राजस्थान न्यूज़: जयपुर।अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के निष्क्रिय नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। डोटासरा ने सरकार के खिलाफ न बोलने और संगठनात्मक कार्यों में भाग न लेने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "अगर आपके पास जेल जाने का भी साहस नहीं है, तो आपको कांग्रेसी कहलाने का अधिकार नहीं है।" उन्होंने कहा, "भगत सिंह जैसे दीवाने देश के लिए फांसी पर चढ़ गए, और आज हम संविधान और आने वाले कल के लिए थोड़ी मेहनत और साहस नहीं कर सकते?" उन्होंने कहा कि जूली साहब (टीकाराम जूली) ने सही कहा कि ये सरकारें तोड़ देते हैं और हमारे नेता चुप रहते हैं।“नेता बनने के लिए नेम प्लेट और मीटिंग में आधे घंटे आना काफी नहीं”: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि सिर्फ गाड़ी पर नेम प्लेट लगाकर और मीटिंग में आधे घंटे आकर नेता बनने का दिखावा नहीं चलेगा। उन्होंने साफ कहा कि “संविधान की रक्षा करनी है तो फील्ड में उतरना होगा, एक महीने तक चलने वाले अभियान में जो हिस्सा लेगा, वही असली नेता कहलाएगा।”वन नेशन वन इलेक्शन और चुनाव टालने के प्रयासों पर भी साधा निशाना:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि “केंद्र सरकार बिना संवैधानिक संशोधन के चुनावों को टाल रही है। यह संविधान के साथ खुला खिलवाड़ है। अगर हमने अब भी विरोध नहीं किया तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।”उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर बैठकें करने और निष्क्रिय पदाधिकारियों को तीन महीने में बदलने की चेतावनी भी दी। सरकार को बताया निकम्मा, पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना:पानी संकट को लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा कहा कि "अगर सरकार पर लानत भेजी जा रही है और फिर सिर्फ एक एक्सईएन को एपीओ कर इतिश्री कर ली जाती है, तो यह निकम्मी सरकार है।"राजनीतिक बदले की कार्रवाई पर दिया चेतावनी भरा संदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि "किसी ने अपराध किया है तो गिरफ्तारी करें, लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।" उन्होंने कहा कि "अगर हम CID को घर बुलाकर चाय-कॉफी पिलाते तो कार्यकर्ताओं में क्या संदेश जाता? इसलिए हम खुद उनके दफ्तर गए।""मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पावर सीज कर रखे हैं":
Read more 14th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की नई मुख्य प्रशासिका के रूप में 84 वर्षीय राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। यह निर्णय रविवार को आयोजित मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया। वे संस्थान की छठीं मुख्य प्रशासिका बनी हैं। इससे पहले वे चार वर्षों तक अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका के रूप में कार्य कर रही थीं। यह नियुक्ति 8 अप्रैल को 101 वर्षीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी के देहावसान के बाद की गई है। यह संस्थान के इतिहास में पहली बार है जब किसी दीदी को मुख्य प्रशासिका की ज़िम्मेदारी दी गई है। परंपरागत रूप से अब तक यह पद संस्थान की दादियों को ही सौंपा जाता रहा है। इस बदलाव को एक नई पीढ़ी के उत्तरदायित्व के रूप में देखा जा रहा है।साथ ही, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी को अब अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका नियुक्त किया गया है। मोहिनी दीदी का परिचय: वर्ष 1941 में दिल्ली में जन्मीं मोहिनी दीदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास, राजनीति विज्ञान और पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वे 1972 से ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं से जुड़ी हुई हैं। वर्ष 1976 में उन्होंने उत्तरी अमेरिका में पहली बार सेवाकेंद्रों की स्थापना की और 1978 में अमेरिका के लिए एक क्षेत्रीय मुख्यालय की नींव रखी। वे USA के वर्ल्ड स्प्रीचुअल ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्षा हैं और 1981 से संयुक्त राष्ट्र में NGO प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं।
Read more 13th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में एक महिला से पार्षद की टिकट दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने सिंधी कैंप थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता की उम्र 35 वर्ष है और वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई बताई जा रही है। एफआईआर के अनुसार कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने खुद को कांग्रेस नेताओं से जुड़ा हुआ बताया और पार्षद की टिकट दिलाने का भरोसा दिलाया। पीड़िता का आरोप है कि 9 अप्रैल की शाम को बबलू ने उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल पहुंचने पर बबलू के साथ उसके दो साथी वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे। वहां पर बबलू ने कांग्रेस के एक विधायक से फोन पर बात करवाई और राहुल गांधी के कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कहकर महिला को कुछ देर रुकने को कहा। इसके बाद महिला को धोखे से खाना खिलाया गया जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। महिला के अनुसार, बेहोशी की हालत में तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। अगले दिन जब महिला को होश आया और उसने विरोध किया तो आरोपियों ने धमकाकर चुप रहने की कोशिश की। शुक्रवार रात पीड़िता ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार को पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया और साइट इन्वेस्टिगेशन के लिए मौका-नक्शा बनाने की प्रक्रिया शुरू की।
Read more 13th Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक क्षण में रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाए, जो पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे थे।रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 में एक संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। रामपाल का यह व्रत 14 साल तक चला और आज वह क्षण आया जब प्रधानमंत्री ने खुद उनके पैरों में जूते पहनाकर संकल्प पूर्ण करवाया। यह दृश्य भावुकता से भर देने वाला था।प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट के शिलान्यास और हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी रामपाल से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "ऐसा व्रत दोबारा कभी मत करना।"मोदी ने इस अभूतपूर्व मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया।इस मुलाकात ने एक बार फिर दिखा दिया कि नेता और आमजन के बीच आस्था, भरोसे और त्याग का रिश्ता किस हद तक गहराई तक जा सकता है।
Read more 14th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 10 अप्रैल , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित बैठक व अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल ने 7 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की और से सौंपी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया l इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल को मुख्य रूप से 8 अप्रैल को शाम को गाँधी आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी सहित CWC सदस्य के साथ पूरे देश के 100 सेवादल साथियों को शामिल होने का अवसर मिला था l शैलेंद्र अग्रवाल ने 9 अप्रैल को प्रातः अधिवेशन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट के तट पर आयोजित फ्लेग होस्टिंग (झंडारोहण) कार्यक्रम में शामिल होकर उसके बाद ए आई सी सी के अधिवेशन में अधिवेशन स्थल के अंदर की व्यवस्थाओं की सौंपी गयी जिम्मेदारी को भी निभाया l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 8 व 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का अवसर मिला जिनमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस नेता श्री जिग्नेश मेवानी, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़, आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई l
Read more 10th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved