For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106186690
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला क्रिकेट संघ की एड हॉक कमेटी चुनाव संपन्न कराकर उपरजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स कौंसिल को रिपोर्ट सौंपी  |  Ajmer Breaking News: दादाबाड़ी में दादा मेला धूमधाम से सम्पन्न, ध्वजारोहण के साथ हुआ आयोजन, दक्षिण विधायक अनीता भदेल रहीं मुख्य अतिथि |  Ajmer Breaking News: 5 जुलाई शनिवार को अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने किया ने बीर, कानाखेड़ी और पालरा शिविर का किया निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: 15 जून से 31 अगस्त तक निषेध ऋतु में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध, मत्स्याखेट करने पर हुई कार्यवाही |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज पुष्कर स्थित समाज के आश्रम में आयोजित। |  Ajmer Breaking News: तिलोरा रोड़ स्थित जैन कॉलोनी से सैकड़ों जैन समाज के महिला पुरूषों के साथ जुलूस के रूप में सुकनमुनि सा सहित अन्य जैन मुनि चातुर्मास स्थल पहुचे । |  Ajmer Breaking News: अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज से नई व्यवस्था लागू की गई है। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में भाजपा नेता के निर्माण पर नगर परिषद की सीज कार्रवाई, सियासी हलचल तेज | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: गहलोत की बयानबाज़ी पर भड़के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस पर तनाव फैलाने का लगाया आरोप

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर सामाजिक तनाव भड़काने और राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।  जयपुर में शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि "गहलोत साहब कहते हैं कि आरएसएस नेताओं के मन की बातें वो जानते हैं – ये सब कपोल-कल्पित बातें हैं। आखिर उन्हें यह सब कैसे पता चलता है?" भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहलोत के बयानों को राजनीतिक असुरक्षा से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस में अब राष्ट्रीय स्तर पर सचिन पायलट को महत्व मिलने लगा है, जिससे गहलोत को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। इसी कारण वे बयानबाज़ी कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि डोटासरा भी मेहनत कर रहे हैं, पर “पायलट तो पायलट हैं” – उनकी लोकप्रियता से गहलोत और उनके समर्थक असहज हो रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यदि गहलोत वाकई में आरएसएस जैसी संगठनात्मक मजबूती की बात करते हैं, तो उन्हें प्रेम, अनुशासन और दिखावे की मर्यादा सीखनी चाहिए। "अगर प्रेम नहीं कर सकते तो दिखावा ही सही, मगर कांग्रेस वाले वह भी नहीं कर पाते," राठौड़ ने व्यंग्य कसते हुए कहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह लंबे समय से धार्मिक और सामाजिक भावनाएं भड़काकर वातावरण बिगाड़ने की कोशिश करती रही है। उन्होंने कहा, "हमने कानून-व्यवस्था का पूरी तरह पालन करवाया है, लेकिन कांग्रेस कुछ क्षेत्रों में जानबूझकर तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है। हम उनके इन प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे।"

Read more 5th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मूसलाधार बारिश से बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ा, जयपुर सहित तीन शहरों को मिली राहत

राजस्थान न्यूज़: जस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में हुई भीषण वर्षा ने राजधानी जयपुर सहित टोंक और अजमेर वासियों को बड़ी राहत दी है। बीते दो दिनों में हुई तेज बारिश के कारण बीसलपुर बांध में 74 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जुलाई के पहले सप्ताह में आने वाली सबसे तेज़ आवक में से एक है, जो पूर्व में बिपरजॉय चक्रवात के दौरान देखी गई थी। इस आवक के कारण बांध का जलस्तर 313.42 मीटर तक पहुंच गया है और इससे जयपुर, टोंक व अजमेर में अगले 36 दिनों तक रोजाना जल आपूर्ति संभव हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार देर शाम तक भी पानी की आवक लगातार बनी रही। हालांकि, त्रिवेणी के बहाव में कमी दर्ज की गई है, जो अब 8 मीटर से घटकर 4 मीटर रह गया है। पिछले वर्ष इसी दिन तक बीसलपुर बांध में केवल 279.600 एमक्यूएम पानी था, जो उसकी कुल क्षमता का 28% था। बाद में अगस्त-सितंबर में बारिश बढ़ने के बाद गेट खोलने पड़े थे। अब की बार स्थिति पहले से बेहतर है और मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यदि ऐसी ही तेज़ आवक बनी रही, तो संभव है कि इस बार जुलाई में ही बांध के गेट खोलने पड़ें। बीसलपुर बांध को जयपुर, अजमेर और टोंक की जल जीवन रेखा कहा जाता है। इन तीनों शहरों को प्रतिदिन लगभग 1100 एमएलडी पानी की आपूर्ति बीसलपुर से होती है। बांध की कुल क्षमता 1095.840 एमक्यूएम है, जिसके मुकाबले अब तक 656.535 एमक्यूएम पानी एकत्र हो चुका है, जो कि 59.91% के बराबर है। यह आंकड़े राज्यवासियों को सुकून देने वाले हैं और आने वाले समय में

Read more 4th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: राजीव शर्मा ने संभाला राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक का पद, बोले— जनता की सेवा सर्वोपरि

राजस्थान न्यूज़: जयपुर— राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने बुधवार शाम 6:00 बजे पुलिस मुख्यालय, जयपुर में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके मुख्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल और अनिल पालीवाल ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राजीव शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना और जनसेवा के इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरी निष्ठा, समर्पण और संवेदनशीलता से निभाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार प्रकट किया। श्री शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि राजस्थान को पुलिसिंग के क्षेत्र में पूरे देश में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक थाना आमजन के अनुकूल हो, पुलिसकर्मियों का व्यवहार सौम्य और सहयोगी हो तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण उनका प्रमुख फोकस रहेगा। साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को गंभीर मानते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यभर में प्रभावी रणनीति और तकनीकी सशक्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान पुलिस एक टीम भावना से कार्य करते हुए, हर नागरिक को सुरक्षा और विश्वास का माहौल देने के लिए संकल्पबद्ध है।उन्होंने अंत में कहा कि "हम सभी मिलकर सुरक्षित राजस्थान बनाएंगे, जहाँ पुलिस बल पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से आमजन की सेवा करे।"

Read more 3rd Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी सफाई, कहा-यंग इंडियन ने कर्ज लेकर AJL को बचाया, मनी लॉन्ड्रिंग नहीं

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।

Read more 5th Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: वक्फ संपत्तियों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम, बनेगा केंद्रीकृत पोर्टल और डेटाबेस

राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्र सरकार ने "यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट रूल्स, 2025" का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नियम वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, लेखा-जोखा, ऑडिट और पारदर्शी प्रबंधन से जुड़े हैं। इसके तहत पूरे देश की वक्फ संपत्तियों की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल और डेटाबेस तैयार किया गया है। यह पोर्टल वक्फ रजिस्टर, संपत्ति सूची, खातों की जानकारी, ऑडिट रिपोर्ट और बोर्ड के आदेशों जैसी सभी सूचनाएं डिजिटल रूप से संरक्षित करेगा। इन नियमों के अनुसार, वक्फ संपत्ति के प्रबंधक यानी मुतवल्ली को OTP आधारित लॉगिन प्रणाली के जरिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद वह अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर सकेगा। यदि कोई नई वक्फ संपत्ति स्थापित होती है, तो उसके बनने के तीन महीने के भीतर पोर्टल पर फॉर्म-4 के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। वहीं, वक्फ बोर्ड को पोर्टल पर फॉर्म-5 में संपत्तियों का अद्यतन रजिस्टर बनाए रखना होगा। ये नए प्रावधान वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के तहत लागू किए गए हैं और यह नियम 8 अप्रैल 2025 से देशभर में प्रभाव में आ चुके हैं। सरकार का उद्देश्य इस कदम के माध्यम से वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, जवाबदेही और सुचारु प्रबंधन को सुनिश्चित करना है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

Read more 5th Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! उदयपुर : जैनम-14 में होगा सौंदर्य प्रसाधन, गृह सज्जा उत्पादों के साथ व्यंजनों का चटकारा

New! जिला क्रिकेट संघ की एड हॉक कमेटी चुनाव संपन्न कराकर उपरजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स कौंसिल को रिपोर्ट सौंपी 

New! दादाबाड़ी में दादा मेला धूमधाम से सम्पन्न, ध्वजारोहण के साथ हुआ आयोजन, दक्षिण विधायक अनीता भदेल रहीं मुख्य अतिथि

New! 5 जुलाई शनिवार को अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।

New! पिता ने कलंकित किया रिश्ता, नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, हर जगह उसके साथ रेप

New! उत्पादों के साथ व्यंजनों का चटकारा।।

New! जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

New! संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने किया ने बीर, कानाखेड़ी और पालरा शिविर का किया निरीक्षण

New! 15 जून से 31 अगस्त तक निषेध ऋतु में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध, मत्स्याखेट करने पर हुई कार्यवाही

New! पुष्कर तीर्थ नगरी में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज पुष्कर स्थित समाज के आश्रम में आयोजित।