राजस्थान न्यूज़: जस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में हुई भीषण वर्षा ने राजधानी जयपुर सहित टोंक और अजमेर वासियों को बड़ी राहत दी है। बीते दो दिनों में हुई तेज बारिश के कारण बीसलपुर बांध में 74 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जुलाई के पहले सप्ताह में आने वाली सबसे तेज़ आवक में से एक है, जो पूर्व में बिपरजॉय चक्रवात के दौरान देखी गई थी। इस आवक के कारण बांध का जलस्तर 313.42 मीटर तक पहुंच गया है और इससे जयपुर, टोंक व अजमेर में अगले 36 दिनों तक रोजाना जल आपूर्ति संभव हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार देर शाम तक भी पानी की आवक लगातार बनी रही। हालांकि, त्रिवेणी के बहाव में कमी दर्ज की गई है, जो अब 8 मीटर से घटकर 4 मीटर रह गया है। पिछले वर्ष इसी दिन तक बीसलपुर बांध में केवल 279.600 एमक्यूएम पानी था, जो उसकी कुल क्षमता का 28% था। बाद में अगस्त-सितंबर में बारिश बढ़ने के बाद गेट खोलने पड़े थे। अब की बार स्थिति पहले से बेहतर है और मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यदि ऐसी ही तेज़ आवक बनी रही, तो संभव है कि इस बार जुलाई में ही बांध के गेट खोलने पड़ें। बीसलपुर बांध को जयपुर, अजमेर और टोंक की जल जीवन रेखा कहा जाता है। इन तीनों शहरों को प्रतिदिन लगभग 1100 एमएलडी पानी की आपूर्ति बीसलपुर से होती है। बांध की कुल क्षमता 1095.840 एमक्यूएम है, जिसके मुकाबले अब तक 656.535 एमक्यूएम पानी एकत्र हो चुका है, जो कि 59.91% के बराबर है। यह आंकड़े राज्यवासियों को सुकून देने वाले हैं और आने वाले समय में
Read more 4th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर— राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने बुधवार शाम 6:00 बजे पुलिस मुख्यालय, जयपुर में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके मुख्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल और अनिल पालीवाल ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राजीव शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना और जनसेवा के इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरी निष्ठा, समर्पण और संवेदनशीलता से निभाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार प्रकट किया। श्री शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि राजस्थान को पुलिसिंग के क्षेत्र में पूरे देश में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक थाना आमजन के अनुकूल हो, पुलिसकर्मियों का व्यवहार सौम्य और सहयोगी हो तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण उनका प्रमुख फोकस रहेगा। साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को गंभीर मानते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यभर में प्रभावी रणनीति और तकनीकी सशक्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान पुलिस एक टीम भावना से कार्य करते हुए, हर नागरिक को सुरक्षा और विश्वास का माहौल देने के लिए संकल्पबद्ध है।उन्होंने अंत में कहा कि "हम सभी मिलकर सुरक्षित राजस्थान बनाएंगे, जहाँ पुलिस बल पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से आमजन की सेवा करे।"
Read more 3rd Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: डीजीपी राजीव शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जनता की सेवा के अवसर को पूरी निष्ठा समर्पण से निभाएंगे। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने जो विश्वास हमारे ऊपर व्यक्त किया है उसके लिए आभार, राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना लक्ष्य रहेगा, पुलिस दृष्टि से राजस्थान को पूरे देश को मॉडल राज बनाएंगे, प्रत्येक थाना आम आदमी के अनुकूल हो, पुलिस कर्मियों का अच्छा व्यवहार हो, अपराधों पर नियंत्रण पर फोकस रहेगा, पूरी तत्परता सभ्यता शीलता के साथ पुलिस टीम राजस्थान में कार्य करें, सब मिलकर सुरक्षित राजस्थान बनाएंगे, बढ़ते साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास रहेंगे। इस अवसर पर डीजीपी राजीव शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, पुलिस अधिकारियों का परिचय लिया, जनता की सेवा के अवसर को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।
Read more 3rd Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: कोलकाता में उल्टा रथ आज बहुत धूमधाम से हो रहे हैं जगन्नाथ बलराम सुभद्रा के रथ सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर रस्सी से खींच कर दिख रहा है दर्शनार्थी एवं श्रद्धालु ने भगवान को पूजा अर्चना कर रहे हैं। कोलकाता:- रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी कोलकाता खिदिरपुर में उल्टा रथ भारी धूमधाम से हो रहा है। श्रद्धालुओं ने भगवान को माला पहनकर पूजा अर्चना कर रहे हैं सैकड़ो महिलाओं ने उत्सव पूर्वक रथ यात्रा में भाग लिया। भगवान के रथ आने पर मेला लगे हुए हैं जिसमें हजारों आदमी के भीड़-भाड़ लगे हुए हैं
Read more 5th Jul 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान घाना सरकार की ओर से मोदी को भारत और घाना के बीच संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने, वैश्विक शांति में योगदान देने और अफ्रीकी देशों के साथ भारत की भागीदारी मजबूत करने के लिए दिया गया। सम्मान समारोह के दौरान घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एड्डो ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता, विकासशील देशों के लिए उनकी नीति प्राथमिकताओं और वैश्विक दक्षिण के लिए उनके समर्थन की सराहना की। इसके अलावा भारत और घाना के बीच चार महत्वपूर्ण समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौते डिजिटल टेक्नोलॉजी, कृषि सहयोग, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को कवर करते हैं। इन करारों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और घाना आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करेंगे। दोनों देश लोकतंत्र, विकास और वैश्विक शांति के साझीदार हैं।" मोदी ने यह भी कहा कि भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के तहत अफ्रीकी देशों के साथ विकास सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने घाना को क्षेत्रीय स्थिरता का स्तंभ बताया और भारतीय कंपनियों को वहां निवेश के लिए प्रेरित किया। इस यात्रा को भारत की "अफ्रीका फर्स्ट" नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य अफ्रीकी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देना है।
Read more 3rd Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved