राजस्थान न्यूज़: बीकानेर के मदान मार्केट में बुधवार को हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। गुरुवार को मलबे से 5 और शव निकाले गए, जबकि बुधवार को तीन शव बरामद किए गए थे। राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है। यह ब्लास्ट बुधवार सुबह 11 बजे हुआ था, जब मार्केट की एक दुकान में सिलेंडर में लीकेज के चलते जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयानक था कि बेसमेंट में बने दो फ्लोर ढह गए। बाजार में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है, जिसमें अवैध गैस सिलेंडर का व्यापक उपयोग किया जाता है। चश्मदीद बोले- जैसे एयर स्ट्राइक हो गई एक दुकानदार ने बताया, "धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लगा जैसे कोई एयर स्ट्राइक हो गई हो।" दुकानों में लाखों रुपये की ज्वेलरी और गोल्ड भी मलबे में दब गया है। धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ सेकंड में पूरा मार्केट हिलता नजर आता है। धूल और धुएं के गुबार में लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। क्यों हुआ हादसा? ज्वेलरी का काम करने वाली अधिकांश दुकानों में अवैध सिलेंडर का उपयोग।बिना किसी सुरक्षा उपायों के चल रही थीं गैस लाइनें।फायर एनओसी नहीं ली गई थी। जिला प्रशासन ने अवैध सिलेंडर रखने वाले दुकानदारों की सूची तलब की है। अजमेर होटल अग्निकांड के बाद अब यह दूसरी बड़ी घटना है जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read more 8th May 2025
राजस्थान न्यूज़: गृह मंत्रालय की ओर से जारी सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी के बाद जयपुर ग्रामीण के फुलेरा कस्बे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें हवाई हमले जैसी परिस्थिति को रिहर्सल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम विस्फोट किया गया, तत्पश्चात स्टेशन परिसर में सायरन बजा तो प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सुरक्षाकर्मी, सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला और एयर स्ट्राइक की आशंका के तहत बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशिक्षण के तहत मॉक सिचुएशन में 'घायल' हुए लोगों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के माध्यम से एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें नजदीकी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र भामू के नेतृत्व में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने घायलो के उपचार का रियर्सल बखूबी से निभाया। इस मॉक अभ्यास का उद्देश्य यह था कि अगर भविष्य में कोई आतंकी हमला या हवाई हमला होता है, तो प्रशासन किस तरह त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दे सकता है। इस दौरान एसडीएम अंजू वर्मा,एडिशनलएसपी शिवलाल बैरवा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, डीवाईएसपी अनुपम मिश्रा,नगर पालिका प्रसाशन, वीडियो भागीरथ मल मीणा, बीसीएमएचओ राज चौधरी,फुलेरा और सांभर थाना अधिकारी राजेंद्र यादव सहित SDRF, सिविल डिफेंस, RPF व GRP का अतिरिक्त जाप्ता भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम पर पूरे प्रशासन अहम भूमिका निभाई।उसके बाद प्रसाशन के आव्हान पर आमजन ने पहले तो 8:15 से 8:30 बजे तक वही उसके बाद 8:30 बजे से 8:45 बजे तक लाइट्स बन्द रखा गया। आपातकाल के समय होने वाले ब्लैक आउट डे की पालना की ।
Read more 8th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। उत्तराखंड की आईपीएस अफसर पी. रेणुकादेवी के जयपुर सीबीआई में आने के बाद लोगो मे राहत की उम्मीद बंधी है । आमजन की समस्या के निराकरण के प्रति वे काफी गंभीर और संवेदनशील है । कार्य को त्वरित गति से निपटाना उनकी पहली प्राथमिकता है । इससे पहले जयपुर में हेड ऑफ ऑफिस पद पर (आईआरएस) अधिकारी अशोक कुमार जयपुर के रहने वाले है । पदोन्नति के बाद वे सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर चले गए । उनके कार्यकाल में सीबीआई में कार्य बहुत सुस्त गति से चल रहा था । उम्मीद है कि रेणुका देवी के बाद आम जनों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है । जनसेवा के प्रति भी इनकी काफी रुचि है । कोरोना काल मे इन्होंने बेहतर काम किया जिसकी वजह से इन्हें सम्मानित भी किया गया । वे ईमानदार और सख्त अफसरों में शुमार है । 2008 बैच की रेणुकादेवी सीबीआई में पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर आई है ।
Read more 7th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली केंद्र सरकार ने CBI निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया। समिति में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। प्रवीण सूद ने 25 मई 2023 को CBI निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। अब उनका कार्यकाल 24 मई 2026 तक रहेगा। प्रवीण सूद 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं और कर्नाटक कैडर से हैं।CBI निदेशक बनने से पहले वे कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में सेवा दे रहे थे।उन्हें मई 2023 में CBI प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी चयन समिति की बैठक के बाद, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके कार्यकाल को एक वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी है। यह विस्तार उन अधिकारियों को स्थायित्व प्रदान करता है जो संवेदनशील और जटिल मामलों की जांच करते हैं।
Read more 8th May 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार कोकैबिनेट की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी और कहा किआख़िरकार भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:05 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई में 9 आतंकी लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस हमले को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध के रूप में अंजाम दिया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम उन वीरांगनाओं को समर्पित है जिनके पति इस हमले में मारे गए। पीएम मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की निगरानी की न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को खुद पूरी रात मॉनिटर किया और सुबह कैबिनेट बैठक में तीनों सेनाओं के साहस और समन्वय की प्रशंसा करते हुए कहा – “यह नया भारत है, जवाब तो देना ही था। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था।” पाकिस्तानी सेना की पुष्टि: पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी इस एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर 24 मिसाइलें दागीं। इस बीच भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Read more 7th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved