राजस्थान न्यूज़: जयपुर। कांग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है। यह प्रदर्शन बुधवार दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग और विपक्ष को दबाने के प्रयास का आरोप लगाया। वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधन प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, और पूर्व आरटीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरा है। जब सत्ता पक्ष ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को हथियार बनाकर विपक्ष को डराने लगे, तो समझिए संविधान खतरे में है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज़ हैं, उन्हें चुप कराने की हर कोशिश का कांग्रेस सड़कों पर जवाब देगी।
Read more 16th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: अजमेर , 16 अप्रेल। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी बुधवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय आयोजनों में भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी बुधवार सुबह विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। श्री देवनानी ने सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास पहुंच कर उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के अरविन्दसिंह मेवाड़ के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री देवनानी ने दिवंगत अरविन्दसिंह मेवाड़ के पुत्र डॉ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ सहित परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष गीतांजलि अस्पताल पहुंचे तथा वहां उपचाररत राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा के पिता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री नंदलाल मीणा की कुशलक्षेम जानी। इसके अलावा श्री देवनानी ने उदयपुर में ही श्री नारायणलाल शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की।
Read more 16th Apr 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर।अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के निष्क्रिय नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। डोटासरा ने सरकार के खिलाफ न बोलने और संगठनात्मक कार्यों में भाग न लेने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "अगर आपके पास जेल जाने का भी साहस नहीं है, तो आपको कांग्रेसी कहलाने का अधिकार नहीं है।" उन्होंने कहा, "भगत सिंह जैसे दीवाने देश के लिए फांसी पर चढ़ गए, और आज हम संविधान और आने वाले कल के लिए थोड़ी मेहनत और साहस नहीं कर सकते?" उन्होंने कहा कि जूली साहब (टीकाराम जूली) ने सही कहा कि ये सरकारें तोड़ देते हैं और हमारे नेता चुप रहते हैं।“नेता बनने के लिए नेम प्लेट और मीटिंग में आधे घंटे आना काफी नहीं”: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि सिर्फ गाड़ी पर नेम प्लेट लगाकर और मीटिंग में आधे घंटे आकर नेता बनने का दिखावा नहीं चलेगा। उन्होंने साफ कहा कि “संविधान की रक्षा करनी है तो फील्ड में उतरना होगा, एक महीने तक चलने वाले अभियान में जो हिस्सा लेगा, वही असली नेता कहलाएगा।”वन नेशन वन इलेक्शन और चुनाव टालने के प्रयासों पर भी साधा निशाना:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि “केंद्र सरकार बिना संवैधानिक संशोधन के चुनावों को टाल रही है। यह संविधान के साथ खुला खिलवाड़ है। अगर हमने अब भी विरोध नहीं किया तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।”उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर बैठकें करने और निष्क्रिय पदाधिकारियों को तीन महीने में बदलने की चेतावनी भी दी। सरकार को बताया निकम्मा, पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना:पानी संकट को लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा कहा कि "अगर सरकार पर लानत भेजी जा रही है और फिर सिर्फ एक एक्सईएन को एपीओ कर इतिश्री कर ली जाती है, तो यह निकम्मी सरकार है।"राजनीतिक बदले की कार्रवाई पर दिया चेतावनी भरा संदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि "किसी ने अपराध किया है तो गिरफ्तारी करें, लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।" उन्होंने कहा कि "अगर हम CID को घर बुलाकर चाय-कॉफी पिलाते तो कार्यकर्ताओं में क्या संदेश जाता? इसलिए हम खुद उनके दफ्तर गए।""मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पावर सीज कर रखे हैं":
Read more 14th Apr 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: यमुनानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक क्षण में रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाए, जो पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे थे।रामपाल कश्यप, हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2009 में एक संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। रामपाल का यह व्रत 14 साल तक चला और आज वह क्षण आया जब प्रधानमंत्री ने खुद उनके पैरों में जूते पहनाकर संकल्प पूर्ण करवाया। यह दृश्य भावुकता से भर देने वाला था।प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट के शिलान्यास और हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी रामपाल से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "ऐसा व्रत दोबारा कभी मत करना।"मोदी ने इस अभूतपूर्व मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया और लोगों के दिलों को छू गया।इस मुलाकात ने एक बार फिर दिखा दिया कि नेता और आमजन के बीच आस्था, भरोसे और त्याग का रिश्ता किस हद तक गहराई तक जा सकता है।
Read more 14th Apr 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 10 अप्रैल , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित बैठक व अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल ने 7 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की और से सौंपी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया l इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल को मुख्य रूप से 8 अप्रैल को शाम को गाँधी आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी सहित CWC सदस्य के साथ पूरे देश के 100 सेवादल साथियों को शामिल होने का अवसर मिला था l शैलेंद्र अग्रवाल ने 9 अप्रैल को प्रातः अधिवेशन स्थल साबरमती रिवर फ्रंट के तट पर आयोजित फ्लेग होस्टिंग (झंडारोहण) कार्यक्रम में शामिल होकर उसके बाद ए आई सी सी के अधिवेशन में अधिवेशन स्थल के अंदर की व्यवस्थाओं की सौंपी गयी जिम्मेदारी को भी निभाया l शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें 8 व 9 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का अवसर मिला जिनमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, कांग्रेस नेता श्री जिग्नेश मेवानी, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री) श्री धर्मेंद्र राठौड़, आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सहित अनेक प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई l
Read more 10th Apr 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved