राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत कथित रूप से करौली जिले के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में सोप स्टोन खनन करने वाली टालकोस इंडिया एलएलपी कंपनी से ली जा रही थी। इस पूरे प्रकरण में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रामनिवास मीणा ने खुलासा करते हुए दावा किया कि विधायक पटेल पिछले दो महीनों से उन्हें और उनके बेटे रविंद्र मीणा को धमका रहे थे। उन्होंने बताया कि पटेल ने विधानसभा में खनन संबंधी प्रश्न हटाने के एवज में 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, पर मामला 2.5 करोड़ में तय हुआ। रामनिवास मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि इस ब्लैकमेलिंग रैकेट का मुख्य सूत्रधार कांग्रेस के टोडाभीम विधायक घनश्याम महर हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर पूरे खेल को संचालित कर रहे थे और BAP विधायक को आगे कर डीलिंग करवा रहे थे। घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और ACB द्वारा घनश्याम महर की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस मामले ने प्रदेश की सियासत में एक और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जयकृष्ण पटेल पहले शिक्षक हुआ करते थे, नौकरी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी से जुड़े। एक बार बीटीपी से चुनाव लड़े थे, मगर हार गए थे। घूसकांड के छींटे लगने के बाद भारत आदिवासी पार्टी के लिए राजनीतिक तौर पर यह समला सुलझाना पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Read more 5th May 2025
राजस्थान न्यूज़: अलवर जिले के बहरोड़ के ऊंटोली गांव में रविवार को आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव उस समय नाराज हो गए जब कुछ महिलाओं ने भाषण के दौरान पानी की समस्या को लेकर आवाज उठाई। मंत्री ने मंच से स्पष्ट कहा, "मैं धैर्यवान आदमी हूं, लेकिन बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसे बात नहीं हो सकती।" इस पर सभा में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया। कार्यक्रम में भूपेंद्र यादव ‘सांसद संपर्क योजना’ के तहत जनता से संवाद कर रहे थे। इसी दौरान जब एक महिला ने पानी की समस्या उठाई तो स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब में कहा किअगले सरपंच चुनाव में मैं आपको चुनाव लड़वाऊंगा और मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे। हालांकि जब दोबारा महिलाओं ने वही मुद्दा उठाया, तो स्थानीय विधायक और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं करूंगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति केवल विरोध के लिए नहीं बल्कि विकास के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं यहां पहली बार नहीं आया हूं, चार साल तक लगातार आऊंगा। मुझे आश्चर्य है कि पूरा गांव चुप है, लेकिन बीच में बात काटी जा रही है। ये व्यवहार ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा हमें भगवान ने सब कुछ दिया है, अब हमें जरूरत है समाज में विकास की राजनीति की। यदि गांव में आज तक सरकार की इतनी बड़ी टीम कभी नहीं आई, तो इसका सम्मान होना चाहिए।केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह बात मंच से तब कही जब महिलाएं बार-बार पानी की परेशानी दोहराती रहीं।
Read more 5th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण कथा का श्रवण किया और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की महाआरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भगवान शिव की महिमामयी कथा जयपुर की पवित्र भूमि पर हो रही है, यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सार्थक बनाने का दैवीय दर्शन है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आज हम सनातन धर्म के पुनर्जागरण के युग में जी रहे हैं। उज्जैन के महाकाल लोक, काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर, और केदारनाथ–बद्रीनाथ–सोमनाथ जैसे स्थलों का विकास इसका साक्षात प्रमाण है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा की सरल भाषा, भावनात्मक प्रस्तुति और शिव तत्व के गूढ़ ज्ञान की प्रशंसा की और कहा कि उनकी वाणी में ऐसी शक्ति है जो हर श्रोता के हृदय को स्पर्श करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती है, और माता पन्नाधाय, मीराबाई, मां अमृता देवी जैसी महान मातृशक्ति से हम निरंतर प्रेरणा पाते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस कथा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति यह प्रमाणित करती है कि भक्ति की रसधारा जन-जन तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन निरंतर होने चाहिए, ताकि हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा को सशक्त आधार मिले। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Read more 4th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: गोवा के शिरगांव गांव में आयोजित प्रसिद्ध लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार शाम मची भगदड़ ने भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार सुबह मीडिया में यह दुखद खबर सामने आई, जिसके बाद राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तुरंत नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम हॉस्पिटल पहुंचे और वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने तथा सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घटनास्थल से लगातार एंबुलेंस के जरिए घायल श्रद्धालुओं को अस्पतालों में लाया जा रहा है। शुक्रवार शाम को हजारों श्रद्धालु लैराई देवी की जात्रा में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोजन स्थल पर क्राउड मैनेजमेंट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में हर साल अप्रैल या मई महीने में आयोजित होती है। यह एक पारंपरिक हिंदू धार्मिक उत्सव है जो देवी लैराई को समर्पित है। गोवा के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व में शामिल होने आते हैं। इस वर्ष यह जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। हादसा इसी दौरान हुआ।
Read more 3rd May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: देशभर में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया है। गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और यूपी में 4-4, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की जान गई है। दिल्ली-एनसीआर में हालात: तेज धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले और 3 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं। अन्य राज्यों में असर: पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी। जम्मू में हुई भारी बारिश से गर्मी से राहत। जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में भी गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग का अलर्ट: राजस्थान के 30 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिरने की संभावना।दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चल सकती है।
Read more 2nd May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved