राजस्थान न्यूज़: देवली-उनियारा उपचुनाव 2024 के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में चर्चित हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को सोमवार को टोंक जेल से रिहा कर दिया गया। वे पिछले 8 महीनों से न्यायिक हिरासत में थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में उन्हें जमानत दे दी थी। उल्लेखनीय है कि थप्पड़कांड के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी। कोर्ट ने उन्हें रिहा करने से पहले कुछ शर्ते भी लगाई है।उन्हें हर महीने की 25 तारीख कोहाजिरी देनी पड़ेगी। कोर्ट नेउन पर जुलूस आदि निकलने पर प्रतिबंध लगाया है।इन शर्तों की उल्लंघन करने पर उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी घटना 13 नवंबर 2024 की है, जब टोंक जिले के समरावता गांव में चल रहे मतदान के दौरान उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक आक्रोश, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, जिससे प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले नरेश मीणा की दो जमानत याचिकाएं हाईकोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी थीं।
Read more 14th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का OSD (सलाहकार) बताकर अहमदाबाद की एक ज्वेलर युवती को धमका और ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी ने युवती को अपने झूठे पद और प्रभाव का भय दिखाकर उसे ठगने की कोशिश की थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से ठगे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल की गई XUV कार भी जब्त कर ली है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार शर्मा (26) पुत्र भगवान सहाय निवासी मनेमा, हिंडौन सिटी (करौली) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर के दुर्गा कॉलोनी, जवाहर सर्किल में रह रहा था।पीड़िता ने शनिवार को एयरपोर्ट थाने में शिकायत दी थी कि एक महीने पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती दीपक शर्मा नाम के युवक से हुई, जिसने खुद को गृहमंत्री का OSD बताया। वह रोजाना चैट करता और खुद को प्रभावशाली व्यक्ति दिखाने के लिए पिता को पुलिस अधिकारी और भाई को गोवा में तैनात IPS अधिकारी बताता रहा। धीरे-धीरे आरोपी ने युवती पर दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की और 15 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। युवती ने जब संदेह के चलते जयपुर पुलिस से संपर्क किया तो जांच में नीरज का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी नीरज शर्मा पहले भी जयपुर में फर्जी RAS और IPS अधिकारी बनकर ठगी के मामलों में संलिप्त पाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने इसी तरह और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
Read more 13th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में धरना दिया। रविवार को इसका वीडियो सामने आया जिसमें विधायक डीएसपी सुदर्शन पालीवाल से कहते नजर आ रहे हैं— "हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं। आप नहीं आते तो सीआई को बिना कपड़े के घर जाना पड़ता। थाने में बजरी और भूमाफियाओं को बैठाए रखते हैं।" विधायक कैलाश मीणा का यह विरोध दो प्रमुख मामलों में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ था। पहला मामला 31 मई को गढ़ी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती की संदिग्ध खुदकुशी का है। दोनों के शव गेमन पुल के पास फंदे से लटके मिले थे, जिसमें पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। बावजूद इसके, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरा मामला वर्ष 2022 का है, जिसमें बेड़वा पंचायत में पीड़ित पवन बामनिया की मृत दादी के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर किया गया, और फिर वह भू-माफिया तनुज पंड्या के माध्यम से अन्य लोगों के नाम करवाई गई। पवन ने मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ कई बार शिकायत की, लेकिन न तो एफआईआर हुई और उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को थाने में दिनभर बैठाए रखा गया। विधायक कैलाश मीणा ने सीआई रोहित कुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन संतरी ने बताया कि वे घर पर हैं। वहां मौजूद एक हेड कॉन्स्टेबल महिपाल ने कथित रूप से बदसलूकी की, जिससे नाराज विधायक थाने की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर डीएसपी पालीवाल मौके पर पहुंचे और विधायक को भीतर ले जाकर वार्ता की।
Read more 13th Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Read more 10th Jul 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश करते हुए कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी निर्णय था। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के प्रत्येक कॉर्पोरेट संस्थान की तरह एजेएल को भी अपना ऋण उतारने का अधिकार है और यंग इंडियन ने उसी प्रक्रिया के तहत 90 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया, ताकि एजेएल को पुनर्जीवित किया जा सके। डॉ. सिंघवी ने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके कोई लाभार्थी नहीं हैं और जिसके उद्देश्यों में न वेतन है, न बोनस और न ही लाभ का वितरण। उन्होंने कोर्ट में तर्क रखा कि एजेएल की संपत्ति आज भी वहीं है, उसका किसी को ट्रांसफर नहीं किया गया, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी धाराएं इस पर लागू नहीं होतीं। यदि यही कर्ज किसी टाटा या बिरला जैसे निजी समूह ने उठाया होता, तो क्या उनके खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता? डॉ. सिंघवी ने यह भी सवाल उठाया कि इस मामले की जांच किसी अधिकृत संस्था की शिकायत के बिना क्यों की जा रही है, जबकि याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी स्वयं इस प्रकरण में अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने यह भी उजागर किया कि यंग इंडियन द्वारा यह लेन-देन 11 साल पहले हुआ और ईडी की जांच भी शिकायत के आठ साल बाद शुरू हुई, जो संदेहास्पद है। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। एजेंसी के मुताबिक, AICC ने एजेएल को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और फिर यंग इंडियन ने 99% हिस्सेदारी हासिल कर कंपनी को नियंत्रित कर लिया।
Read more 5th Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved