुबारक हुसैन मंसूरी ,लोको पायलट (मेल/एक्सप्रेस) अजमेर मंडल एवं श्री शिवलाल जयसिंह पुरोहित ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर/यांत्रिक, श्री ओंकार कांस्टेबल, को उत्कृष्ट कार्य के लिए विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे और मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Read more 9th Jan 2026
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved